Breaking News

LUCKNOW:जोन सात में महापौर के विशेष दिशा निर्देश,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:PREM SHARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। महापौर की अध्यक्षता में जोनल कार्यालय जोन-07, इन्दिरा नगर, लखनऊ मे समीक्षा बैठक आहूत की गयी।समीक्षा बैठक में कर विभाग को आदेशित किया गया कि जोनल कार्यालय में तैनात समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देशय से पट्टिका लगाये जाने तथा जीआईएस सर्वे में प्राप्त आपत्तियों का वार्डवार रजिस्टर तैयार किया जाये जिसमें सम्पूर्ण विवरण दर्ज हो तथा लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिये गये।

बैठक में ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त, अशोक कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, महेश चन्द्र, मुख्य अभियन्ता सिविल, संजय पाण्डेय, नगर अभियन्ता जोन-07, विकास शर्मा, अधिशासी अभियन्ता जलकल,  रीता बाजपेई, राम अचल व ज्ञान चन्द्र कर अधीक्षक, कुल दीपक जोनल सेनेटरी अधिकारी, देवेन्द्र वर्मा,  विजेता द्विवेदी,  सुनिल वर्मा व बृजेश प्रजापति, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवर अभिन्ता मार्ग प्रकाश, एल.एस.ए. जोनल इन्चार्ज मुकेश त्रिपठी एवं सिवेज इण्डिया प्रालि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जोन क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित वेण्डिग जोन में वेण्डर्स को व्यवस्थित करने एवं मॉडल वेण्डिग जोन बनाये जाने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये, जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त वार्डों में संचालित अवैध ठेलिया के संलचालन को 01 सप्ताह के अन्दर बन्द कराये जाने एवं समस्त वार्डाे में फॉगिंग कराने के निर्देश दिये गये।

मोहन रोड पर चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

जोन छह के जोनल अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे हैं निरंतर अभियानों के क्रम में जोन की टीम के नेतृत्व में मोहान रोड नहर से आगरा एक्सप्रेस-वे तक दोनों पटरियों पर अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 25 ठेले, 15 गुमटी, अस्थाई दुकानें हटवाई गईं। 3 बैंच, 1 लकड़ी की मेज, 9 टायर, 1 लोहे की जाली, 1 स्टील का काउन्टर, 2 टीन वाला काउन्टर, 1 पानी की पेटी, 1 फीज सामान जब्त किया गया।जुर्माना वसूल किया गयारू अतिक्रमण करने वालों से 5500रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।अतिक्रमण करने वालों को सचेत किया गयारू उन्हें उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। अभियान में जोनल अधिकारी मनोज यादव, अवधेश कुमार कर अधीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक संगीता गुप्ता श्री धर्मदेव एवं 296 टीम व क्षेत्रीय पुलिस की उपस्थिति में की गई।

निकाय महासंघ ने दी पुनः आन्दोलन की चेतावनी

उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की एक लम्बे समय से लम्बित मांगो के समाधान न होने के कारण महासंघ द्वारा गत दिनों 26 अक्टूबर 24 से आन्दोलन की घोषणा को द्रष्टि गति रखते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में हुई बैठक में जारी कार्यवृत्त के अनुसार प्रमुख रूप से मांगो के निस्तारण जनवरी 25 तक निर्णय,आदेश नहीं जारी हुए तो पुनः होगा आन्दोलन होगा।
अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि महासंघ के साथ गत दिनों निकाय कर्मचारियों की लम्बित मांगों पर हुई बैठक की जारी कार्यवृत्त पर संतोष व्यक्त करते हुए महासंघ ने प्रस्तावित आन्दोलन स्थागित कर दिया था। प्रमुख सचिव नगर विकास से महासंघ ने अकेन्द्रियत सेवा नियमावली व दैनिक वेतन,संविदा, तदर्थ तथा आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं व अन्य लम्बित प्रकरणों पर समाधान समयवृद्ध कराने मांग रखते हुए कहा था कि अन्यथा पूर्व घोषित स्थगित आन्दोलन अनिश्चित कालीन कार्यबन्दी शासन द्वारा दिए गए समय के अन्तर्गत दो माह में निर्णय नहीं हुआ तो महासंघ पुनः अपनी कर्मचारी संदेश यात्रा प्रारम्भ कर पूरे प्रदेश की नागर निकायो को एकजुट कर जनवरी माह 2025 के किसी भी कार्यदिवस से अनिश्चित कालीन कार्यबन्दी करने हेतु मजबूर होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार व नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन की होगी।

सिंचाई अभियंता हेमंत दीपशिखा सारस्वत सम्मान से सम्मानित

हरिद्वार से संचालित सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच दीपशिखा ने हेमंत कुमार को दीपशिखा सारस्वत सम्मान दिया है। यह सम्मान उनकी पुस्तक आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी स्मृतियां और पत्र में मौलिक और शोधपूर्ण कार्य के लिए प्रदान किया गया। हेमन्त ने लगभग ढाई वर्ष चले आजादी के अमृत महोत्सव में पैतालीस गुमनाम सेनानियों की खोज की और इस विषय से जुड़ी कुल पांच पुस्तक लिखीं। इन्हीं पांच में एक पुस्तक आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी स्मृतियां और पत्र रही। इस पुस्तक का विमोचन इसी 14 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र रहे भगत सिंह कोश्यारी ने सेनानियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में किया था।समारोह हरिद्वार के होटल जगत इन में आयोजित हुआ।  इस कार्यक्रम में डॉ एन पी सिंह विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार साहित्यकार उपन्यासकार डॉव रजनी रंजना कवि प्रेम शंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद रहे । सभा में विभिन्न कवियों द्वारा काव्य पाठ भी हुआ।

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था मुख्यमंत्री को देगी मांगपत्र

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन के सभागार में संस्था के अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्निहोत्री की अध्यक्षता एवं महामंत्री ओंकार नाथ तिवारी के संयोजकत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं मंत्रीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स की प्रमुख समस्याओं से संबंधित मांगपत्र, ज्ञापन शीघ्रातिशीघ्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाय।

बैठक में प्रमुख रूप से राशिकरण के प्रकरण में न्यायालयों में योजित याचिकाओं में स्थगनादेशों तथा विभिन्न राज्यों द्वारा लिए गए निर्णयों को देखते हुए राशिकरण की कटौती अवधि को घटाकर अधिकतम 11 वर्ष किये जाने, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में 05, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किये जाने, पूर्व की भांति रेल किराए तथा परिवहन निगम की बसों में पेंशनर्स को छूट प्रदान किये जाने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेश चिकित्सा योजना के अंतर्गत आने वाले चिकित्सालयों में उपलब्ध सेवाओं की विवरण पट्टिका लगवाने एवं देने से मना करने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की बात वक्ताओं ने उठाई।

बैठक में प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक शमशुल आरफिन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डी एन प्रसाद विश्वकर्मा, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, डी एल श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मेहरोत्रा, राम शरण सिंह, मोहसिन अली, देवी प्रसाद तिवारी, एस डी मिश्र, सुयश कुमार उपाध्याय, बुद्धि सागर शुक्ला, सरजीत सिंह, के बी सिंह, फूल चन्द्र गुप्ता, जलालुद्दीन कुरैशी, प्रेम सिंह, श्रीराम मौर्य, विजय कुमार श्रीवास्तव, कमला कांत बाजपेई, झिनकू पाण्डेय, डा ओ पी श्रीवास्तव, महानंद चौधरी, हीरा लाल प्रसाद, महताब अली, नरेशचंद्र वर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राम कुमार वर्मा, राम सागर मिश्र, रमा शंकर मिश्र, अमृत लाल श्रीवास्तव, अशोक कुमार दुबे, सुनील दत्त श्रीवास्तव, लहूरी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुजाहिदुल हसन, अरविंद प्रधान, बृजेश त्रिवेदी, रमेश श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, डा विनोद शंकर वर्मा, राम नाथ वर्मा, राजेन्द्र कुमार यादव, हरी शंकर श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *