Breaking News

मोहनलालगंज:भाजपा नेताओ ने ग्रामीणो को दिलाई सदस्यता,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भाजपा नेताओ ने सिसेंडी,भीलमपुर,डाढा सिकंदरपुर,मोहनलालगंज समेत दर्जनो गांवो में सभाये कर ग्रामीणो को केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियो को बताते हुये भाजपा की सदस्यता दिलाई।मोहनलालगंज के सिसेंडी व भीलमपुर गांवो में यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने पूर्व मंडल महामंत्री अजंनी शुक्ला व भाजपा नेता आशीष मिश्रा व वरिष्ठ नेता प्रदीप द्विवेदी समेत कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में नुक्कड़ सभा कर सरकार की उपलब्धिया बताते हुये ग्रामीणो को भाजपा की सदस्यता दिलाई।डाढा सिकन्दरपुर गांव में एमएलसी रामचन्द्र प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह ने मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्रा व भाजपा नेता सतेन्द्र मिश्रा,आशीष द्विवेदी,मनीष तिवारी समेत कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में सभा कर सरकार की उपलब्धि बताते हुये ग्रामीणो को भाजपा की सदस्यता दिलाई।मोहनलालगंज कस्बे में एमएलसी मुकेश शर्मा ने चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे समेत भाजपा नेताओ की मौजूदगी में सभा कर सरकार की उपलब्धियां बताते हुये ग्रामीणो को भाजपा की सदस्यता दिलाई।इसी तरह अन्य दर्जन भर के करीब गांवो में पहुंचकर भाजपा नेताओ ने सरकार की उपलब्धियाँ बताते हुये ग्रामीणो को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

जलशक्ति मंत्री ने वरिष्ठ मतदाताओ को किया सम्मानित,मिसकांल‌ से दिलाई भाजपा की सदस्यता

निगोहां के लालपुर गांव में रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित मतदाता सम्मान समारोह व सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि उ०प्र०सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वरिष्ठ मतदाताओ को फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही ग्रामीणो को मिसकांल से भाजपा की सदस्यता दिलाई।मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदाता भाग्य विधाता है।भाजपा ने हमेशा जनादेश का सम्मान किया है‌।

विपक्ष को ये समझना चाहिए की भाजपा पर यदि जनता का विश्वास ना होता तीसरी बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री ना बनते।भाजपा और जनसंघ की नीव कैसे रखी गई इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई के भाजपा समर्पण को याद दिलाते हुए एक चाय वाला कैसे देश का प्रधानमंत्री बनकर जहा भारत मता बोलने पर सीने पर गोली पड़ जाती आज वहा लाल चौक पर तिरंगा फहरा दिया।इसलिए आप लोग केवल अपना काम करिए और भाजपा के साथ रहिए बाकी काम मोदी योगी पर छोड़ दीजिए।

उन्होने कहा कि जब से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार आई है तब से बहन-बेटियां सुरक्षित हो गई हैं।उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां की बेटी शाम 5 बजे नहीं रात 12 बजे भी सोने का आभूषण पहनकर घर से बाहर जा सकती है।वापस घर सुरक्षित आ सकती है।उन्होने भाजपा सरकार की अब तक उपलब्धियो के बारे में ग्रामीणो को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता विनोद वर्मा व नवीन मिश्रा द्वारा किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता शंकरी सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,प्रधान प्रभाकर दीक्षित,प्रधान अभय कान्त दीक्षित,पूर्व ब्लाक प्रमुख नितिन जायसवाल,ब्रजेश पटेल,विकास पटेल,नागेश वर्मा,,ब्रजेश वर्मा,प्रांजुल पटेल,प्रिंस वर्मा समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिंचाई के लिये राजकीय नलकूप व जर्जर सड़क बनवाये जाने की मांग..

लालपुर के पूर्व ग्राम प्रधान नंद किशोर वर्मा ने जलशक्ति मंत्री को पत्र देते हुये बताया उनके गांव में खेतो की सिचाई के लिये राजकीय नलकूप की जरूरत है ओर नलकूप लगवाने के लिए अपनी पर्याप्त जगह दे देगे। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने निगोहां स्टेशन रोड से लेकर
मीरकनगर तक का मार्ग बहुत जर्जर है।जिस पर मंत्री ने दोनो मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।

पूर्व के‌न्द्रीय राज्यमंत्री के नेतृत्व में निकली मतदाता धन्यवाद यात्रा व डीपीए यात्रा

मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में रविवार को मतदाता धन्यवाद यात्रा व डीपीए यात्रा व सदस्यता अभियान यात्रा निकाली गयी।मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे से पूर्व के‌न्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने सैकड़ो चार पहिया वाहनो के साथ यात्रा निकली,सिसेंडी से शुरू हुयी यात्रा उत्तरगांव,रानीखेड़ा, मोहनलालगंज,गौरा,बिंदौवा, मदाखेड़ा,मस्तीपुर,निगोहां,नगराम मोड़,समेसी,नगराम,हरदोईया,गंगागंज, अमेठी, गोसाईगंज होते हुये खुर्दही बाजार पहुंची जहां आयोजित जनसभा को  केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने संबोधित कर मिसकांल से भाजपा का सदस्य बनने की अपील  की।मतदाता धन्यवाद यात्रा का जगह जगह ग्रामीणो व कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।यात्रा में भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,डीडीसी अमरेन्द्र भारद्वाज,प्रधान‌ ललित शुक्ला,ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा,प्रधान अभय दीक्षित,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

चौकीदार से लूटकर फरार हुये बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर मंदिर में दस दिन पहले सब्जी खरीद रहे चौकीदार से पैसे लूट कर फरार हुये शातिर बदमाश को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया 13सितम्बर को निगोहां के मदापुर मंदिर बाजार में सब्जी खरीद रहे चौकीदार गरीबे निवासी मदाखेड़ा की जेब से बीस हजार रूपये निकालकर दो बदमाश बाइक से भगा रहे थे एक बदमाश मुकेश कपूर निवासी रायपुर गिनौची थाना नटरन,मध्यप्रदेश
को ग्रामीणो ने मौके से पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था,जिससे पुछताछ के बाद फरार दूसरे बदमाश की धरपकड़ के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीमो को लगाया गया था,रविवार को पुलिस टीमो‌ ने फरार बदमाश चौहान सिंह निवासी करईया थाना वेरसिया जनपद भोपाल,मध्यप्रदेश को रामपुर गढी जमुनी के पास से मुखबिर की सूचना पर उस समय धर दबोचा जब वो दूसरी वारदात को अजांम देने के लिये आया हुआ था।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश चौहान सिंह को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

तीन चोर गिरफ्तार,माल बरामद

मोहनलालगंज पुलिस‌ ने रविवार को किसान ने घर से गेंहू भरी बोरिया चोरी करने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने तीनो चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया थाना क्षेत्र के जैतीखेड़ा निवासी किसान अमर सिंह के घर से 21सितम्बर को चोर गेहू भरी तीन बोरिया चुरा ले गये थे,पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो को पकड़ने के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था।रविवार को पुलिस टीम ने तीन चोर राजकुमार व आशीष कुमार बरीगंवा थाना कृष्णानगर व सूरज कुमार निवासी रतौली थाना बंथरा को गिरफ्तार कर उनके पास से किसान के घर से चुराये गये तीन बोरी गेंहू व चोरी करने में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की।तीनो चोरो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

साइबर जालसाज ने युवक से ठगे 18 हजार रूपये

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुरौली गांव के रहने वाले युवक को साइबर जालसाज ने झांसे में लेकर 18हजार रूपये ठग लिये।पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस अज्ञात जालसाज पर 66डी आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज के कुरौली निवासी संदीप कुमार यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 30अगस्त को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आया बात करने वाले युवक ने खुद को परिचित बताते हुये दो हजार रूपये भेजने व मिलने पर लेने की बात कही।जिसके बाद युवक ने मैसेज कर कहा दो हजार की बजाय आप को आनलाइन बीस हजार रूपये भेज दिये है,बाकी का 18हजार रूपये वापस कर दो।जिसके बाद जालसाज के झांसे में आकर उसे 18हजार रूपये वापस बताये गये नम्बर पर आनलाइन भेज दिये।जिसके बाद जालसाज ने कहा गलती से दोबारा फिर 20हजार आप को भेज दिये है,शक होने पर अपना खाता चेक किया तो पता चला खाते से 18हजार रूपये कट गये थे।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात जालसाज पर 66डी आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

महिला ने फांसी लगाकर दी जान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरसानी गांव में शनिवार की देर रात महिला ने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी।रविवार की सुबह परिजनो ने महिला का शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के उत्तरगांव के टिकरसानी में रहने वाले अनुभव शुक्ला किसान है। उनकी पत्नी शिवकांती(40वर्ष) शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद सोने चली गयी ओर देर रात घर के पिछले हिस्से में जाकर सीढ़ी के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।रविवार की सुबह परिजनो की नींद खुली तो शव लटकता देखा। मृतका के एक बेटी सौम्या व बेटा सौर्य है। परिजनों ने बताया कि बेटे की बीमारी को लेकर भी वह मानसिक रुप से परेशान रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *