-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ 13 नवम्बर।आबकारी टीम लखनऊ द्वारा आज बीकेटी के इंदौराबाग में भारी मात्रा में चंडीगढ से बिहार जा रही अवैध शराब पकड़ी गई है। ट्रक से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 913 लीटर अवैध शराब बरामद हुई और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक जीरकपुर पंजाब से अवैध शराब लेकर लखनऊ के रास्ते पटना, बिहार जा रहा है। ट्रक को पकड़ने के लिए आबकारी निरीक्षकों की एक टीम गठित की गई। ट्रक सीतापुर के रास्ते होते हुए आज सुबह लगभग 5.15 बजे लखनऊ के इंदौराबाग चौराहे के पास पहुंचा। आबकारी टीम द्वारा वाहन को रोक कर चालक से पूछताछ की गई। चालक द्वारा ट्रक में दवाई तथा मुर्गी दाने की बोरियां बताई गईं, किंतु ट्रक की सघनता से तलाशी ली गई तो मुर्गी दाने की बोरियां तथा दवाई के गत्तों के बीच छुपाकर अवैध मदिरा रखी पायी गई।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ट्रक से चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य रॉयल चौलेंज व्हिस्की के 344 बोतल प्रत्येक 2 लीटर तथा रॉयल बैरल सलेक्ट व्हिस्की के 300 बोतल प्रत्येक 750 एमएल सहित कुल 913 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत उत्तर प्रदेश में लगभग 10 लाख रुपए है। ट्रक चालक हरी राम के विरुद्ध थाना बीकेटी में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63,72 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 318(4) में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि चालक द्वारा पूछताछ में बताये गये संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।आबकारी टीम में अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत, लक्ष्मी शंकर बाजपेई, तथा अखिल गुप्ता सहित प्रधान आबकारी सिपाही विजय कुमार, सुधीर सिंह व ओंकार नाथ पांडे तथा सिपाही गोविंद यादव व प्रभात कुमार शामिल रहे।