-आरओ व एआरओ परीक्षा टली,मान ली छात्रों की वन डे वन शिफ्ट की मांग
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश बाद आयोग ने तत्काल बैठक बुलायी
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ /प्रयागराज।आख़िरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) छात्रों के आंदोलन के आगे झुक गया है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों की वन डे वन शिफ्ट की मांग मान ली है। इसके लिए छात्र चार दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बवाल काफी बढ़ने के बाद आयोग को यह फैसला करना पड़ा।इस फैसले से छात्रों ने राहत की साँस ली है।
सूत्रों की माने तो छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग से कहा कि कि छात्रों से समन्यव स्थापित करके समस्या का समाधान निकाला जाये। इसके बाद आयोग ने तत्काल बैठक बुलायी। जिसमें जिलाधिकारी, कमिश्नर समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।अफसरों की मौजूदगी में कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया। फिलहाल पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने की मांग मानी गयी है। आरओ-एआरओ परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है। इसपर फैसला कमेटी के रिपोर्ट के बाद होगा। पीसीएस परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित है।अब इसको एक दिन में कराने के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी।
प्रदर्शनकारियों के मुख्य मुद्दों में से एक था कि पीसीएस की परीक्षा दो शिफ्टों में होती थी, जिससे समय की कमी और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लोक सेवा आयोग नें छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए फैसला लिया है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यह निर्णय छात्रों की समस्याओं का समाधान करेगा और परीक्षा की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। आयोग के सचिव के अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई जाएगी, जबकि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के संबंध में कमेटी अगला निर्णय लेगी। हालांकि सचिव की घोषणा के बाद भी प्रतियोगी छात्रों का धरना खत्म नहीं हुआ है। छात्र आरओ- एआरओ परीक्षा एक दिन में कराने और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने का नोटिस जारी करने की मांग पर अड़े हैं। पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा दो-दो दिन में कराने के आयोग की घोषणा के बाद सोमवार से छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।
जाने क्या था पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ, एआरपी प्रीलिम्स-2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था। प्रतियोगी छात्र यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि दो दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा।पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा दो-दो दिन में कराने के आयोग के निर्णय से छात्र नाराज थे और उन्होंने सोमवार से आदोलन शुरू कर रहे थे ।