Breaking News

मोहनलालगंज:दहेज की खातिर लोभियों ने की बर्बरता,मोबाइल पर दिया तीन तलाक,क्लिक करें और भी खबरें

-पीड़िता की तहरीर पर  पुलिस ने आरोपी पति व सास के विरुद्ध दर्ज किया गम्भीर मुकदमा

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा में बीएसएफ आवास में रहने वाली महिला ने बताया उनके पिता बीएसएफ में एएसआई है,पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार उसका निकाह 21नवम्बर2021 को फरहान अली निवासी जोगापुर थाना लीलापुर,प्रतापगढ के साथ किया था शादी के कुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा उसके बाद पति व सास मोमिना कम दहेज लाने का ताना देकर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर‌ने लगे ओर पिता से ट्रक खरीदने के लिये 15लाख रूपये लाने का दबाब बनाया,जब उसने मना किया तो सास ने बुरी तरह मारा पीटा,जब पति से सास के द्वारा मारपीट करने की बात बताई तो वो भी आगबबूला हो गये ओर कमरे में बुरी तरह पिटाई कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया ओर सोने चांदी के जेवरात छीनकर उसे धक्के मारके घर से बाहर निकाल दिया।जिसके बाद बुआ के बेटे को फोन कर बुलाया तो वो अपने साथ घर लेकर गया,जिसके बाद से वो अपने पिता के सरकारी आवास में रहने लगी,6मार्च2023 को उसने निजी हास्पिटल में एक बेटे को जन्म दिया,जिसके बाद पिता ने पति को फोन कर खुशखबरी दी तो उनसे गाली गालौज की।पीड़िता ने बताया पति ने कोख से जन्मे बच्चे को अपना मानने से इंकार करते हुये आये दिन फोन कर मा‌‌‌नसिक रूप से उसे प्रताड़ित करने लगा ओर 31दिसम्बर2023 को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया,जिसके बाद भी सास व पति को परिजनो ने समझाया लेकिन वो नही माने।ससुरालीजनो की प्रताड़ना से अजीज पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत पर आरोपी पति व सास के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।महिला थाने की प्रभारी के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी पति समेत सास के विरूद्व दहेज प्रताड़ना समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दम्पत्ति को मारी टक्कर,पत्नी की मौत
-पति समेत दो मासूम बच्चे घायल

निगोहां थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ के पास गुरूवार की सुबह तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने ससुराल से अपने घर वापस जा रहे बाइक सवार दम्पति की बाइक में पीछे

से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही बाइक समेत दम्पत्ति व मासूम बच्चे छिटककर दूर जा गिरे ओर घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिये पास के एक निजी अस्पताल लेकर गयी जहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया‌।जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
निगोहां के रामदासपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद अपनी पत्नी प्रीति व दो मासूम बच्चो रिषभ व अमिता के साथ बाइक से अपनी बीमार सास सुशीलावती को देखने निगोहां गांव गये थे,जहां से गुरुवार सुबह सात बजे के करीब बाइक से चारो वापस अपने घर रामदासपुर लौट रहे थे जैसे ही सुदौली मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही बाइक समेत सभी छिटककर दूर गिर कर  घायल हो गये।

राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल दम्पत्ति व उनके दोनो मासूम बच्चो को इलाज के लिये पास के एक निजी अस्पताल लेकर गयी,जहां डाक्टर ने सभी घायलो का प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजन आनन फानन गम्भीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर पहुंचे,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया‌।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन व चालक की तलाश के लिये घटना स्थल समेत टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकाडिंग चेक की जा रही है,जल्द ही दुर्घटना करने वाला वाहन व चालक पुलिस की गिरफ्त में होगे।मृतका के परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 वायरिंग तोड़कर चोरो ने तार व एलईडी बल्ब उड़ाये

निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में स्थित एक निजी इंटर कालेज के बरामदे व कमरो में हुयी इलेक्ट्रिक वायरिंग तोड़कर बैखोफ चोर तार व एलईडी बल्ब चुरा ले गये।निगोहां के शेरपुर लवल गांव में स्थित जगन्नाथ राम उदित गर्ल्स इण्टर कालेज के संस्थापक राम उदित शुक्ला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 21जुलाई को बैखोफ चोरो ने कालेज के बरामदे व कमरो में हुयी इलेक्ट्रिक वायरिंग तोड़कर उसमें लगे तार व एलईडी बल्ब व होल्डर चुराकर भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

फायरिंग का आरोपी प्रधान पुत्र व दोस्त गिरफ्तार,अवैध तंमचा बरामद

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रधान पुत्र द्वारा अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुये सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने शुक्रवार को प्रधान पुत्र को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो पता चला तमंचा उसके दोस्त बुद्वि प्रकाश निवासी गदियाना थाना मोहनलालगंज का है ओर उसके पास ही है,प्रधान के नाबालिग पुत्र ने पुछताछ में बताया 45दिन पहले दोस्त बुद्विप्रकाश अपने तमंचे से फायर कर रहा था जिसके बाद उससे तंमचा लेकर फायर करते हुये उसने वीडियो बनाकर सोशल साइड पर अपलोड कर दिया था।नाबालिग से पुछताछ के बाद पुलिस ने उसके दोस्त बुद्विप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके पास से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया आरोपी युवक समेत नाबालिग किशोर पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज क न्यायालय में पेश किया,जहां से युवक को जेल भेज दिया गया।

 60पैकेट अवैध देशी कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने बीते गुरूवार को 60पैकेट अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्करो के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय नें पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पुलिस टीम ने गुरूवार को सिसेंडी के केसरीखेड़ा गांव के पास छापेमारी करते हुये एक ई रिक्शे में बैठे दो तस्करो को दो थैलो में रखी 55पैकेट देशी अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।पुछताछ में दोनो तस्करो ने अपना नाम बृजभान निवासी केसरीखेड़ा थाना मोहनलालगंज व आशीष अवस्थी निवासी सिसेंडी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *