Breaking News

गोसाईंगंज:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 12 वीं माइल स्टोन पर बस में लगी,क्लिक करें और भी खबरें

-बस में सवार 42 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

  • REPORT BY: DR. RAJPAL SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ| गुरुवार की सुबह गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित शहजादेपुर गाव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की 12वीं माइल स्टोन पर टायर फटने से निजी बस में आग लग गई।बस में सवार 42 यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई।मौके पर पहुंची फायर विभाग और गोसाईंगंज पुलिस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि समय रहते यात्री बस से बाहर आ गए थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस

इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 112 से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 12 किलोमीटर पर एक प्राइवेट बस यूपी 15डीटी 0063 में आग लग गई है।बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी जिसमें करीब 42 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस का पिछला टायर अचानक फट गया था इस वजह से बस में आग लग गई।पुलिस ने बताया कि आग फैलती इसके पहले ही सभी यात्रियों व उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।हादसे की सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।गनीमत रही कि सभी सवारियों को पहले ही सकुशल बाहर निकाल लिया गया।सभी का सामान भी समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल पुलिस ने सभी सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थल तक रवाना कर दिया।पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर हादसे के बाद काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया।वहीं घटना की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।वहीं गोसाईंगंज पुलिस तो घटना स्थल पर पहुंची लेकिन इंस्पेक्टर नदारत रहे।

एन.एस.सी. एकेडमी इंटर कालेज में बच्चों ने लगाया मेला

सुशांत गोल्फ सिटी के यूसुफ नगर बगियामऊ स्थित एन.एस.सी. एकेडमी इंटर कालेज के बच्चों ने गुरुवार को चिल्ड्रन डे के मौके पर बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया गया। एक ओर बच्चों ने जहां मेले का लुप्त उठाया वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में भाग लेकर खूब मस्ती की। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार यादव द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होने बच्चों को बताया कि इंसान का पूरा जीवन प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह सफलता व असफलता के बीच चलता रहता है। सफलता आपको आगे बढ़ाती है और असफलता आपको सीख देती है। असफलता से हमे घबराना नही चाहिए। उससे सीख लेकर सफलता के लिए दोबारा प्रयास करना चाहिए। पूरा दिन बच्चों ने मेले में मौज मस्ती की।

 पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने मनाया नेहरू जी का जन्मदिन

सुशांत गोल्फ सिटी के हसनपुर खेवली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा केक काट कर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर बच्चों ले बाल मेले में खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिनेश पाल , सूरज पाल शिक्षिका कुम्भी कनौजिया अंजना यादव, ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताया। बच्चो के प्रति उनका प्रेम अनवरत था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *