रवि किशन के समर्थन में ऐतिहासिक रोड शो में शामिल हुए सीएम योगी

गोरखपुर लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान 29 मई को भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री योगी भी शामिल हुए,रोड शो के दौरान महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोग भी हजारों की संख्या में शामिल हुए इस दौरान शो के रास्ते ने दोनो तरफ आम जनमानस का उत्साह देखने को मिला लोग श्री राम के नारों के साथ योगी मोदी के नारों की भी गूंज सुनाई दी लोगो अपने घर की छतों से पुष्प पत्र भी करते देखे गए,रथ पर सवार रवि किशन के साथ सीएम भी लोगों का अभिवादन करते दिखे और लोगों से वोट की अपील भी की।ये रोड शो टाउन हॉल से शुरू होकर रेती घंटाघर मार्ग होते हुए, नखास और फिर विजय चौराहे पर समाप्त हुआ।बीस दौरान खास बात यह दिखी की मुस्लिम आबादी में भी समाज के लोग शो का स्वागत करते देखे गए। लोगों ने पुष्प वर्षा भी की जयकारे भी लगाए। आपको बता दें की गोरखपुर में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है, और मतगणना 4 जून को। रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी।

रिपोर्ट धनेश कुमार

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *