-असलहा और कारतूस और अन्य सामान बरामद, बदमाशों के दो साथी हुए गिरफ्तार
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। यूपी के हमीरपुर और मुजफ्फर नगर जिले में पुलिस टीम पर बेखौफ़ बदमाशों नें चेकिंग के दौरान फायरिंग कर दी जब पुलिस नें मोर्चा सभाल कर फायरिंग की तो पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गये। पुलिस नें घायल बदमाश के दो साथियो को गिरफ्तार किया। जिनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक हमीरपुर जिले के थाना मौदहा क्षेत्र के पढ़ौरी रोड ग्राम परछा डेरा मोड़ के पास बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश विपिन घायल हो गया। जिसे पुलिस नें उसके साथी रोशन के साथ गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से लूट के एक लाख दो हजार रूपये नगद तथा एक मोटर साइकिल और अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है ।पुलिस के मुताबिक बीती ग्यारह नवम्बर को थाना मौदहा क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना मौदहा पर मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों के पास से बरामद रूपये इसी घटना से सम्बन्धित हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना पुलिस नें मंदवाड़ा चौराहा के पास बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश नजरू उर्फ नजर घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल और अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब नौ मुकदमे दर्ज है।