दो माह में व्यय राशि का माँगा हिसाब,कुडिया घाट पर अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा स्थापित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
-
प्रेम शर्मा
लखनऊ। नगर निगम मुख्यालय स्थित बाबू राज कुमार श्रीवास्तव कक्ष में कार्यकारिणी की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। शहर में जलकल की व्यवस्था को ठीक किये जाने को लेकर एक्ससीएन को जलनिगम के साथ बैठकर 15 दिवस में आख्या तैयार करके महापौर के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देेशित किया गया। जोन 6 के अन्तर्गत जलकल विभाग द्वारा पिछले दो माह में क्याकृक्या कार्य कराये गये तथा कितना-कितना भुगतान किया गया, की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त ललित कुमार एवं मुख्य अभियन्ता श्री महेश वर्मा को निर्देशित किया गया। विधायक नीरज बोरा द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के क्रम में कुडिया घाट पर अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा स्थापित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक 16 मार्च 2024 एवं विशेष बैठक 14.जून कार्यकारिणी समिति के 6 सदस्यों को लाटरी पद्धति से सेवानिवृत्त की कार्यवाही की पुष्टि की गई। एनयूएलएम0के घटक शहरी बेघरों हेतु आश्रय योजना को लेकर लखनऊ में नवीन आश्रयगृहों के निर्माण हेतु भूमि उपलमध कराये जाने के सम्बन्ध में सम्पत्ति विभाग की आख्या के क्रम में नगर आयुक्त की संस्तुति पर विचार के साथ सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को पास किये जाने का निर्णय लिया गया। थाना बिजनौर के निर्माण हेतु पूर्व में आवंटित भूमि के मध्य हाइटेंशन लाइन आ जाने के कारण उसके स्थान पर अन्य भूमि उपलमध कराये जाने के सम्बन्ध में सम्पत्ति विभाग की आख्या के क्रम में नगर आयुक्त की संस्तुति पर विचार के सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को पारित किये जाने का निर्णय लिया गया। केन्द्रीय कार्यशाला नगर निगम गोमती नगर स्थित भूमि पर नगर निगम नवीन मुख्यालय भवन के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के चयन किये जाने एवं परियोजना शासन को प्रेष्ति किये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता द्वार प्रेषित प्रस्ताव पर नगर आयुक्त की संस्तुति 19 जुलाई .2024 पर विचार के उपरान्त सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को पारित किये जाने का निर्णय लिया गया।नगर निगम लखनऊ के निर्माण कार्यो के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक कार्यान्वयन हेतु क्षेत्राीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र (आरसीयूईएस) के माध्यम से अवर अभियन्ता (सिविल) व अवर अभियन्ता वियाँ को एक वर्ष की अनुबन्ध अवधि हेतु आबद्ध किये जाने के सम्बन्ध मंे मुख्य अभियन्ता(सिविल) द्वारा प्रेषित प्रस्तावको पारित किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही 15 दिवस के अन्दर कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता (सिविल) को निर्देशित किया गया।क्षेत्राीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा की अपेक्षानुसार चिनहट द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत कठौता झील गोमती नगर वास्तु खण्ड मार्ग का नामकरण आद्या प्रसाद सिंह के नाम से किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता की आख्या पर विभागीय आख्या के साथ आगामी कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। क्षेत्राीय पार्माद संजय राठौर की अपेक्षानुसार राजीव गांधी प्रथम वार्ड के अन्तर्गत विराट खण्ड मुख्य मार्ग का नामकरण भारत भूमाण भाटिया के नाम किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता ्रारा प्रेमिात आख्या पर नगर आयुक्त की संस्तुति उक्त प्रस्ताव को विभागीय आख्या के साथ आगामी कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। क्षेत्राीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा की अपेक्षानुसार चिनहट ्िरतीय वार्ड के अन्तर्गत गोमती नगर मास्ति मेगा मोटर्स के पीछे मकान नं.1/330 से 1/11 विभव खण्ड मार्ग का नामकरण शास्त्राी प्रसाद त्रिपाठी के नाम से किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता की आख्या पर नगर आयुक्त की संस्तुति पर उक्त प्रस्ताव को विभागीय आख्या के साथ आगामी कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। लखनऊ नगर निगम सीमान्तर्गत प्रतिदिन उत्सर्जित एवं शिवरी स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट पर पहुॅचने वाले फ्रेश वेस्ट के निस्तारण हेतु अपर नगर आयुक्त द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर नगर आयुक्त की संस्तुति पर विचार पर सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को पारित किये जाने का निर्णय लिया गया। खरिका वार्ड के अन्तर्गत “वृन्दावन योजना सेक्टर 06 स्थित गोल चौराहे का नामकरण परशुराम के नाम पर “परशुराम चौक” का प्रस्ताव को पारित किये जाने का निर्णय लिया गया। शारदानगर1 वार्ड के अन्तर्गत “रतनखण्ड में संत गाडगे जलाशय पार्क में संत गाडगे की आदमकद प्रतिमा स्थापित” किये जाने के प्रस्ताव को पारित किये जाने का निर्णय लिया गया। एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, लखनऊ का नाम “गुरुतेग बहादुर नगर” किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को पारित किये जाने का निर्णय लिया गया।दौलतगंज वार्ड उत्तर विधान सभा क्षेत्रा के अन्तर्गत श्मशान घाट (गुल्लाला घाट) के सामने नदी उस पार वार्ड फैजुल्लागंज में नया श्मशान घाट का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में उक्त प्रस्ताव को विभागीय आख्या के साथ आगामी कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। मनकामेश्वर वार्ड के अन्तर्गत हसनगंज मार्ग, अयोध्या मार्ग, कुतुबपुर मार्ग तथा पन्ना लाल रोड से बनने वाले डालीगंज चौराहे का नामकरण प्रसिद्ध समाज सेवी एवं व्यापारी नेता मोती चन्द्र अग्रवाल के प्रस्ताव को विभागीय आख्या के साथ आगामी मा0 कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। अलीगंज वार्ड के अन्तर्गत राजीव शर्मा रिटायर्ड जज के मकान के सामने का मार्ग जो कि मार्डन स्कूल होते हुए साई मंदिर का नामकरण “गोपाल कृमण अग्रवाल” मार्ग किये जाने के सम्बन्ध में सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को विभागीय आख्या के साथ आगामी कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। शहर में संचारी रोग नियत्राण व्यवस्था को बेहतर किये जाने को लेकर 08 कोल्ड फाग थर्मल फॉगर ई व्हेकिल माउण्टेबल फॉगिंग मशीन क्रय किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
निगम ने कब्जा मुक्त कराई 12 करोड़ की सरकारी भूमि, दर्ज हुई एफआईआर
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों/संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि/संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है और लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाहियों को अमल में लाया जा रहा है। आज अभियान चलाकर नगर निगम की टीम ने 12 करोड़ से अधिक कीमत वाली भूभि पर बनाई गई बाउण्डीवाल गिराकर उसे कब्जा मुक्त करा दिया।
नगर आयुक्त के आदेशानुसार संजय यादव प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) के निर्देश पर संजय सिंह कनौजिया तहसीलदार एवं नीरज कटियार नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अविनाश चन्द्र तिवारी राजस्व निरीक्षक, लेखपालगण सुभाष गुप्ता, मुकुल मिश्रा, राहुल यादव,तनुज मदान, अनूप गुप्ता, सुधांशु श्रीवास्तव की उपस्थिति में थानाध्यक्ष, थाना -पीजीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई पर्याप्त पुलिस बल,पीएसी के सहयोग से ग्राम-खरिका, तह॰ सरोजनीनगर की खसरा स. – 831, क्षेत्रफल-0.240 हेक्टयर एवं खसरा स- 832 क्षेत्रफल-0.202 हेक्टयर तालाब भूमियाँ ल्या ग्राम-शकूरपुर सरोजनीनगर खसरा संख्या-02, क्षेत्रफल-0.604 बंजर भूमि, खसरा संख्या-67स, दो- 1.151 तालाब भूमि, की दोनों ग्रामों से क्रमशः 0.400 हेक्टयर व 0.180 हेक्टयरभूमि कुल भूमि 0.580 हेक्टयर अर्थात् 62,430 वर्गफीट भूमि पर डीलरों द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर उक्त भूमि से शांतिपूर्ण ढंग से अवैध कब्जा हटवा दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध पूर्व में प्रॉपर्टी डीलर नितिन पर थाना-पीजीआई में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। अन्य अवैध प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर्स की पहचान का अन्वेषण किया जा रहा है। शीघ्र ही उनके विरुद्ध भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग बारह करोड़ अड़घ्तालीस लाख साठ हजार है।