मोहनलालगंज:SDM ने ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रही बुजुर्ग को भेजा घर,क्लिक कर देखें और कई खबरें

100 वर्षीय बुजुर्ग शिवप्यारी भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे रहकर काट रही थी राते,SDM ने मौके पर पहुंचकर कम्बल व गर्म कपड़े मगांकर दिए 

लखनऊ।हड़कपाऊ ठंड ने एक ओर जहा लोगो का जीना मुहाल कर रखा है, ऐसे में मोहनलालगंज के बक्खाखेड़ा गांव की रेलवे क्रासिगं के किनारे 100साल की बुजुर्ग शिवप्यारी नंगे बदन चारपाई पर एक कम्बल के सहारे खुले आसमान के नीचे महीनो से पड़ी है,जब कि चंद कदमो पर उनके बेटे पक्के मकानो में अपने परिवार संग रह है,लेकिन बुजुर्ग मां का ध्यान देने वाला कोई नही है, नौ महीने कोख में रखकर जिन बेटो को जन्म देकर काबिल बनाया उन्होने सर्द रातो में चलने फिरने में बेबस मां को तिल-तिल मरने के लिये खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया,बुद्ववार को कुछ सजग लोगो ने बुजुर्ग शिवप्यारी के खुले आसमान के नीचे रहने की जानकारी मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को दी तो उन्होने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग शिवप्यारी को मां का सम्बोधन देते हुये आवाज लगायी तो कम्बल हटाकर कापंती आवाज में बुजुर्ग उन्हे अपना दर्द बताते हुये रो पड़ी,जिसके बाद एसडीएम ने उन्हे बेटे की तरह प्यार देते हुये ढाढस बंधाया ओर नया कम्बल व गर्म कपड़े मंगवाकर देने के साथ ही बुजुर्ग को खर्च के लिये आर्थिक मदद भी दी।इस दौरान बुजुर्ग ने एसडीएम से चाय पीने की इच्छा जताई तो उन्होने चाय मंगाकर भी पिलवाई।एसडीएम ने बुजुर्ग के बेटे परसादी समेत परिवार को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल घर ले जाकर सेवा करने की हिदायत दी ओर दोबारा बुजुर्ग को खुले आसमा‌न के नीचे छोड़ने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।जिसके बाद परिजन अपनी गलती मानते हुये बुजुर्ग को अपने साथ घर ले गये।जिसके बाद बुजुर्ग शिवप्यारी ने अपने कंपकपाते हाथो को एसडीएम के सिर पर रखकर आशीर्वाद दिया कहा बेटा तुमने हमारा जीवन बचा लिया।वही मौके पर मौजूद लोगो ने एसडीएम की दरियादिली की जमकर सराहना की।एसडीएम हनुमान प्रसाद ने‌ मौके पर मौजूद ईओ मनीष राय को बुजुर्ग के घर पर अलाव की व्यवस्था कराने सहित अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराने के निर्देश दियें।

किशोरी को भगाने के आरोपी अपराधी ने पिता को दी गोली मारने की धमकी

मोहनलालगंज के एक गांव से 17दिन पहले किशोरी को बहला-फुसलाकर एक अपराधी अपने साथ लेकर चला गया,पीड़ित पिता ने जानकारी होने पर फोन कर बेटी को वापस करने की गुहार लगायी तो आरोपी अपराधी ने गोली मारने की धमकी दी।जिसके बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़ित पिता ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगायी तो आरोप है हल्के के दारोगा ने तहरीर बदलवाकर किशोरी के लापता होने की धारा में मुकदमा दर्ज कर चलता कर दिया।जिसके बाद बेबस पिता आंखो में आंसू लिये वापस अपने घर लौट गया।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी पिता ने बताया उसकी 16वर्षीय बेटी को 25दिसम्बर2022 को सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी थी,काफी खोजबीन के बाद पता चला अपराधी किस्म का सन्तोष निवासी कुबहरा थाना नगराम अपने घर पर रखे है,जब उसने सन्तोष को फोन कर बेटी को वापस करने की गुहार लगायी तो उसने गोली मारने की धमकी दी,आरोपी हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है,जिसके चलते वो ओर उसका परिवार सहम हुआ है।पीड़ित ने बताया बुद्ववार को जब उसने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की तो हल्का दारोगा ने तहरीर बदलवाकर बेटी के लापता होने की बात लिखकर मुकदमा दर्ज कर चलता कर दिया।पीड़ित पिता ने आंशका जताई है ।आरोपी अपराधी किस्म का उसकी बेटी की हत्या भी कर सकता है।हालाकि पूरे मामले में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने तहरीर बदलवाने की बात से इनकार करते हुये पीड़ित पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।

 बांटी चोखा पार्टी में विवाद के बाद प्रधान पुत्र व पूर्व प्रधान में मारपीट,तीन गिरफ्तार

निगोहां थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में मगंलवार की देर रात प्रधान के बेटे बृजेश यादव अपने साथी मस्तीपुर गांव निवासी निर्मल यादव समेत दो दर्जन लोगो के लिये बाटी चोखा की पार्टी रखी थी,जिसमें भूतपूर्व प्रधान राजबहादुर व इनके भतीजे सज्जन को भी बुलाया गया,जहां पार्टी में सभी ने जमकर शराब पी इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली -गलौज होने लगी जिसके बाद प्रधान पुत्र बृजेश ने साथियों के साथ भूतपूर्व प्रधान व उसके भतीजे की जमकर पिटाई कर दी,इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने निर्मल यादव निवासी मस्तीपुर की पिटाई कर उसकी कार तोड़ दी।जिसके बाद नाराज प्रधान पुत्र बृजेश यादव ने दर्जनों साथियों के साथ पूर्व प्रधान राज बहादुर के घर हॉकी डंडा से लैस होकर धावा बोल दिया और गाली गलौज करते हुए गेट पर लाठी डंडे से फटकार कर धमकाने लगे यह देख पड़ोसियों ने विरोध किया तो सभी मौके से भाग निकले।ग्रीमीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षो के तीन लोगो को हिरासत मे लेकर थाने ले गयी।हालाकि दोनो पक्षो ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया देर रात बांटी चोखा पार्टी में शराब के नशे में दो पक्षो में विवाद व मारपीट हुयी थी।एक पक्ष से निर्मल व विकास व दूसरे पक्ष से भूतपूर्व प्रधान राज बहादुर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।

 टोलकर्मियों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

निगोहां दखिना गांव में स्थित टोल प्लाजा पर बुद्ववार को सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया। टोल प्लाजा से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटर साईकिल, ऑटो, ट्रक ,बस व कार चालको को जागरूक करते हुए पर्चे बांटे। टोल मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वाहन चालकों उनके स्वामियों को टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है। बुधवार टोल से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली , मोटर साईकिल , ऑटो , ट्रक ,बस व कार चालको को पाम्पलेट वितरत कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई । वहीं कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी, राकेश सिंह टोल मैनेजर ,धीरज कुमार श्रीवास्तव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *