गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी,13 को वाराणसी से होगा रवाना

3200 किलोमीटर की यात्रा करेगा क्रूज

लखनऊ /वाराणसी । पीएम मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा। गंगा विलास क्रूज की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है। इस यात्रा को लेकर तमाम जानकारियों से जुड़ा एक वीडियो भी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने साझा किया है। गंगा विलास क्रूज से विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा का शुभारंभ रविदास घाट से होगा। भारत और बंग्लादेश में 27 नदियों से होते हुए क्रूज नेशनल पार्क्स, वर्ल्ड हेरिटज स्थलों सहित 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा। क्रूज में शामिल लोग तमाम जगहों की खूबसूरती का लुत्फ उठायेंगे ।क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज के अंदर फाइव स्टार होटल के जैसी ही तमाम सुविधाएं दी गई है जिससे लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो।क्रूज की देखरेख और संचालन का जिम्मा प्राइवेट ऑपरेटरों के हाथ में है। जहाजरानी मंत्रालय इस परियोजना को सहयोग दे रहा है। क्रूज में सफर के दौरान एक दिन का किराया 25000 रुपए है। एमवी गंगा विलास पोत की लंबाई 62 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर की है। इसमें तीन डेक हैं। 18 सुइट्स वाले इस क्रूज में 36 पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इस क्रूज की खासियत है कि प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से पूरी तरह से लैस है।लोगों की सुविधा के लिये क्रूज में गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम की व्यवस्था है। इसके भीतर रेस्टोरेंट, स्पा रूम और 3 सनडेक भी शामिल हैं। क्रूज के अंदर नॉनवेज एवं अल्कोहल बैन है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *