मोहनलालगंज:निजी प्लाटिगं कम्पनी ने चकमार्ग पर कब्जा कर बनाया सड़क व गेट ,क्लिक कर देखें और भी खबरें

किसान नेता ने लगाया आर इंफ्रा सिटी प्लाटिंग कम्पनी पर अमेठी में चकमार्ग कब्जा कर सड़क व विशाल गेट बनाने का आरोप, तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

  • ( अनुपम मिश्रा )

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में निजी प्लाटिगं कम्पनियों द्वारा सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे के मामले थमने का नाम नही ले रहे है,प्रशासन भी कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है,गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति (अराजैतिक) के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापित ज्ञापन तहसीलदार आनन्द तिवारी को सौपते हुये तहसील क्षेत्र के अमेठी में आरआर इंफ्रासिटी द्वारा मंदाकिनी बिहार के नाम से की जा रही प्लाटिगं साइड पर स्थित सरकारी चकमार्ग कब्जा कर सड़क बनाने व विशालकाय गेट बनाने का आरोप लगाते हुये सरकारी जमीनो पर कराये गये अवैध निर्माण को तत्काल हटाये की मांग की है।किसान नेता ने ज्ञापन में उक्त प्लाटिगं कम्पनी पर कृषि योग्य जमीनो का बिना भू उपयोग चेंज कराये व नक्शा स्वीकृत कराये अवैध रुप से प्लाटिगं करने का भी आरोप लगाया है।तहसीलदार आनन्द तिवारी ने किसान नेता को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच के बाद सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटवाये जाने का आश्वासन दिया।

मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध प्लाटिगों की भरमार,नही होती कार्यवाही…….

किसान नेता धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अतरौली, गौरा, कनकहा, भावाखेड़ा, रायभानखेड़ा, भसंडा, सिसेडी, उत्तरगांव, उतरांवा, मस्तीपुर, निगोहां समेत अवैध प्लाटिगों की भरमार है,प्लाटिगं कम्पनिया कृषि योग्य जमीनो का बिना भू उपयोग चेंज कराये अवैध प्लाटिगें कर ग्राहको को ठगने का काम कर रही है ओर उक्त प्लाटिगं साइडो का ना तो एलडीए से नक्शा स्वीकृत होता है ओर ना रेरा से परमिशन होती है,ऎसे में दूर दराज जनपदो के भोले भाले लोगो को सारी सुविधाये देने का सब्जबाग दिखाकर प्लाटिगं कम्पनियां ठगने का काम कर रही है।लेकिन राजधानी में ही जिम्मेदार अफसर अवैध प्लाटिगं साइडो पर कार्यवाही की बजाय प्रभाव में आकर कार्यवाही नही कर रहे है।

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,युवक घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहवा गांव में बीते बुधवार को अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया‌‌‌।जिसके बाद परिजन युवक को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।पीड़ित के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज के डेहवा गांव निवासी अभिषेक शुक्ला ने बताया चाचा अरूण कुमार शुक्ला गांव के बाहर बनी मार्ग के किनारे अपनी बाइक लेकर खड़े थे तभी बनी की तरफ से मोहनलालगंज जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने चाचा की बाइक में टक्कर मार दी,दुर्घटना में वो गम्भीर रूप से घायल हो गये ओर बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।सूचना के बाद मौके पर परिजनो संग पहुंचकर घायल अवस्था में इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।जहां भर्ती कर डाक्टर इलाज कर रहे हैं।

सचिव व उपमहानिदेशक ने हुलासखेड़ा व डिघारी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

केन्द्र सरकार की ग्रामीण योजनाओ की जमीनी हकीकत जानने के लिये गुरूवार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिहं व उपमहानिदेशक गया प्रसाद मोहनलालगंज विकासखंड की डिघारी व हुलासखेड़ा ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।मोहनलालगंज के डिघारी ग्राम पंचायत में पहुंचे सचिव शैलेश कुमार सिहं व उप महानिदेशक गया प्रसाद ने सबसे पहले टी०एच०आर०प्लाटं का निरीक्षण किया,वहां काम कर रही सरिता सिहं,राधा,सुमन सोनी से वार्ता कर प्लांट के संचालन के सम्बंध में जानकारी लेने के साथ ही स्थापित मशीनो व गोदाम का भी निरीक्षण करने के साथ गांव का निरीक्षण कर योजनाओ की जमीनी हकीकत जानी।जिसके बाद सचिव व उप महानिदेशक टीम के साथ हुलासखेड़ा ग्राम पंचायत के मेड़ईखेड़ा गांव में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वहा काम कर रहे मनरेगा श्रमिक महादेव से वार्ता कर जानकारी लेने के साथ गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभार्थियों शान्ती,संतकुमार,रामलाल के घरो पर पहुंचकर आवासो का निरीक्षण कर लाभार्थियो से गैस,बिजली,शौचालय इत्यादि का लाभ मिलने के बारे में पुछा जिस पर लाभर्थियों ने सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलने की बात कहते हुये केन्द्र सरकार की योजनाओ की सराहना की‌।जिसके बाद टीम 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी रामचरन के घर पहुंचकर निर्माणधीन आवास का निरीक्षण कर आवास प्राप्त होने की प्रकिया की जानकारी लेने के बाद भारत सरकार की टीम हुलासखेड़ा मे निर्मित उद्यमिता केन्द्र पहुंची जहां मौजूद बीसी सखी सरला यादव व सुलोचना से उनके कार्य के सम्बंध में जानकारी लेने के साथ ही सचिव शैलेश कुमार सिहं ने अपने सामने ही 2500रूपये निकलवाने समेत धनराशि निकालने की प्रक्रिया की जानकारी ली।टीम ने उद्यमिता केन्द्र पर उपस्थित समूह के कैडर से वार्ता कर उनकी समस्याओ व विचारो को सुना।सचिव शैलेश कुमार सिहं व उप महानिदेशक गया प्रसाद ने अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण भी किया।इस मौके पर ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ,सीडीओ रिया केजरीवाल,बीडीओ पूजा सिहं,एडीओ कोपरेटिव प्रदीप कुमार,
प्रधान नीता सिहं यादव,प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित समेत अधिकारी मौजूद रहें।

स्वामी विवेकानंद की जयंती मैराथन दौड़ का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गुरुवार की शाम सुशांत गोल्फ सिटी अर्जुन नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 130 विद्यार्थी कक्षा 9 से कक्षा 12 के सम्मिलित हुए। मैराथन दौड़ का आयोजन सुशांत हॉफ सिटी के महमूद पुर गांव से शुभारंभ होकर शहीद पथ अहिमामऊ पर समापन हुआ। तीन किमी मैराथन दौड़ के समापन के अशोक सिंह के कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से हम सबको सीख लेने की जरूरत है। उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन में नई रोशनी के साथ अपने मुकाम पर पहुंच सकते है। इस अवसर पर लखनऊ विभाग के विभाग प्रचारक अनिल , विस्तारक अनुज के मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डॉ देवेश, रणजीत, प्रदीप, कमलेश, सुरेंद्र, परमजीत व सत्यम सहित सैकड़ों लोगों ने मैराथन में भाग लिया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *