-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी । वाराणसी जिले में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। विकास प्रधिकरण के एक कर्मचारी को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण में 5000 रुपये घूस लेते संपत्ति विभाग में कार्यरत बाबू रवि शंकर को एंटी करप्शन ने पकड़ा हैं। टीम द्वारा उसे पड़कर कैंट थाने लाया गया, जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर कॉलोनी सिगरा में फ्लैट हस्तांतरण के लिए पिछले चार साल से अधिवक्ता शिवकुमार चक्कर लगा रहे थे। जिसमें कर्मचारियों ने 50,000 रुपये की मांग की थी। इसी क्रम में मंगलवार को पहली किस्त के तहत 5000 रुपये दिया गया। पैसा लेते ही टीम ने उसे रवि शंकर को दबोच लिया।
मंडलीय अस्पताल में मिला एक्सपायर अग्निशमन यंत्र, BHU समेत सरकारी अस्पतालों में पहुंची फायर टीम
-फायर एनओसी न मिलने से 400 अस्पतालों का पंजीकरण लटका
झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने की घटना के बाद अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। रविवार को बीएचयू समेत सरकारी और निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट शुरू हो गई है। कबीरचौरा स्थित महिला और मंडलीय अस्पताल में अग्निशमन विभाग की टीम ने आग से बचाव के लिए लगे उपकरणों की जांच की। इस दौरान महिला अस्पताल में लगे दो अग्निशमन यंत्र में गैस कम मिली। वहीं, कुछ जगहों पर पानी की पाइप भी बेतरतीब रखे मिले। इस पर कमियों को दुरुस्त करने को कहा गया। झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने की घटना से भी वाराणसी के सरकारी अस्पतालों ने सबक नहीं लिया। फायर टीम बीएचयू समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में पहुंची। इस दौरान मंडलीय अस्पताल में अग्निशमन यंत्र एक्सपायर मिला दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा, मंडलीय अस्पताल में अग्निशमन विभाग की ओर से फायर ऑफिसर श्रीलाल गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने जांच की। सरकारी अस्पतालों में बीएचयू अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग और स्वामी विवेकानंद अस्पताल में आग से बचाव के मानक पूरे नहीं हैं। इसके अलावा करीब 400 निजी अस्पतालों का पंजीकरण/नवीनीकरण भी फायर एनओसी न मिलने से लटका है। अब झांसी मेडिकल कॉलेज में घटना के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में व्यवस्था की जांच की जा रही है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि पंजीकरण/नवीनीकरण के लिए 960 अस्पतालों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें करीब 560 ने फायर एनओसी लगाई है। 400 अस्पतालों की ओर से एनओसी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है। फायर विभाग की एनओसी के बिना पंजीकरण/नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
दो दरोगा को बैठा कर बंद किया पोस्टमार्टम हाउस का गेट, अधिवक्ता के पुत्र की मौत पर जताई नाराजगी
वाराणसी जिले के डुबकियां बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो शिक्षकों में से हरिओम सिंह के पिता केसरी सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज केसरी सिंह के साथी अधिवक्ताओं ने सोमवार को चौबेपुर थाने के दो दरोगा को पोस्टमार्टम हाउस पर बैठा लिया।इसके बाद सभी पोस्टमार्टम हाउस का गेट बंद कर पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पाकर पहुंचे एसीपी सारनाथ ने आश्वस्त किया कि आरोपी 24 घंटे में पकड़ा जाएगा। तब जाकर लगभग डेढ़ घंटे बाद अधिवक्ता शांत हुए और हरिओम सिंह का शव अंत्येष्टि के लिए ले गए। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार शिक्षक रणधीर शर्मा और हरिओम सिंह का पोस्टमार्टम सोमवार को हुआ। इस दौरान चौबेपुर थाने से आए दो दरोगा को हरिओम सिंह के पिता केसरी सिंह के साथी अधिवक्ताओं ने पोस्टमार्टम हाउस में बैठा लिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि आरोपी ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी होने तक वह हरिओम सिंह का शव अंत्येष्टि के लिए नहीं ले जाएंगे। न दोनों दरोगा को पोस्टमार्टम हाउस से जाने देंगे। इसके बाद अधिवक्ता हरिओम सिंह का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस का गेट बंद कर दिए। गेट के सामने ही शव रखकर सभी पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे।
अधिवक्ताओं का कहना था कि हादसे के 16 घंटे बाद भी चौबेपुर थानाध्यक्ष आरोपी ट्रेलर चालक को पकड़ने में असमर्थ हैं। मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी चालक को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं। तीनों टीम सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। दो मालवाहक संदिग्ध प्रतीत हुए हैं। एसीपी सारनाथ के आश्वासन पर अधिवक्ता शांत हुए और शव अंत्येष्टि के लिए ले गए। इस दौरान मौके पर अधिवक्ता केसरी सिंह के अलावा अमित सिंह, राजा आनंद ज्योति सिंह, अनूप सिंह, आशीष सिंह, सतीश यादव, जुलम सिंह, निशांत श्रीवास्तव, अमरेश सिंह, स्वतंत्र जायसवाल, राजेश कुमार गुप्ता विवेक मौजूद रहे।