ऑटो में बैठे प्रोफेसर से मारपीट के बाद लूट:सड़क पर फेंका, रात भर पड़े रहे

-सुबह होश में आने पर पीजीआई थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती,पीड़ित को नशीला पर्दाथ सुधाकर पर्स, बैग, मोबाइल लिया लूट

  • REPORT BY:AAJNATIONAL CRIME DESK 
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई इलाके में बीती रात दोस्तों के साथ पार्टी कर वापस लौट रहे असिस्टेंट प्रोफेसर से ऑटो सवार लुटेरों ने चलते ऑटो में जमकर मारपीट की और सुनसान जगह ऑटो रोकर नशीला पर्दाथ सुंघा मोबाइल, पर्स, बैग लूट लिया। असिस्टेंट प्रोफेसर को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। पूरी रात पीड़ित सड़क पर पड़ा रहा और रात्रि गश्त का दावा करने वाली पुलिस को ना किसी ने खबर दी ना तो सुबह तक पुलिस को नजर आए वो खुद होश में आए और  थाने पहुंचे जहां आपबीती सुनाई। पीजीआई पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश में जुट गई। बताते चलें कि विनय कुमार शुक्ला मूल रूप से जनपद गोंडा के रहने वाले और राजधानी में मौरावां मोहनलालगंज स्थित चतुर्वेदी कुंज में परिवार के साथ रहते है। वह  अंबालिका इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत है। शनिवार को वो दोस्त के साथ कुछ काम से गए थे। रात करीब साढ़े नौ  रायबरेली रोड स्थित वृंदावन गेट पर छोड़कर चले गए,जहां वो ऑटो का इंतजार करने लगे करीब दस बजे के आसपास एक ऑटो आया जो मोहनलालगंज जाने के लिए तैयार हो गया जब वो उसमें बैठे तो वो कल्ली पश्चिम की तरफ जाने लगा तो पीड़ित ने पूछा ऐसा क्यों कर रहे हो तो बोला आगे और सवारी है। आगे जाने पर तीन लोग आकर बैठ गए । और पीड़ित को पकड़कर मारने लगे एक ने नशीला पर्दाथ सुंघा  दिया और सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। सुबह जब उन्हें होश आया तो वो ओमेक्स सिटी के पास पड़े थे। लेकिन बैग, पर्स, मोबाइल, जिसमें एटीएम, 1500 रुपए, लाइसेंस समेत तमाम चीजें थी। पुलिस के अनुसार पीड़ित से तहरीर मिली है।पुलिस  आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही जल्द लुटेरों को पकड़ने के दावे कर रही है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *