MOHANLALGANJ_NEWS:शादी के बंधन में बंधे 87 जोड़े,हुआ सामूहिक विवाह,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोचरण के बीच चार ब्लाको के 87 युवक-युवती विवाह के पवित्र बधंन में बधे।सभी नवविवाहित जोङो को मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने विवाह का प्रमाण पत्र व गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया।विवाह सम्पन्न होने के बाद बारात व मेहमानो के लिये स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी कराई गयी थी। सभी अतिथियों का मोहनलालगंज बीडीओ पूजा सिहं ने स्वागत किया।सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे मोहनलालगंज के 38, सरोजनीनगर के 10, गोसाईगंज के 26, चिनहट के 9 व नगर पंचायत के 4 जोडे परिणय सूत्र मे बंधे।ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कन्यादान की रस्म अदा करने के साथ ही नव विवाहित जोड़ो को उपहार स्वरूप गिफ्ट भी भेंट किया।सुरक्षा व्यवस्था के लिये इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे कई थानो की फोर्स व पीएसी बल के साथ मुश्तैद रहे।इस मौके पर सरोजनीनगर विधायक प्रतिनिधि डा० अखिलेश सिहं,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिहं,गोसाईगंज बीडीओ निशान्त राय,चिनहट बीडीओ अमित परिहार,एडीओ(कोपरेटिव)प्रदीप कुमार,एडीओ(समाज कल्याण)शिव शरण सिहं,समाजसेवी गोविंद तिवारी,सुरेन्द्र दीक्षित,प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार द्विवेदी,प्रधान सुर्य कुमार द्विवेदी,प्रधान अभय दीक्षित,प्रधान विकास वर्मा,विनोद वर्मा समेत काफी सख्या में प्रधानो समेत अधिकारी मौजूद रहें।

मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दौलतखेडा गाँव में शुक्रवार को मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मोहनलालगंज के कनकहा मजरा दौलतखेड़ा गांव निवासी मजदूर रामबहादुर (35वर्ष) का शव शुक्रवार की सुबह गांव के किनारे पेड से गमछे के सहारे लटकता मिला।पिछले करीब एक डेढ़ साल से मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है जिसके बाद मृतक अकेला रह रहा था।ग्रामीणो ने बताया मृतक नशे का भी आदी थी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,युवक की मौत
साथी की हालत गम्भीर,भेजा गया अस्पताल 

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास गुरुवार की देर रात एक बाइक में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज ले लिये सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।जब कि दूसरे घायल को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के मीसा मजरा सेगंटा गांव निवासी अनिल(27वर्ष) अपने साथी शिवकुमार के साथ उसकी टीवीएस अपाचे बाइक से गुरूवार की देर रात निगोहा से मेला देखकर वापस घर जा रहा था,दोनो जैसे ही मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आये तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद दोनो छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस दोनो घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहाॅ मौजूद डाक्टर ने युवक अनिल को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मृतक के पिता उजागर की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *