Breaking News

बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी से एक लाख 86 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे

बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लुटेरों के पास से 182050 रुपये पुलिस ने किया बरामद, बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी से एक लाख 86 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे,

बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर बैंक के पास 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे करीब शराब व्यापारी से असलहा सटा कर बाइक सवार बदमाशों ने 186000 लूट कर फरार हो गए बाइक सवार,

बदमाशों का विरोध करने पर शराब व्यवसायी की जमकर पिटाई की गई थी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की लेकिन पुलिस ने लूट का पैकोलिया थाने पर कोई लूट का मुकदमा नहीं लिखा गया मामला मीडिया में आया तब जाकर पुलिस ने लूट का अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

वही इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसओ, स्वाट टीम, पैकोलिया पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल घटना का खुलासा किया जाए

और लुटेरों को पकड़ा जाए, घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज परसा तिराहा के पास पुलिस की घेराबंदी कर पांच लड़कों को गिरफ्तार किया गया इनसे पूछताछ में पता चला कि शराब व्यवसाय को असल है सटाकर 186000 लेकर फरार हुए थे शराब व्यवसाय द्वारा विरोध करने पर उसको मारा पीटा गया था जानकारी के अनुसार यह भी पता चला कि शराब दुकान के सामने चिकन बेचने वाला युवक गुलाबचंद मुखबिरी कर रहा था कि जब शराब व्यावसायिक पैसा लेकर यहां से निकलेंगे तो उसने जयप्रकाश जो लुटेरा है लूट की योजना बनाया था उसकी सूचना दी गई उसे और जयप्रकाश अमित चौधरी अरुण वर्मा उमेश कुमार संदीप चौधरी लूट के घटना में शामिल थे इन पांचो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि चिकन बेचने वाला गुलाबचंद चौधरी फरार है वही इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती ने यह भी बताया कि पकड़े गए लुटेरों के पास से 182050 बरामद की गई है पांच आदत मोबाइल दो मोटरसाइकिल जो की लूट में प्रयोग हुई थी पुलिस ने बरामद किया गया है,

वही लुटेरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पैसे की बहुत आवश्यकता थी इसलिए हम लोग ने यह प्लान बनाया कि किसी को लूट कर पैसे ले लेंगे और अपनी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे इसलिए शराब व्यवसाय रोज शाम को पैसा लेकर जाते हैं इन्हीं को लूट लिया जाए,

रिपोर्ट अमृतलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *