Breaking News

उपचुनाव :कांग्रेस ,बसपा व सपा की नयी रणनीति,भरोसे मंद पर ही कर रही भरोसा

-गठबंधन में मिली 2 सीटे,महिला प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस

  • REPORT BY:K.K.VARMA/AGENCY
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगी।इनके बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। यूपी की जिन 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से सात सीट पर सपा चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद दो सीटों पर किस्मत आजमाएगी।बताते हैं कि कांग्रेस महिला प्रत्याशी उतार सकती है।खैर विधानसभा से चारु और गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट मिल सकता है। 2022 के विधानसभा चुनाव में चारु दूसरे स्थान पर थी। गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैऐसे में इनके नाम की चर्चा जोरों पर हैं।सपा-कांग्रेस मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ी थी।अलीगढ़ से सपा के उम्मीदवार चौधरी बिजेंद्र सिंह को खैर सीट पर 95391 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 93900 वोट मिले थे। सपा को 1491 वोटों से बढ़त मिली थी, जाट समुदाय के होने का लाभ मिला था। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी से सासंद बने अतुल गर्ग को गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 137206 वोट मिले थे और कांग्रेस की प्रत्याशी डाली शर्मा को 63256 वोट ही मिल सके थे। लोकसभा चुनाव में 9 विधायकों के सांसद चुने जाने और सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा के चलते 10 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं।कांग्रेस उपचुनाव में पांच सीटें मांग रही थी। गाजियाबाद, मझवां, मिल्कीपुर, खैर और फूलपुर सीट कांग्रेस उपचुनाव लड़ने की डिमांड रखी थी, क्योंकि इन सीटों पर सपा के विधायक नहीं थे।सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।

ऐन वक्त बसपा ने बदला प्रत्याशी, कटा शिवबरन पासी का टिकट,सपा ने मुज्तबा को बनाया उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी  ने फूलपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नामांकन के ऐन पहले बदल दिया है। बसपा ने यहां से शिवबरन पासी को अपना उम्मीदवार बनाया था। नामांकन पत्र दाखिले के लिए पर्चे भी खरीदे जा चुके थे और सोमवार को पर्चा दाखिला करने वाले थे। पार्टी ने अपने निर्णय बदलते हुए शिवबरन का पत्ता काट दिया। बसपा नया प्रत्याशी घोषित कर सकती है। कई नामों पर विचार किया जा रहा है। इसमें हनुमानगंज के कतवारूपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है।फूलपुर उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मुज्तबा सिद्दीकी की अपना प्रत्याशी बनाया है। मुज्तबा 2022 में भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और भाजपा प्रत्याशी से कड़ी टक्कर में मामूली मतों से हार गए थे। भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ। शुक्रवार को 16 लोग नामांकन फार्म ले गए। इनमें बसपा के शिवबरन शामिल रहे। भाजपा से उम्मीदवारी का दावा करते हुए समीर त्रिपाठी निराला भी फार्म ले गए, भाजपा ने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।फार्म ले जाने वालों में समीर त्रिपाठी, शिवबरन, हरिश्चंद्र अग्रवाल, जय सिंह यादव, योगेश कुमार कुशवाहा, मो. नसीम हाशमी, शाहिद खां, कृष्णचंद्र विश्वकर्मा, ख्वाजा नवशाद अहमद, अतुल कुमार, विकास सिंह, सर्वेश कुमार मिश्रा, शिवा सेठ, गायत्री पटेल, शोभा देवी, और रमेश चंद्र वैश्य शामिल रहे। हेलीकॉप्टर तथा लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर बैरिकेडिंग करके चारपहिया वाहनों को रोक दिया गया था, नामांकन करने कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में कलेक्ट्रेट के सामने से दोपहिया वाहनों को जाने दिया गया।बसपा प्रत्याशी शिवबरन सोमवार को नामांकन कर सकते हैं। शुक्रवार को शिवबरन के प्रतिनिधि राजकुमार उनका नामांकन फाॅर्म ले गए। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषित प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को अपना सिंबल दे दिया है। मुज्तबा 23 अक्तूबर बुधवार को नामांकन करेंगे। सपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की। उपचुनाव के लिए सपा के एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विधायक संदीप पटेल, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा अमर नाथ सिंह मौर्य और जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवध पाल को सह प्रभारी बनाया गया है।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *