-सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की छानबीन
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:एक सप्ताह पहले सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में खड़ी डीसीएम का रस्सा व तिरपाल काटकर चोर हजारों रुपए का मामला उठा ले गए। गाड़ी चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।नंकू पुत्र राम अचल ग्राम दरोगा बोलवा जिला बलरामपुर में बताया कि डीसीएम गाड़ी नंबर यूपी 16 एम टी 6750 चलाता हूं, बीती 13 नवंबर को ओरिएंट कंपनी नोएडा से 63 डी -209 माल लोड करके बीती 14 नवंबर की शाम 5:30 बजे ट्रांसपोर्ट नगर ओरिएंट कंपनी में माल लेकर आया तो मैंने कंपनी वालों से अनलोडिंग के लिए कहा, लेकिन वो बोले माल सुबह खाली होगा,नंकू कहना है कि मैं कंपनी के सामने गाड़ी खड़ी करके सो गया, जब मैं सुबह उठा तो देखा मेरी गाड़ी का रस्सा और तिरपाल काटकर चोरों द्वारा माल चोरी कर लिया गया, जब मैंने कंपनी में अनलोडिंग करवाई तो पता चला कि 67 नग काम है, एक नग में 60 पीस होते हैं, जिससे 67-60-4020 पीस कम है।
बनी का चार दिवसीय हटिया मेला संपन्न,मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे राहटें
–रात्रि में नौटंकी के दौरान मारपीट में कीर्तन कलाकार अजय लखनवी हुए घायल
ग्राम सभा बनी में लगने वाला सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक हटिया मेला संपन्न हो गया। मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र राहटें रहे, जिसमें बच्चों एवं युवाओं ने खूब झुलकर मस्ती की। ग्रामीण इलाके के लोगों ने मेले में आए दुकानदारों के सामानों की भी खरीदारी की, लेकिन जिस प्रकार से इस मेले में रात्रि में मारपीट की घटनाएं हुई हैं, इससे पहले यह स्थिति कभी उत्पन्न नहीं हुई।इस ऐतिहासिक हटिया मेले में मेला कमेटी की निष्क्रियता साफ तौर पर सामने आ गई। बताते हैं कि चार दिनों तक चले मेले में रात्रि में श्रोताओं और जनता के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम के रूप में मेला कमेटी द्वारा प्रशासन से नौटंकी का परमिशन लिया गया था, लेकिन उसकी जगह पर डीजे बजाकर अश्लील डांस चल रहा था, जिसमें रविवार की रात विवाद हो गया।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राम सिंह ने रात लगभग 1 बजे इस कार्यक्रम को इसलिए बंद करवा दिया क्योंकि नौटंकी के कार्यक्रम की अनुमति थी और हो रहा था डीजे पर डांस। मंगलवार की रात नौटंकी के दौरान भी मारपीट हो गई। यहां तक ईट पत्थर कुर्सियां चलने लगी जिसमें बनी के रहने वाले कीर्तन गायक कलाकार अजय सिंह लखनवी घायल हो गए, उनके सिर में पत्थर लग गया जिससे काफी खून निकल गया। लोगों का कहना है इसमें सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही रही जिसकी वजह से यह घटनाएं मारपीट जैसी घटित हुई है। बुधवार को मेले के आखिरी दिन मेले में सन्नाटा पसार रहा। मेला देखने के लिए भीड़ कम जुटी। मेले में चंदा वसूली प्रतिवर्ष की तरह 50 रुपए मीटर की दर से दुकानदारों से की गई, लेकिन साफ सफाई की व्यव्स्था खराब रही, जिसको लेकर दुकानदारों में रोष बना रहा। मालूम हो कि यह ऐतिहासिक हटिया मेला पूर्व एक से दो दिन लगता था। सन् 2001 में इस मेले को तीन दिन लगवाने के लिए मेला कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया था। अब की पहली बार चार दिन मेला लगा जरूर लेकिन लोगों में पहले जैसा उत्साह नहीं दिखाई दिया और आखिरी दिन मात्र मेला औपचारिकता बनकर रह गया।
घने कोहरे से बढ़ी ठंड, नहीं दिखें सूर्य
सरोजनीनगर क्षेत्र में अचानक कोहरा के आगाज के साथ ठंड भी बढ़ गई हैं।बुधवार की सुबह पढ़ रहे घने कोहरे की वजह से सूर्य देव नहीं दिखाई दिए। दिन में दस बजे के बाद जब कोहरा छंटा उसके बाद धूप निकली। वैसे तो कोहरा पढ़ने का समय दिसंबर और जनवरी के महीने अक्सर माने जाते हैं, लेकिन जिस प्रकार से बुधवार को कोहरे ने दस्तक दी है उससे ठंडक भी बढ़ गई हैं। अभी तक रात के समय मौसम में कुछ नमी दिखाई देती थी, परंतु बुधवार को ठंड का असर दिन में भी रहा और लोगों ने गर्म कपड़े अपना लिए।घना कोहरा का असर सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर भी पड़ा सरपट दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार कम हो गई।
राजधानी की सड़कों पर दौड़ रहे बड़े वाहन, लग रहा जाम
सरोजनीनगर और बंथरा क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाईवे पर प्रवेश पर रोक लगने के बावजूद दौड़ रहे बड़े वाहनों से जाम की स्थिति प्रतिदिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां तक गांव के अंदर से बड़े-बड़े वाहनों के संचालन होने से सड़के और रास्ते बर्बाद हो रहे हैं। जबकि इनके निकलने से बड़ी अप्रिय दुर्घटना घटित होने का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। मंगलवार को बंथरा कस्बे में एक टैंकर बनी मोहनलालगंज से जुड़े उम्मेद खेड़ा गांव होते हुए बंथरा कस्बे में हाईवे सड़क पर प्रवेश कर रहा था, जिसके चलते दूर तक वाहनों की लाइन लग गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई। वाहन घंटों सड़क पर रेंगते हुए चलते रहे। बुधवार और रविवार को बाजार होने की वजह से जाम की स्थिति और भी विकराल हो जाती है।लखनऊ कानपुर हाईवे पर हो रहे एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के चलते सड़क का काफी हिस्सा काम करने वाली पीएनसी कंपनी ने बंद कर दिया है। हाईवे सड़क पर आये दिन लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने शासन के आदेश देने के बाद उन्नाव जनपद के थाना दही से वाहनों का डाइवर्जन पुरवा मौरावां मार्ग सहित अन्य मार्गो पर कर दिया गया था।कुछ दिनों तक इसका असर होता हुआ जरूर दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद वाहनों का आवागमन राजधानी की सड़कों पर फिर होने लगा। बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज चौराहे से कानपुर उन्नाव की तरफ से आ रहे बड़े वाहनों का डाइवर्जन बनी मोहनलालगंज मार्ग पर कर दिया जाता है, लेकिन यह वाहन उम्मेद खेड़ा होते हुए बंथरा कस्बे में हाईवे सड़क से होकर शहर की तरफ जाते हैं। स्थानीय लोगों क्या कहना है कि इस सड़क से बड़े-बड़े कंटेनर, डंपर, ट्रक, टैंकर आदि बड़े वाहन माल भरकर निकलते हैं, जिससे सड़क बर्बाद हो गई है, वही विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी निकल रहे बड़े-बड़े वाहन खतरे की घंटी बने हुए हैं। शासन का आदेश फिलहाल कागजी साबित हो रहा है, क्योंकि शासन द्वारा जो आदेश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था उसमें दर्शाया गया था कि आवश्यक सामग्री के बड़े वाहनों को छोड़कर बाकी सभी बड़े वाहनों का प्रवेश राजधानी की सीमा में नहीं होगा। यहां तो बड़ी संख्या में बड़े-बड़े वाहन माल भरकर हाईवे सड़क सहित अब तो गांवों की सड़कों में भी दौड़ते हुए नजर आने लगें हैं, प्रशासनिक महकमा क्या कर रहा है कोई समझ नहीं पा रहा है। बताया जाता है कि उन्नाव जनपद के थाना दही से होने वाले बड़े वाहनों को डायवर्जन करने में लगे पुलिसकर्मी इन वाहन चालकों से अवैध वसूली कर सीधे राजधानी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है राजधानी की सड़कों पर बड़े वाहन खुलेआम हर वक्त दौड़ रहे हैं और यह सब अधिकारियों कर्मचारियों को दिखाई नहीं दे रहा है।