Breaking News

LUCKNOW:यूपीएसआईएफएस में 75 वें संविधान दिवस पर दो दिवसीय कान्फ्रेंस का होगा आयोजन

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि, 26 व 27 को होंगे ब्याख्यान

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर 26 एवं 27 नवम्बर 2024 को दो दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है । इस आयोजन में देश-विदेश के प्रख्यात विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस के संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि 75वें संविधान दिवस के अवसर पर 26 एवं 27 नवम्बर 2024 को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन संस्थान द्वारा किया गया है। जिसमें देश विदेश से फॉरेंसिक साईंस से सम्बन्धित विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से किया जायेगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री संस्थान में निर्मित 800 सीटर भव्य आडिटोरियम का उदघाटन एवं यूपीएसआईएफएस की वेबसाइट की लांचिग भी करेंगे ।

50 एकड़ में निर्मित है उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस के संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने  कहा कि यह संस्थान 50 एकड़ के विस्तार में निर्मित है इस संस्थान की नींव  गृहमंत्री, भारत सरकार अमित शाह के द्वारा मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के गरिमामय उपस्थिति में रखी गयी थी । संस्थान वर्ष 2023-24 में अपने प्रथम शैक्षणिक सत्र को पूर्ण किया है । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर संस्थान में वर्ष 2023-24 की प्रथम शैक्षणिक सत्र पूर्ण होने के उपरान्त सत्र में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा । डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने यह भी बताया कि वर्तमान में संस्थान का द्वितीय शैक्षणिक सत्र 21अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो गया है, और इसमें कुल 05 पाठ्यक्रम प्रचलित हैं, एम0एस0सी0 (फॉरेंसिक साईंस- 02 वर्षीय), एल0एल0एम0, बी0टेक0-एम0टेक0, कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग (05 वर्षीय), एवं बी0एस0सी0 एल0एल0बी0 (05 वर्षीय), इसके अतिरिक्त बी0एस0सी0-एम0सी0 फॉरेंसिक साईंस (05 वर्षीय) पाठ्यक्रम जिसका आरम्भ शैक्षणिक सत्र 2023-24 में किया गया था वर्तमान में प्रचलित है, और पिछले वर्ष में चयनित इस पाठ्यक्रम में 37 छात्र व छात्राएं अपने तृतीय सेमेस्टर में अध्यनरत हैं ।

कान्फ्रेंस के प्रथम सत्र यह विषय विशेषज्ञ करेंगे प्रतिभाग

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस के संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने  कहा कि कान्फ्रेंस के प्रथम सत्र में रवि शर्मा, नई दिल्ली, प्रो0 जी0एस0 बाजपेयी, कुलपति, एन0एल0यू0 नई दिल्ली, प्रो0 अमरपाल, कुलपति, प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय, कुलपति, अमित शर्मा, एडीजी, डीआरडीओ, बृजेश सिंह, एडीजी, महाराष्ट्र, अरूण मोहन शेरी, आईआईआईटी, लखनऊ, प्रो0 मुकुल शरद, आईआईआईटी0 इलाहाबाद, मिलिन्द राज एवं डॉ0 मधुसूदन रेड्डी, सीडीएफडी, हैदराबाद प्रमुख रूप से विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभाग करेंगे ।

 समापन सत्र में यह लोग लेंगे भाग,मुख्य अतिथि होंगे राज्यमंत्री, स्वतन्त्र प्रभार असीम अरूण

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस के संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने  कहा कि 27 नवम्बर को दूसरे दिवस के समापन सत्र में न्यायमूर्ति, राजेश सिंह चौहान, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच एवं न्यायमूर्ति राजीव सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेन्च, पूर्व पुलिस महानिदेशक, आर0के0 विश्वकर्मा (मुख्य सूचना आयुक्त) एवं उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री, स्वतन्त्र प्रभार असीम अरूण संस्थान के मुख्य अतिथि होंगे यूपीएसआईएफएस, लखनऊ के निदेशक ने यह भी बताया कि द्वितीय सत्र में प्रमुख रूप से प्रो0 बलराज चौहान, डॉ0 रंजीत सिंह, पवन शर्मा, उपेन्द्र गिरी, नेहा जैन (आई0ए0एस0) त्रिवेणी सिंह, प्रो0 गणेश रामकृष्णनन, आई0आई0टी0 मुम्बई, बाला जी वेंकटेश्वर, रोहित नेगी, आई0आई0टी0 कानपुर, वी0के0 सिंह, ए0डी0जी, साईबर, रूपा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ0 हर्ष पाठक, डा0 ए0बी0 पन्त, आई0टी0आर0 लखनऊ, अनिल सागर (आई0ए0एस0), एस0के0 पाण्डेय के व्याख्यान होंगे । कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से भी छात्र व छात्राएं प्रतिभाग करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *