Breaking News

अंबेडकर नगर:डीएम और एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

    • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अंबेडकरनगर। विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के साथ मतगणना स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में समस्त तैयारियां पूर्ण पाई गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना कुल 14 टेबलों पर 31 राउंड में संपन्न होगी। इस हेतु कुल 56 कार्मिक लगाए गए हैं।मतगणना कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा। मतगणना की तैयारी के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना के विभिन्न टेबलों, मीडिया सेंटर आदि में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे सहित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान किये जाने हेतु जनपद-स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हमें जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता प्रदान करती है।जीवन में हमें कभी भी प्रतियोगिता से पीछे नहीं भागना चाहिए। प्रतियोगिताएं वर्षों से एकत्रित ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के लिए आत्म-मूल्यांकन का एक बड़ा स्रोत साबित हो सकती हैं तथा आपके अनुभव और कौशल को और आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आशीष भी प्रदान किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की निष्ठा मिश्रा प्रथम स्थान पर,मान्या तिवारी द्वितीय स्थान पर तथा बीएनकेबी पीजी कॉलेज के विजय प्रताप वर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की मानवी वर्मा प्रथम स्थान पर,साक्षी मिश्रा द्वितीय स्थान पर तथा निष्ठा मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं।इसी प्रकार आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की निष्ठा मिश्रा प्रथम स्थान पर, बीएनकेबीपीजी कॉलेज की ज्योति यादव द्वितीय स्थान पर तथा बीएनकेबी पीजी कॉलेज के विजय प्रताप वर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रो.अरुण कांत गौतम,डॉ.नंदन सिंह, डॉ. सीमा यादव, डॉ अस्तुति वर्मा,डॉ.अतुल कुमार कनौजिया,डॉ.संगीता एवं सीता पांडेय आदि प्राध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया । प्रतियोगिता के समापन पर जनपद अंबेडकर नगर के सड़क सुरक्षा प्रभारी महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

महिला थाना प्रभारी ने दो बिछड़े परिवारों को मिलाया

पुलिस अधीक्षक परिसर में चल रहे महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से अलग-अलग रह रहे 2 दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को राजी हो गए, क्योंकि घरेलू समस्याओं व छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।लेकिन पुलिस की मदद से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मिलकर समस्या समाधान करने के लिए राजी हो गए।पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर डा. कौस्तुभ के निर्देशानुसार महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में छोटी-मोटी गलतियों को सुलझाते हुए घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर दो परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया।मिशन शक्ति अभियान के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त दो प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर उक्त के क्रम में 2 प्रकरणों में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस और मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र अम्बेडकरनगर पर तलब किया गया एवं परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया।महिला पुलिस की इस पहल के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति-पत्नी को एक साथ परिवार में स्वजनों के साथ भेजा गया।इस तरह से देखा जाए तो महिला थाने में आने वाले मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा रहा है और छोटे-मोटे आपसी विवाद से दूर रह रहे पति-पत्नी को मिलकर उनके जीवन को सुखमय बनाने की कोशिश की जा रही है। परिवार को जोड़ने में अहम भूमिका थानाध्यक्ष व उनि सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता की रही ।

 पूर्व प्रधान पुत्र ने साथियों के साथ नाबालिक को जबरन उठाया,केस दर्ज

मां के साथ शौच करने जा रही दलित किशोरी को पूर्व प्रधान पुत्र ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर उठा ले गये। जिसको एक बाग में ले जाकर जबरदस्ती कर रहे थे परिजनों की पहुंचने पर आरोपियों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री गुरुवार रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने मां के साथ शौच के लिए घर से बाहर निकली थी इसके बाद पूर्व प्रधान सन्नू अब्बास पुत्र आबिश निवासी कादीपुर थाना मालीपुर अपने दो व्यक्तियों के साथ बाइक से आए और मुंह दबाकर मां के सामने गाड़ी पर बैठाकर गांव के बाहर लगभग एक किलोमीटर दूर सफेदा के बाग में ले गये। जहां उसके साथ जबरदस्ती कर ही रहे थे कि उसके बाद घर वाले दौड़ते हुए वहां पहुंचे और पकड़ लिए। पकड़े जाने पर वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा था तथा उसके घर जाने पर उसका भाई आदिल अब्बास भी धमकी दे रहा था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए ले लिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आरोपियों को कदापि नहीं बक्शा जायेगा।

जीआरपी ने ट्रेन में बुकिंग कर ले जा रहे अवैध शराब किया बरामद

अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपीएफ टीम ने सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 34 बोतल अंग्रेजी शराब की खेफ़ बरामद करने में सफलता हासिल कि हैं।उल्लेखनीय हैं कि अवैध शराब की बुकिंग कराने वाले दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अकबरपुर आरपीएफ टीम को मुखबिरखास से सूचना मिली कि सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब की बोतले बिक्री के लिए ले जाई जा रही हैं।उपरोक्त प्रकरण में सूचना मिलने के बाद जब तक आरपीएफ टीम कुछ समझ पाती कि तबतक ट्रेन अकबरपुर जक्शन से वाराणसी के लिए रवाना हो चुकी थी इसी के उपरांत तत्काल आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम ने आबकारी विभाग के साथ ही साथ शाहगंज जीआरपी को सूचना दी उक्त प्रकरण में सभी ने जांच शुरू की तब तक अकबरपुर आरपीएफ टीम खुद सरकारी वाहन से शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन जैसे ही शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी तो तुम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और इस दौरान 34 बोतल अंग्रेजी शराब अलग, अलग ब्रांड की सफलता हासिल कर बरामद कर ली।जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शराब की बोतल सहारनपुर से जयनगर के लिए बुक की गई थी और उक्त अंग्रेजी शराब की 34 बोतलें अलग, अलग ब्रांड की बरामद कर शराब की बुकिंग कराने वाले त्रिलोक कुमार पांडेय व मोहित कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *