मोहनलालगंज:कर्मचारियों को नही मिला दिसम्बर माह का वेतन,घरों के चुल्हे पड़े ठंडे,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज नगर पंचायत में तैनात सफाई समेत अन्य कार्यो में लगे 121 कर्मचारियों को बीते एक माह का नही मिला वेतन,नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर वेतन ना मिलने पर कार्य ठप्प करने की दी चेतावनी
-सफाई कर्मचारी की डेढ माह की मासूम बेटी बीमार,वेतन ना मिलने से नही करा पा रहा इलाज

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज नगर पंचायत में सफाई समेत अन्य कार्यो में लगे निजी संस्था के 121 कर्मचारियो को बीते दिसम्बर माह का वेतन ना मिलने से उनके घरो के चूल्हे ठंडे पड़ गये है,ईओ समेत प्रशासक से कई बार गुहार के बाद भी वेतन ना मिलने से नाराज कर्मचारियों ने मगंलवार को नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया ओर दो दिनो के अंदर वेतन ना मिलने पर सफाई समेत सभी कार्य पूरी तरह ठप्प करने की चेतावनी दी।हालाकि पूरे मामले में लापरवाह बने ईओ ने कर्मचारियो से कार्यदायी संस्था से वेतन लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया नगर पंचायत द्वारा अभी तक दिसम्बर माह के वेतन का बकाया पैसा कार्यदायी संस्था के खाते में नही भेजा गया जिसके चलते वेतन का भुगतान नही हो पा रहा है।मोहनलालगंज नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी भोलू भारती ने बताया उसकी डेढ माह की बेटी गम्भीर बीमार है जिसके इलाज के लिये पैसो की सख्त जरूरत है उसने कई बार ईओ से मिलकर हाथ जोड़कर गुहार लगाते हुये वेतन का बकाया पैसा देने की गुहार लगायी तो उन्होने फटकार भगा दिया,कहां बेटी जीये या मरे हमसे कोई मतलब नही,जिसके बाद वो मायूष होकर अपने घर लौट आया,अन्य कर्मचारियों ने भी बताया वेतन से ही उनके परिवार को दो जून की रोटी नसीब होती है दिसम्बर माह का वेतन अब तक नही मिला बाकी जनवरी माह के भी पन्द्रह दिन बीत चुके है,वेतन ना मिलने से घरो के चुल्हे ठंडे पड़े है तो वही बच्चो की स्कूल फीस तक जमा नही हो पायी है।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी/प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया नगर पंचायत के ईओ‌ मनीष राय को अविलंब कार्यदायी संस्था के खाते में कर्मचारियो के बकाया वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिये गये है,जिससे कर्मचारियों को वेतन मिल सकें।

केन्द्रीय राज्यमंत्री से भी लगायी थी वेतन दिलाने की गुहार….

कर्मचारियो ने बताया केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत से पांच दिन पहले डाक बंगले में आयोजित बैठक में मिलकर वेतन दिलाने की गुहार लगायी थी,उन्होने नाराजगी जताते हुये ईओ को फटकार लगाते हुये कर्मचारियो के वेतन का अविंलब भुगतान करने के निर्देश भी दिये थे,फिर भी अब तक वेतन का भुगतान नही हो सका है,जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।वही भाजपा नेता मनीष तिवारी ने भी ईओ की खराब कार्यप्रणाली व ईओ द्वारा कार्यदायी संस्था का भुगतान रोकने के चलते कर्मचारियों को वेतन ना मिलने की शिकायत की थी।

नवनिर्मित महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन

मोहनलालगंज के धनुवासांड़ गांव में नवनिर्मित महाबल महावीर सत्येदव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर मगंलवार को भगवान महावीर की मूर्ति को स्थापित किया गया।इस मौके पर सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी का वितरण किया।क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मंदिर में मत्था टेकने के बाद भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया।पूर्व चेयरमैन सेस सहदेव सिंह यादव व प्रधान धनुवासाड कृष्ण शरण उर्फ प्रद्युमन सिंह यादव ने बताया कि पूर्वजों की स्मृति में गांव के बाहर मंदिर का निर्माण कराया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रा रावत,वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, विजय जायसवाल समेत काफी सख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 बैखोफ चोरो ने तहसील गेट से उड़ाई किसान की बाइक

मोहनलालगंज कस्बे में बैखोफ चोरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,बीते मगंलवार को तहसील में खतौनी निकलवाने आये किसान की बजाज डिस्कवर बाइक बैखोफ चोर दिनदहाड़े ले उड़े‌।जब कि घटना स्थल से चौकी व कोतवाली चंद कदम पर है ओर पुलिस मुश्तैदी का दावा करते नही थकती है।पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।नगराम के कमालपुर बिचलिका निवासी किसान तेजराम ने बताया मगंलवार की दोपहर एक बजे के करीब वो अपने साथी मो०शमीम के साथ अपनी भांजी सोनी की बजाज डिस्कवर बाइक यूपी32ईवी6571 से मोहनलालगंज कस्बे में स्थित तहसील में खतौनी निकलवाने आया था जहां मुख्य गेट पर हाइवे किनारे बाइक खड़ी कर खड़ी कर तहसील परिसर में बने खतौनी काउंटर पर खतौनी निकालने गया,इस दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक चुरा ले गया,एक घंटे बाद बाहर आकर देखा तो मौके से बाइक गायब थी,काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नही चल सका।जिसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोर के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर बाइक समेत चोर की तलाश शुरू कर दी गयी है।

 शौर ऊर्जा पैनल चोरी का आठ दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ निवासी जावेद खान मछली पालन का काम करते है,जिसके लिये उन्होने तालाब ले रखा है ओर उसमें शौर ऊर्जा पैनल से चलित पम्पिगं मशीन सेट लगा रखा था बीती 9जनवरी की देर रात बैखोफ चोर शौर्य ऊर्जा पैनल,मशीन चोरी कर ले गये थे।चोर सामान रखने की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट ले गये थे,पीड़ित ने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन कार्यवाही नही की थी,मगंलवार को पीड़ित ने पुलिस से दोबारा कार्यवाही की गुहार लगायी तब जाकर पुलिस ने अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज किया।

चार आरोपियों पर गैर इरादन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के ललूमर गांव में 83दिन पहले संजीव कुमार उर्फ संजय समेय उसकी बेटी श्रुति पर पुरानी रंजिश मे लाठी डंडो से हमला कर गांव के आशीष कुमार,सुभाष,बऊवा,रमेश ने जान से मारने का प्रयास किया था,दोनो को परिजन गम्भीर हालत में इलाज के लिये अस्पताल ले गये थे,ठीक होने के बाद पीड़ित संजीव कुमार ने मोहनलालगंज पुलिस समेत अफसरो से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगायी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया था,जिसके बाद आरोपियो‌ पर कार्यवाही के लिये पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली थी,मगंलवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चारो आरोपियों पर गैर इरादन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *