Breaking News

मोहनलालगंज:दीवाल गिराने से मना करने पर दबंगो ने पूरे परिवार को पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

-आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले,पुलिस तलाश में जुटी 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। राजधानी मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भावाखेड़ा निवासी इन्द्रभान ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया अपनी पैतृक जमीन पर 20नवम्बर को बाउड्री करायी थी,विपक्षी नंदकिशोर ने अपने बेटे अखिलेश व अभिनंदन समेत परिवार के आधा दर्जन सदस्यो के साथ मिलकर लाठी डंडो व बेल्चा व कुल्हाड़ी लेकर जबरन बाउड्री वाल गिराने लगे मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो विपक्षियो ने गाली-गालौज करते हुये पिटाई शुरू कर दी इस दौरान बीच-बचाव करने आयी बहन अपर्णा,आकांक्षा,अनामिका व मां माधुरी की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।

इस दौरान प्रधान समेत ग्रामीण चीख पुकार सुनकर बचाने दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर छ:आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

ससुरालीजनो ने दहेज की मांग ना पूरी होने पर पार की बर्बरता की हदे

-विवाहिता ने पेट में पल रहे गर्भस्थ शिशु को मारने का लगाया आरोप,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने जूस में हनिकारक दवा मिलाकर पिला दिया जिससे उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई, जेठ आए दिन गलत नियत से छेड़खानी करता है साथ ही ससुरालीजनों द्वारा दहेज कम मिलने कि बात कर एक लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जाता है।वहीं निगोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।निगोहां के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने बुधवार को निगोहां पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उन्नाव जनपद के थाना असोहा, जबरेला गांव के उसके ससुरालीजनों द्वारा दहेज कम मिलने का हवाला देकर एक लाख रूपए की मांग कर उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे। साथ ही आरोप है कि पीड़िता को जूस में हानिकारक दवा पिलाकर गर्भस्थ शिशु को मार दिया। पीड़िता ने बताया कि जेठ राजेन्द्र गलत नीयत से उसके साथ छेड़खानी करता है। पति शैलेन्द्र, जेठ राजेन्द्र, जेठानी सविता, ससुर रामआसरे, सास नन्हकई व नंनद सविता, कविता व सीमा सभी लोग मिलकर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं एसएसआई ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्जकर जांच कर शुरू कर दी गयी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *