- REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आज बीस ट्रेनी आईपीएस अफसरों को प्रशिक्षण के लिए जिलों का आवंटन कर दिया गया है।यह सभी आईपीएस अफसरों की नियुक्ति वर्ष 2021 से लेकर 2023 में हुई है।इनकी तैनाती ब्यव्हारिक प्रशिक्षण के लिए की गई है। इसको लेकर डीजीपी कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें वर्ष 2021 बैच से लेकर 2023 बैच तक के आईपीएस अफसर शामिल हैं।
जारी आदेश के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 76 वें आरआर (2023) बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है। जिसमें आईपीएस आशना चौधरी को गोरखपुर, अभिनव द्विवेदी को अयोध्या, अभिषेक दावाच्या व सिद्धार्थ के मिश्रा को लखनऊ कमिश्नरेट, अरीबा नोमान को अलीगढ़, आलोक राज नारायण को कमिश्नरेट आगरा, अरुण कुमार एस व दीपक यादव को कमिश्नरेट कानपुर, देवेश चतुर्वेदी को मेरठ, गौतम राय को कमिश्नरेट गाजियाबाद, गोल्डी गुप्ता को मथुरा, कृतिका शुक्ला को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, माविस टक को बरेली, नताशा गोयल को कमिश्नरेट वाराणसी, प्रशान्त राज को आजमगढ़, राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर, शिवम आशुतोष को झांसी, सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद, विश्वजीत शौर्य को कमिश्नरेट प्रयागराज और विवेक तिवारी को सहारनपुर भेजा गया है।