-
REPORT BY:AJAY SINGH || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK
इटावा। जिला सहकारी बैंक से 25 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि का गबन करने के मामले में इटावा पुलिस ने धारा 107 बीएनएसएस के तहत मुख्य आरोपी ने गबन कर अपराध से अर्जित धन से बनवाये गये लगभग 12 करोड़ रुपये की कीमत के आलीशान होटल रॉयल गैलेक्सी को आज जब्त कर लिया है ।
पुलिस के मुताबिक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा की सदर कोतवाली के कचहरी रोड स्थित मुख्य शाखा में बैंक के धन के गबन का मामला पाये जाने पर बैंक के सचिव और मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गठित जाँच कमेटी की रिपोर्ट में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में चौबीस करोड़ अट्ठारह लाख छियांसठ हजार आठ सौ पैंसठ रूपये सात पैसे के गबन एवं बाहत्तर लाख तीस हजार तेरह रूपये तिरानवे पैसे की अनियमितता पाये जाने को लेकर उमेश कुमार उप महाप्रबन्धक एवं क्षेत्राधिकारी नगर की जाँच रिपोर्ट के आधार पर बीती 16 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में धारा 420/467/468/471/409 का मुकदमा अखिलेश चतुर्वेदी (शाखा प्रबन्धक)सहित नौ आरोपियों के विरुद्ध जिला सहकारी बैंक लिमिटेड से धन का गबन किये जाने को लेकर दर्ज हुआ था ।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी के द्वारा बैंक के इंटरसोल,इंटरेस्ट पैड बचत खाता,इंटरेस्ट पैड एफडी लोन के धन को फर्जी एफडी लोन खाता खोलकर बैंक के धन को मेकर तथा चेकर की भूमिका अपनाते हुए अपनी आईडी पासवर्ड तथा बैंक के अन्य कर्मचारियों की आईडी पासवर्ड से अपने परिजनों के खाते में धन स्थानान्तरित किया गया।इस प्रकार अखिलेश चतुर्वेदी ने अपने परिजनों के खाते में कुल नौ करोड अठहत्तर लाख बीस हजार छः सौ चौरानवे रूपये स्थानान्तरित किया। विवेचना में पाया गया कि इन रूपयों का उपयोग अखिलेश चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी मालती चतुर्वेदी के नाम पर बनाये गये होटल रॉयल गैलेक्सी के निर्माण में किया गया है। होटल रॉयल गैलेक्सी की अनुमानित कीमत 10 करोड रूपये है तथा वर्तमान बाजार अनुमानित कीमत 12 करोड़ रूपये आंकी गयी है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी से न्यायालय ने चालीस दिवस में होटल रॉयल गैलेक्सी को जब्त कर कुर्क करने का आदेश किया।इस मुकदमें में आरोपियों ने चेकर एवं मेकर के रूप में गये अपराध का निर्धारण किया गया ।इसमें नामजद आठ आरोपियों में से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी,जिला सहकारी बैंक ने मुख्य शाखा एवं 28 अन्य शाखाओं का द्वितीय वर्ष-2022 एवं वर्ष 2023/2024 हेतु मित्तल निर्भय एण्ड कम्पनी चार्टर्ड एकाउंटेंट फंड से विशेष ऑडिट कराया है। इस ऑडिट रिपोर्ट में सहकारी बैंक के घोटाले का आकार 102 करोड़ 52 लाख 85 हजार सात सौ सत्ताईस रुपये आंका गया है। इस तथ्य को जांच में शामिल करते हुए विवेचक आगे की जाँच कर रहे है।
चोरी की योजना बना रहे 2 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस ने बीती रात दतावली चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो लोगो आकाश उर्फ चिन्ना,निब्बू लाल
को लोकासई नहर पुल के पास चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस,चाकू,आरी,टॉर्च,पेंचकस,लोहे की रॉड,कटर,आरी का ब्लेड व मोबाइल ओपो बरामद किया । पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हाईवे पर दौड़ रहा ट्रैक्टर रैलिंग तोड़ लटक गया
पुलिस के मुताबिक जसबंतनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर हाई-वे की रेलिंग को तोड़कर झूल गया और ट्रैक्टर के अगले पहिये टूटकर दूर जाकर गिरे।बुधवार को तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर हाई-वे पर दौड़ रहा था तभी अचानक वह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़कर रेलिंग में फंसकर लटक गया और ट्रैक्टर के अगले पहिये टूटकर दूर जा गिर गए। गनीमत रही उस दौरान ट्रैक्टर के आस पास कोई अन्य वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राईवर भाग गया,पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सपा जिलाध्यक्ष ने हादसे में मृत डॉक्टरों के परिजनों को मदद की रखी मांग
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में मृत पांच डॉक्टरों की मौत पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ,जिला महासचिव वीरू भदौरिया,वरिष्ठ नेता उदयभान यादव ने बुधवार को सैफई पीजीआई के कुलपति प्रभात कुमार सिंह एवं उप कुलपति रमाकांत सिंह यादव से मिलकर मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता राशि एवं सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नौकरी दिये जाने की मांग रखी और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।