-बच्चे मोबाइल की अनावश्यक लत से दूर रहकर करें पढ़ाई
-
REPORT BY:AJAY SINGH KUSHWAHA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK
इटावा। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग की सदस्य सीमा शाक्य ने विद्यार्थियों के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे 10 से 12 घंटे मन लगाकर पढ़ेंगे तभी वह यूपीएससी,सीपीएमटी और आई आई टी जैसी परीक्षाओं में सफलता पा सकेंगे।उन्होंने लाइनपार विजयनगर में शहर के सबसे पुराने नबाब कोचिंग सेंटर के वार्षिकोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहीं थीं।विशिष्ट अतिथि सदर विधायका सरिता भदौरिया ने कहा कि जनपद का यह सबसे पुराना कोचिंग सेंटर है यहां के बच्चों ने अच्छी तालीम हासिल करके अनेक उच्च पदों पर पहुंचकर जनपद का नाम रोशन किया है।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह मोबाइल की अनावश्यक लत से बचकर अच्छी शिक्षा के साथ सभ्यता और संस्कार हासिल करने के लिए मन लगाकर पढ़ें ताकि वह पढ़ लिखकर उच्च पदों पर पहुंच सकें।
चकरनगर के एसडीएम ब्रह्मानंद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कठिन परिश्रम करके यूपीएससी जैसी परीक्षा को पास करके देश सेवा के लिए आगे आएं।उन्होंने बताया कि हमने भी इटावा में ही शिक्षा हासिल की है और लगातार कठिन परिश्रम करके पीसीएस के इस मुकाम को हासिल किया है।पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि जब कभी हमें दूसरे प्रांतों और दूसरे देशों में जाने का अवसर मिला तो वहां जब कुछ लोगों से मुलाकात हुई तो उन्हें बताया कि उन्होंने इटावा के नवाब कोचिंग सेंटर से शिक्षा हासिल की है यह जानकर खुशी होती है कि यहां से शिक्षा हासिल करके अनेक लोग ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं।कोचिंग सेंटर संचालक नबाब सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष भी यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा फल 100 फीसदी सफल रहा और इसी वर्ष इंटर की एक छात्रा ने आईआईटी परीक्षा पास की तथा तीन विद्यार्थी भारतीय वायुसेना और 10 विद्यार्थी बी सी नर्सिंग में सिलेक्ट हुए और कई विद्यार्थियों ने बीएससी की परीक्षा प्रथम डिवीजन में हासिल की है।
इस मौके पर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने कई सामाजिक, शैक्षिक और राष्ट्रभक्त से ओतप्रोत नाटकों का मंचन करके सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।इस वर्ष प्रथम डिवीजन में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित भी किया गया।समारोह में पुलिस अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद कुशवाहा,पूर्व सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य,समृद्धि हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर सरिता कुशवाहा सहित सभासदगणों में जितेंद्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा व कन्हैयालाल कुशवाहा के आलावा कछवाहा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, किसान नेता श्याम सिंह कुशवाहा, सपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाहा भाजपा नेता पंकज कुशवाहा समाजसेवी रामकरण सांग जयराम कुशवाहा नेकराम सांग केपी साहब रामजीवन कुशवाहा विमल सिंह कुशवाहा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर राहुल कुशवाहा व अवधेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व महिलाएं भी मौजूद रहीं।
प्रस्तावित कार्य न शुरू होने पर दो सचिवों से मांगे स्पष्टीकरण
जसबंतनगर ब्लाक की खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने क्षेत्र की दो गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां प्रस्तावित कार्यों के शुरू न होने पर वहां के सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा।खंड विकास अधिकारी सबसे पहले ग्राम फुलरई पहुंचीं ज़हां पर कुल 26 गोवंश थे वहां उन्होंने गोवंशो के लिए हरा चारा न मिलने पर वहां के केयरटेकरों को फटकार लगाई तथा गोवंशो को हरा चारा देने के निर्देश दिए इसके अलावा वहां गौशाला में प्रस्तावित कार्य शुरू न होने पर सचिव पूजा भदौरिया को फटकार लगाते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा।इसी प्रकार वे जगसौरा गोशाला पहुंचीं ज़हां पर कुल 30 गोवंश पाए तथा वहां पर भी पहुंचमार्ग का कार्य शुरू न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां के सचिव आरुशी अग्रवाल को तुरंत कार्य प्रारंभ करने को कहा तथा स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने क्षेत्र में स्थित सभी गौशालाओं के सचिवों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन की प्राथमिकता है कि गोवंशों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस पर वह कतई कोताई न वरतें समय से गोवंशों को चारा पानी उपलब्ध करायें वरना उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा
जसवन्तनगर ब्लॉक सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में पंचायत सचिव व रोजगार सेवक की वैठक आयोजित की गई जिसमें विकास कार्यों तथा मनरेगा संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई।खण्ड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जो नवीन आवास योजना लागू की गई है उसके बारे में पंचायत सचिवों को बताया गया तथा नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए इसके अलावा उन्होंने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की उन्होंनो ग्राम पंचायतों में पात्रों तथा गरीबो को पेंशन दिलाये जाने के भी निर्देश दिए उन्होंनो ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा की गई ओन लाइन शिकायतों को समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंनो बताया कि सभी सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें किसी भी पंचायत से ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने का मौका नहीं मिले।इस दौरान एडीओ पंचायत देवेन्द्र यादव,पूजा भदौरिया,सुषमा यादव,आरती अग्रवाल,पंकज,नीरज संजीव, अभिषेक,रजनीश आदि मौजूद रहे।
बारात घर पर किया दबंग ने कब्जा
जसवंतनगर विकास खंड के गांव विलासपुर में बने बारात घर पर गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा भूसा भरकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एक बार बारात घर को खाली कराया जा चुका है किन्तु प्रधान की सह पर वह दबंग लगातार बारात घर पर कब्जा किये हुए है।
ग्रामीणों ने बारात घर को दबंग से मुक्त कराये जाने की मांग की है।यह पूरा मामला ग्राम पंचायत सिसहाट के गांव विलासपुर का है। जहां पर पूर्व में एक पंचायत भवन बना हुआ था। लेकिन कुछ वर्ष पूर्व पंचायत घर को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के बाद यह बिल्डिंग बारात घर में परिवर्तित कर दी गई थी। जिसकी देखरेख प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी करते हैं, परन्तु बारात घर पर गांव के ही दबंग ने अपना कब्जा कर रखा है। जब ग्रामीणों ने एतराज किया तो दबंग व्यक्ति गांव वालों से अपशब्द कहने लगता है। जबकि बारात घर एक सरकारी संपत्ति है। बताया गया है कि दबंग के हौसले इसलिए बुलंद हैं कि उसको ग्राम प्रधान पति सह दिए हुए हैं। जब इसके बारे में जानकारी खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग को मिली तो उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम पंचायत अधिकारी को उक्त बारात घर अतिशीघ्र खाली करवाने के आदेश दे दिए हैं।
भोगनीपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता पर अभद्रता का आरोप,कर्मचारियों में आक्रोश
सिचाई विभाग के भोगनीपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता पर महिला अफसरों व कर्मचारियों ने गाली गलौज व बिना वजह दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगायें है।कर्मचारियों का आरोप था कि बुधवार को डिवीजन की कार्यवाहक महिला प्रशासनिक अधिकारी एक्सईएन की प्रताड़ना के चलते बेहोश हो गईं।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां पर उसका इलाज चल रहा है ।डिवीजन की महिला कर्मियों का आरोप है कि अधिशासी अभियंता राकेश कुमार आए दिन महिओं के साथ अभद्र व्यवहार कर मनमानीपूर्ण कार्य करते हैं।अधिशासी अभियंता ने बुधवार को भी हेड क्लर्क व कार्यवाहक प्रशासनिक महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार कर दबाव बनाया,जिसके चलते वह बेहोश हो गईं।हलांकि आनन फानन में डिविजन के कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।महिला के बेहोश होते ही एक्सईएन अपने दफ्तर से चले गए।इस घटना के बाद से डिवीजन के कर्मचारियों में आक्रोश ब्याप्त है और वह अधिशासी अभियंता की कार्यशैली से खिन्न है ।महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि महिला कर्मचारियों का आरोप है कि डिवीजन में अधिशासी अभियंता का चालक आशुतोष यादव उर्फ सोनू ठेकेदारी का कार्य भी करता है।वही कैशियर सुनील कुमार करीब पंद्रह वर्षो से एक ही सीट पर तैनात हैं। एक्सईएन की कारस्तानी से परेशान महिला कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल कर दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।इस बारें में जब एक्सईएन राकेश कुमार से बात करने का प्रयाश किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।इस घटना के बाद कर्मचारियों में आक्रोश है।