LUCKNOW:UP कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का आरोप,घोटाले का जरिया बना इन्वेस्टर समिट,क्लिक कर देखें और भी खबरें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल , श्वेत पत्र जारी करने की मांग

लखनऊ।पूर्ववर्ती सरकारें भी इन्वेस्टर समिट किया करती थी लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है इन्वेस्टर समिट घोटाले का एक माध्यम बन गया है। लगभग प्रतिवर्ष यह इवेंन्ट कर प्रचार-प्रसार के साथ ही जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद किया जाता है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने सोमवार को यहां कहा कि इसके पूर्व जितने समिट हुए हैं हजारों करोड़ के एमओयू साइन होना बताया गया उसमें से कितने उत्तर प्रदेश के धरातल पर आये, यह सवाल बना हुआ है सरकार जवाब देने में असहज है। मंत्रियों एवं अधिकारियों को विदेशों में भेजा गया तद्पश्चात देश के तमाम राज्यों में भेजा गया जो सुख सुविधा लेते हुए शीतकालीन अवकाश भी इसी बहाने मनाये तथा पर्यटन लाभ लिया, अब बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हजारों करोड़ के एमओयू साइन हो रहे हैं।खाबरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां महंगाई विभीषिका बन कर खड़ी है, बेरोजगारी नौजवानों की जान लेने पर अमादा है, कानून व्यवस्था का हाल बदहाल है, किसान अपनी लागत के लिए परेशान है ऐसे हालातों में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद करने का कोई हक सरकार को नहीं है। प्रदेश का नौजवान दूसरे जगहों पर पलायन के मजबूर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तमाम लघु उद्योग बदहाल स्थिति में हैं यदि सरकार उनकी मदद करती तो बेरोजगारी कुछ हद तक अवश्य कम होती। जनता की जानकारी के लिए इसके पूर्व तीन बार इस सरकार में हुए इन्वेस्टर समिट पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।

कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को नमन

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री खाबरी ने कहा कि 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा राज्य के कटक में एक महान नायक का जन्म हुआ, जिसे पूरी दुनिया नेताजी के नाम से जानी। मेधावी प्रतिभा के धनी नेताजी को देशभक्ति अपने पिता से विरासत के रूप में मिली थी। उनके पिता सरकारी अधिकारी होते हुए भी कांग्रेस के अधिवेशनों में शामिल होते थे तथा जनहित के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे तथा खादी स्वदेशी और राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थाओं के पक्षधर थे। आजादी की लड़ाई में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा बड़ा ही प्रसिद्ध नारा और प्रेरणादायक था।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहने वाले प्रथम व्यक्ति नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ही थे। स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया।उन्होंने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के लिए राष्ट्रपति की अध्यक्षता हासिल की और वर्ष 1923 में बंगाल राज्य के कांग्रेस के सचिव के रूप में कार्य किया। वर्ष 1938 में भारतीय कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष बने। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, अखिलेश प्रताप सिंह, विश्व विजय सिंह, दिनेश सिंह, शिव पाण्डेय, अनिल यादव, आलोक प्रसाद, मीडिया संयोजक अशोक सिंह प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, संजय सिंह, सचिन रावत, द्विजेन्द्र राम त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान आदि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *