-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।यूपी पुलिस के लिये रविवार का दिन काफी मुफीद रहा फिरोजाबाद जिले में पुलिस की गोली से जहाँ एक बदमाश घायल हो गया।वही प्रदेश के हापुड़ व गोण्डा तथा मुजफ्फर नगर तथा मऊ जिले की पुलिस नें एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास लूट और चोरी के सामान बरामद हुए है।यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस और क्राइम ब्रान्च ने नगला खंगर रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश मोहन लाल घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 48 हजार छह सौ रूपये नगद और एक अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस के मुताबिक बीती 29 नवम्बर को थाना सिरसागंज इलाके में अज्ञात बदमाशों नें लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर थाना सिरसागंज पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयाश कर रही थी। आरोपी के पास से बरामद नकदी लूट की घटना से सम्बन्धित है।पुलिस नें इस सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर मुकदमा दर्ज किया है ।
यूपी पुलिस नें एक दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार लुटेरे और चोर शामिल
यूपी पुलिस के मुताबिक प्रदेश के हापुड़ व गोण्डा तथा मुजफ्फर नगर तथा मऊ जिले की पुलिस नें एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास लूट और चोरी के सामान बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक हापुड़ जिले के थाना हापुड़ देहात पुलिस व थाना हापुड़ नगर की पुलिस टीम नें टियाला अण्डरपास के पास से नौ आरोपियों मनीष और अभिषेक व अमित तथा छुट्टन व प्रभाकर तथा मनोज और लोकेश व हिमांशु पुत्र राजिन्द्र और हिमांशु पुत्र जगवीर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 28 हजार रूपये नगद और करीब पांच लाख रूपये कीमत के भारी मात्रा में कॉपर तथा मोबाइल फोन और डीबीआर और दो ई-रिक्शा बरामद किया ।पुलिस के मुताबिक थाना हापुड़ देहात इलाके में अज्ञात बदमाशों नें डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना हापुड़ देहात पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अनावरण के प्रयाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी मनीष शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध अमरोहा के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास और डकैती तथा लूट और चोरी तथा आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक गोण्डा जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस नें सतईपुरवा रोड़ रानीपुरवा जाने वाले रास्ते के पास से मोबिन को गिरफ्तार किया है ।जिनके कब्जे से चोरी के दस हजार रूपये नगद और चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है ।पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर पुलिस नें थाना छपार पुलिस नें बसेडा मार्ग माण्डला रजवाहा पुलिया के पास से दो आरोपियों चिन्टू उर्फ चिराग और अकराश को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी के माल बिक्री के चार हजार पांच सौ तीस रूपये नगद और चोरी के पंद्रह किलोग्राम अवैध एल्युमिनियम तार और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक थाना छपार इलाके में अज्ञात चोरो नें चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर थाना छपार पुलिस घटना के अनावरण के प्रयास कर रही थी। आरोपियों के पास से बरामद रूपया, एल्युमिनियम तार आदि चोरी की घटना से सम्बन्धित है।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी
हैं।जिसमें चिन्टू उर्फ चिराग के विरूद्ध मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, मेरठ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब दस मुकदमा दर्ज है। अकराश के विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानो में चोरी के करीब पांच मुकदमे दर्ज है।पुलिस के मुताबिक अम्बेडकरनगर जिले के थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस नें गौरा गूजर हाईवे के पास से दो टाईगर उर्फ जुगनू और राहुल को गिरफ्तार किया ।जिसके कब्जे से नौ हजार रूपये नगद और मोटर साइकिल बरामद हुई।पुलिस के मुताबिक मऊ जिले के थाना दोहरीघाट पुलिस नें गोंठा बाईपास के पास से दो लोगो सुनील और गिरजाशंकर को गिरफ्तार किया।जिनके पास से दो अवैध तमंचा और जीवित तथा बीस खोखा कारतूस बरामद किया ।वही सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ पुलिस नें घाटमपुर के पास से सारिक उर्फ सिटू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग छह लाख रूपये कीमत के 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया ।