LUCKNOW: पांच करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त,चला बुलडोजर,अन्दर देखें और कई खबरें

  • प्रेम शर्मा

LUCKNOW: नगर निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से आज निगम की पॉच करोड़ की कीमती जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया।नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबस्ता कला की खसरा संख्या 136 क्षेत्रफल 0.4790 हेक्टयर ऊसर भूमि में दर्ज नगर निगम की सम्पति है। इस खसरा भूमि पर राजकुमार पुत्र मुन्ना द्वारा भवन निर्माण कराये जाने पर उक्त कब्जे धारी को 4 जनवरी 2022 को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया। उक्त के सम्बध में कब्जेधारी न तो नोटिस का जबाब दिया न ही अवैध कब्जा हटाया। उक्त 24 हजार वर्गफीट भूमि पर अवैध कब्जेदार ने बाउण्डी कराकर चार मकानों का निर्माण करया था। इस सम्बंध में 10 मई को पूर्व में पुलिस उपायुक्त पूर्वी को पत्र के माध्यम से पुलिस के सहयोग की अपेक्षा की गई थी। आज प्रभारी निरीक्षक चिनहट, पुलिस बल और ईटीएफ टीम के सहयोग से निर्माण पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में दो सौ से अधिक अतिक्रमण हटाए गए

लखनऊ शहर के अंतर्गत समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। शहर में आज चलाए गए अभियान में दो सौ से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान कई ट्रक सामग्री जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया।नगर निगम लखनऊ, पुलिस एवं यातायात विभाग, परिवहन विभाग द्वारा टीमे बनाकर संयुक्त अभियान के माध्यम से जोन-1 क्षेत्रांतर्गत जोनल अधिकारी श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में बांसमण्डी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह मार्ग होते हुए हुसैनगंज चौराहे तक एवं बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर्स कैम्पस के गेट के आसपास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में अवैध ठेले, गुमटी, नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण, खड़े हुए डाले एवं सवारी वाहन इत्यादि को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ रु. 7100 की क्षतिपूर्ति/जुर्माना भी वसूल किया गया। अभियान में कर अधीक्षक श्री अनूप कुमार, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।जोन-2 में जोनल अधिकारी श्री अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान में वार्ड मोती लाल चंद्रभानु गुप्त नगर के अंतर्गत अम्बेडकर मूर्ति से हैदर कैनाल तक चारबाग मार्केट तक के अतिक्रमण पुनः हटाये गये। कुछ अतिक्रमणकर्ताओं को पुनः मार्ग पर पाये जाने पर समीप के वेंडिंग जोन चारबाग सब्जी मंडी में स्थानान्तरित करने हेतु कार्यवाही की गयी। जोन-3 जोनल अधिकारी के नेतृत्व में आज इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास 100 मीटर की परिधि में अतिक्रमण हटाये जाने का आियान चलाया गया। अभियान में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा के चारो ओर, चौराहे से गौ सदन जानकीपुरम एवं इंजीनियंरिंग कालेज चौराहा से एस.बी.आई. बैंक रिंग रोड, जानकीपुरम तक सड़क की दोनो पटरियों से कुल 58 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही गंदगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 184 चालान करते हुए 8200 रु. वसूले गये। जोन-4 जोनल अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 09.05.2022 को गोमती नगर स्थित 1090 चौराहा से समतामूलक चौराहा से लोहिया अस्पताल तक अभियान चलाकर 17 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा गंदगी व अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मौके पर क्षतिपूर्ति रु. 510 वसूल की गयी। अभियान में कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल, राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक एवं 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।जोन-5 के अंतर्गत जोनल अधिकारी, जोन-5 सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में आज सुजानपुरा मोड़ से जनता गर्ल्स इंटर कालेज तक सड़क के दोनो पटरियों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। उक्त अभियान में अस्थायी प्रकार के अतिक्रमण ठेला-ठेलिया, गुमटी इत्यादि एक ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान में कर अधीक्षक संजय भारती व प्रवर्तन विभाग की टीम उपस्थित रहीं।जोन-6 के अंतर्गत जोनल अधिकारी के नेतृत्व में सराय माली खॉ रोड से चौपटिया तक अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये जिसमें ठेला व अन्य अस्थायी सामग्री जब्त की गयी। जोन-7 के अंतर्गत जोनल अधिकारी, जोन-7 के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में लेखराज पुलिस चौकी से मीना मार्केट विकास भवन रहीम नगर बन्धे तक लगभग 125 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। अभियान में अतिक्रमणकर्ताओ/गंदगी करने वालो से रु. 3000 का जुर्माना वसूल करते हुए एक ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान में राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस बल तथा प्रवर्तन विभाग/296 की टीम मौजूद रहीं।जोन-8 के अंतर्गत जोनल अधिकारी  संगीता कुमारी के नेतृत्व में तेलीबाग चौराहा से पीजीआई रायबरेली रोड के दोनो पटरियों तक अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाये गये। अभियान में 03 गुमटी, 3 ठेला, 3 काउंटर सहित टट्टर बांस बल्ली आदि 01 ट्रक सामान जब्त किया गया तथा 38 चालान करते हुए 12000 धनराशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान में कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी, केशव प्रसाद, जोनल सेनेटरी आफिसर राजेश कुमार झा, सफाई निरीक्षक मो. नईम, कुलदीपक सिंह, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी, राजेश पटेल, सुश्री शिप्रा सिंह, प्रवर्तन दल मौजूद रहा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि जोन-4 में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान से लोहिया अस्पताल के आसपास, हाईकोर्ट, सीएनजी. रोड, कठौता चौराहा से चिनहट, फैजाबाद रोड, जोन-6 में बालागंज चौराहे से अम्बेडकर पार्क तक, जोन-7 में कुकरैल बन्धे से पॉलीटेक्निक चौराहे तक अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध माइकिंग कराकर लोगो को अवगत कराया जाय कि वह अपने अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा की दशा में दिनांक 10.05.2022 को इन क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

कान्हा उपवन के सेवकों के बच्चों के लिए स्कूल खुला

नगर निगम लखनऊ द्वारा नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र निकट अमौसी में संचालित गौशाला ‘कान्हा उपवन’ में कार्यरत गौ सेवकों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को कान्हा उपवन परिसर में उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार कान्हा उपवन के भीतर ही विद्यालय का प्रारम्भ कराया गया है। इस विद्यालय का संचालन प्रातः 8ः30 से दोपहर 12ः00 बजे तक 9 मई 2022 प्रारम्भ हो चुका है।नगर आयुक्त के निर्देशानुसार विद्यालय संचालन हेतु 3 सहायक अध्यापिका एवं 1 सहायक अध्यापक सहित कुल 4 अध्यापकों को कान्हा उपवन में तैनात किया गया है। वर्तमान में कान्हा उपवन में कार्यरत गौ सेवकों के कुल 93 बच्चे है जो कि विद्यालय आरंभ होने के पहले कहीं भी पढ़ने नहीं जाते थे। विद्यालय के संचालन प्रारम्भ होने से गोसेवको के बच्चो के लिए शिक्षा ग्रहण करना अत्यंत सुलभ हो जाएगा। वर्तमान में सभी बच्चो की स्क्रीनिंग करते हुए 3 दिन में उनके बौद्धिक स्तर के अनुसार कक्षा का आवंटन कर नगर निगम के विद्यालय में नाम दर्ज कराया जायेगा जिससे उनकी शिक्षा सुचारू हो जाएगी। साथ में समस्त बच्चो के लिए बैग, ड्रेस, कॉपी, किताबे, स्टेसनरी आदि भी बच्चो को निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

शहर में टेम्पो स्टैण्ड के लिए 42 स्थान उपयुक्त

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शहर की ट्राफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के सम्बंध में बैठक की गई। इस बैठक में टेम्पों स्टैण्ड के लिए 42 स्थान उपयुक्त किया।स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में यातायात  के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें डीसीपी (यातायात) एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही आईटीएमएस परियोजना स्मार्ट सिटी लखनऊ की टीम एवं क्षेत्राय पर्यावरण एवं अध्ययन केन्द्र, लखनऊ (आरसीयूईएस) के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। आरसीयूईएस की टीम द्वारा नगर आयुक्त महोदय के समक्ष टै्रफिक सुधार के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया, उक्त के अतिरिक्त पूर्व में टेम्पों स्टैण्ड के लिये चिन्हित 49 स्थलों में से नगर निगम, लखनऊ, परिवहन विभाग, यातायात  एवं पुलिस विभाग द्वारा 49 स्थलों में से 42 स्थलों को उपयुक्त पाते हुये सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिसमें कुछ स्थलों पर नगर निगम, लखनऊ द्वारा पट्टी खींचे जाने का कार्य करा दिया गया है, शेष स्थलों पर पट््टी खींचे जाने का कार्य प्रगति पर है, जिसे आगामी कुछ कार्य दिवसों में पूर्ण करा दिया जायेगा। उक्त स्थलों पर साइनेज के कार्य हेतु परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस से समन्वय स्थापित कर नियमों (संदेश) का प्रचार-प्रसार नगर निगम, लखनऊ द्वारा फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से कराया जायेगा। इस प्रकार टेम्पों के निर्धारित स्थलों एवं निर्धारित रूटों से संचालन के क्रम में बैठक आहूत की गयी।

महापौर और नगर आयुक्त ने किया सड़क का निरीक्षण

महापौर ,नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह व जोनल अधिकारी जोन-01, 02, 05, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रोड का संयुक्त निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान टै्रफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के प्रस्ताव पर ऑटो के संचालित होने वाले स्थल का चिन्हांकन किया गया। साथ ही प्राइवेट सिटी बसों के संचालन के लिये भी स्थल का चिन्हांकन किया गया। उक्त के अतिरिक्त तीनो जोनों के सूचीबद्ध वेन्डर्स को सम्बंधित ज़ोनल अधिकारियो द्वारा समुचित तरीके से वेन्डिंग जोन में निर्धारित पट्टिया बनाते हुये उनको व्यवस्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है।

गंदगी फैलाने वाले 875 व्यक्तियों से 1,13,775 रूपये जुर्माना

नगर निगम गंदगी पर रोक लगाने एवं नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से गंदगी करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने का प्राविधान किया गया है।875 व्यक्तियों पर रु. 1,13,775 का जुर्माना वसूला गया। गंदगी के विरूद्ध चलाये जाने वाला अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा मौके पर गंदगी फैलाने वाले व कूड़ा-करकट फैलाने वाले से जुर्माना भी वसूला जायेगा।आज शाम चार से छह बजे के बीच चलाए गए जोनवार अभियान में जोन-1 के अंतर्गत 28 व्यक्तियों पर 1600 रूपये, जोन-2 के अंतर्गत 50 व्यक्तियों पर 2850 रूपये,जोन-3 के अंतर्गत 313 व्यक्तियों पर 10670 रूपये और जोन-4 के अंतर्गत 103 व्यक्तियों पर 5600 रूपये, का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया। जोन-5 के अंतर्गत 80 व्यक्तियों पर 2970 रूपये, जोन-6 के अंतर्गत 128 व्यक्तियों पर 56995 रूपये, जोन-7 के अंतर्गत 110 व्यक्तियों पर 8990 रूपये और जोन-8 के अंतर्गत 63 व्यक्तियों पर 24100 रूपये,का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया सीता रसोई का लोकार्पण

महापौर संयुक्ता भाटिया ने महानगर स्थित कल्याण मण्डप में सीता रसोई भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।  सीता रसोई भवन महापौर निधि से महापौर जी के आदेशों से बनाया गया है। सीता रसोई से यहाँ होने वाले आयोजनों के रसोई की कवर्ड व्यवस्था जनता को उपलब्ध होगी।इस मौके पर महापौर से संयुक्ता भाटिया संग पूर्व पार्षद जीडी शुक्ला, रीना चौरसिया, रूबी राज सिन्हा संग नगर अभियान अतुल, अवर अभियंता विनोद कुमार पाठक, आलोक सहित अन्य जन मौजूद रहे।

लोकमंगल दिवस में कर्मचारी और शिकायतकर्ता का आमना – सामना

मई माह के दूसरे मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 3 और जोन 4 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर  संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त  अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर ने इस दौरान शिकायतकर्ता और कर्मचारी का आमना सामना भी कराया। जोन 3 का लोक मंगल दिवस कपूरथला स्थित कल्याण मण्डप में एवं जोन 4 का लोक मंगल दिवस हुसाडिया स्थित जोनल कार्यालय पर आयोजित किया गया।मंगल दिवस विक्रम बरयानी निवासी 1/50 विशाल खण्ड ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके प्रतिष्ठान हर्ष पैलेस के नाम से है जो 2016 से बंद चल रहा है जिसका पहले तो 5 लाख रुपये फिर 18 लाख रुपये और उसके बाद 63 लाख रुपये टैक्स भेजा गया। साथ ही टैंक्स सेटलमेंट का दबाब भी बनाया गया। इस बीच 20 लाख रुपये का चेक जमा कर दिया गया पंरन्तु सम्बंधित बाबुओं ने उस 20 लाख के चेक को 28 लाख का बनाकर बाउंस करा दिया जबकि खाते में पैसा जमा किया गया था। महापौर ने नराजगी जताते हुए नगर आयुक्त से प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिये। जिसपर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी दंडनात्मल कार्यवाही की जाएगी। निरालानगर निवासी अंकुर अग्रवाल ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने की नालियाँ चोक हो गयी जिसपर महापौर में जोनल सेनेटरी ऑफिसर को सफाई कराने के निर्देश दिए।अलीगंज निवासी विनोद कुमार महाजन ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया की उनके इलाके सेक्टर – जी मे बी 1/15 घर के सामने नाला साफ नही हुआ है जिससे आने वाले समय मे जलभवराव की संभावना है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को नाला सफाई कराकर फ़ोटो भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 39 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 9, कर विभाग की 07, स्वास्थ्य की 12, मार्गप्रकाश की 02, उद्यान की 03, जलकल की 03, तहसीलदार की 01, एवं अन्य की 02 शिकायतें पंजीकृत की गयी।इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अभय पाण्डेय, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, राम कृष्ण यादव, मुन्ना मिश्रा, प्रदीप शुक्ल, मोहम्मद सलीम, शैलेन्द्र बल्लू, विनीता राजन, संजय सिंह राठौर के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।

जलशक्ति मंत्री का इंजीनियरों को टैप किये गये नालों की वीडियो बनाकर भेजने के निर्देश

जलशक्ति मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में अर्थ गंगा की अवधारणा को सौ फीसदी जमीन पर उतारने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा के दोनों किनारों पर किये गये कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागों के साथ समायोजन कर अब तक गंगा किनारे हुए कार्यों का ब्योरा भी मांगा। उन्होंने अफसरों से इसकी सूची बनाकर देने के लिए कहा। उन्होंने अफसरों से कहा कि अर्थ-गंगा परियोजना से किसानों, छोटे व्यापारियों और ग्रामीणों के आर्थिक और समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। यूपी के विकास में योगदान देने के लिए विभाग को इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाना होगा।जल निगम मुख्यालय में नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति और भूगर्भ जल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जल शक्ति मंत्री का जोर सबसे अधिक जल बचाने पर रहा। उन्होंने बैठक में मौजूद अफसरों से कहा कि पानी पीते समय अपने ग्लास में पानी न छोड़ें, जल है तो ही जीवन है। उन्होंने भूगर्भ जल बचाने के लिए सामाजिक संगठनों को साथ लाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पिछली बैठक में जल बचाने के लिए दिये गये निर्देशों और उनकी प्रगति की जानकारी भी ली।जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों को अपने कार्यों से विभाग की छवि बदलने के लिए कहा। उन्होंने नदियों को निर्मल बनाने के अभियान के तहत गंगा में गिरने वाले नालों की टैपिंग और एसटीपी के संचालन और उसकी सतत निगरानी के निर्देश दिये। जलशक्ति मंत्री ने विभागीय इंजीनियरों को टैप किये गये सभी नालों और संचालित ट्रीटमेंट प्लांटों के एक-एक मिनट के वीडियो मौके पर बनाकर भेजने के भी निर्देश दिये हैं। बैठक में राज्यमंत्री रामकेश निषाद, प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, एमडी जल निगम डॉ. बलकार सिंह और नामामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिशासी निदेशक अखण्ड प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

इंजीनियरों को ए, बी, सी, डी कैटिगिरी में बांटने के निर्देश

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति और भूगर्भ जल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को बड़ा निर्णय लिया है। योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए उन्होंने कार्य के आधार पर विभागीय इंजीनियरों का ए, बी, सी, डी कैटिगिरी में बांटने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागीय इंजीनियरों की योजनाएं समय से आगे चल रही हैं उनको ‘ए’ कैटिगिरी में रखा जाए। जिनकी योजनाएं लक्ष्य पर हैं वो ‘बी’ कैटिगिरी में, जो लक्ष्य से नीचे हैं वो ‘सी’ कैटिगिरी में और जो लक्ष्य से बहुत पीछे चल रहे हैं उनको ‘डी’ कैटिगरी में रखा जाए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कैटिगिरी में बांटकर इंजीनियरों के कार्यों की बराबर समीक्षा की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *