मोहनलालगंज:एसीपी ने थाना समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें,क्लिक करें और भी खबरें

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में सहायक पुलिस आयुक्त राज कुमार सिहं ने प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे व नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में सहायक पुलिस आयुक्त राज कुमार सिहं को शिकायती पत्र देते हुये रीतू यादव निवासी बगहनखेड़ा ने बताया विपक्षी नन्हेलाल व रामसनेही समेत अन्य लोग रास्ते में कब्जा कर आने-जाने में अवरोध उत्पन्न कर रहे है।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये हल्का दारोगा को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत जबरौली गांव के रामेश्वर व चन्द्रावती ने करते हुये पैतृक कृषि योग्य जमीन पर सहखातेदारो द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुये पैमाईश कराये जाने की मांग की।एसीपी ने हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।इस मौके पर एसएसआई बेचू सिहं यादव,उपनिरीक्षक मो०दिलशाद चौधरी,विकास यादव,शैलेश तिवारी,कृष्ण पाल सिहं समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहें।

 पशुचर की सरकारी जमीन कब्जाने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज तहसील के अतरौली गांव के लेखपाल ओम सिहं राना ने शनिवार को एसीपी राज कुमार सिहं से शिकायत करते हुये बताया अतरौली गांव में स्थित गाॅटा स०-738 रकबा-1.080हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखो में पशुचर दर्ज है,जिसके अंश भाग पर रामप्यारी पत्नी स्व०रामचरन ने अवैध रूप से मकान बनाकर घेराबंदी कर कब्जा कर लिया है,उक्त अवैध कब्जे की राजस्व व नगर पंचायत की टीम के साथ पैमाईश कराकर घेरबंदी कर खाली करा दिया गया था लेकिन रामप्यारी ने दोबारा उक्त सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।हल्का लेखपाल ने सरकारी जमीन कब्जाने वाली महिला के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।एसीपी राज कुमार सिहं ने इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दियें।जिसके बाद पुलिस ने सरकारी जमीन कब्जाने वाली महिला रामप्यारी के विरूद्व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब के नशे में धुत पिता-पुत्र ने युवक का सिर फोड़ा,मुकदमा दर्ज

मोहलालगंज के गोविंदपुर मजरा कोराना गांव निवासी राहुल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में धुत हर्ष व उसके पिता राम लखन गाली-गालौज कर रहे थे उसने मना किया तो दोनो ने लाठी-डंडो व लात घूसो से पिटाई कर सिर फोड़कर लहूलूहान कर दिया।आरोपी पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *