सरोजनीनगर:बिजनौर में पति ने पत्नी के ऊपर चाकू से किया हमला,घायल,क्लिक करें और भी खबरें

-पत्नी की गंभीर स्थिति देखकर अपने गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने का किया प्रयास, दोनों अस्पताल में भर्ती

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में आपसी विवाद होने के बाद पति ने आक्रोश में आकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में बुरी तरह घायल हुई पत्नी की स्थिति को देखते हुए पति ने अपने ऊपर भी गले पर चाकू से हमला कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, पति-पत्नी दोनों काफी जख्मी हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर आनन फानन में पहुंचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है।

मंगलवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के कस्बा बिजनौर में अन्य कई जनपदों के मजदूर आकर मकान निर्माण आदि कार्यो हेतु निवास कर रहे है । रमेश कश्यप उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी जमुनिया थाना खीरी जनपद लखीमपुर अपनी पत्नी रानी उम्र लगभग 40 वर्ष जो ग्राम केसरी गंज थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के साथ बिजनौर कस्बा में किराये पर रहते हैं।रमेश कश्यप काफी दिन पूर्व अपने घर चला गया था पत्नी यहीं बिजनौर में कार्य करके रह रही थी । मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे रमेश कश्यप वापस अपनी पत्नी के पास बिजनौर आया तथा अपनी पत्नी से अपने साथ चलने को कहा इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में काफी देर तक वाद-विवाद होता रहा।उसके बाद करीब आठ बजे रमेश गुस्से में आकर चाकू से अपनी पत्नी का गला काटकर घायल कर दिया। जब पत्नी खून से लथपथ हो गयी तो रमेश ने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया जिससे वो भी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। घर के अन्दर रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी । बिजनौर थाना के रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिहं सूचना पाकर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर, पति-पत्नी को एंबुलेंस बुलाकर घायल अवस्था में हालात नाजुक देखकर नजदीकी पी.जी.आई. ट्रामा सेंटर भेजा दिया गया । तेजबहादुर सिहं ने बताया कि दोनों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है । पति-पत्नी के आपसी विवाद में घटना कारित हुई है ,अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

दवा लेने गए व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी

सरोजनीनगर थाने पर मिथलेश कुमार (एडवोकेट) मुकदमा दर्ज कराया है कि यूपी 32 जे ई 5006 मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रौ अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं।मिथलेश कुमार (एडवोकेट) पुत्र श्री राम उजागिर नाविक निवासी म0सं0 09 सी एस ए नगर कालोनी फेज सरोजनी नगर ने बताया कि बीती 24 जनवरी को समय 07.10 को स्कूटर इण्डिया गौरी बाजार स्थित गंगा मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आया था मैंने अपनी मोटर साइकिल को निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निचे खड़ी करके दवा लेने चला गया जब दवा लेकर वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब थी, इधर उधर गाड़ी की तलाश की गाड़ी न मिलने पर डायल 112 के पुलिस कर्मियो द्वारा भी गाड़ी को तलाश किया फिर भी कोई सफलता नही मिली। मिथलेश का कहना है कि कुछ न्यायालय सम्बन्धित दस्तावेज व गाड़ी के कागजात व डीएल, आधार कार्ड रखा हुआ था ।

बहला-फुसलाकर लड़की भगा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

दो महीने पूर्व नाबालिक लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।मो० शमीम पुत्र स्व० मो० नासिर 582/166 बृजधाम नगर कालोनी बदालीखेडा कानपुर रोड थाना सरोजनीनगर ने बताया कि पुत्री मरियम बानो 25 नवंबर 24 को घर से बिना कुछ बताये चली गयी है बहुत खोज बिन के बाद कुछ पता नही लगा। शमीम बताते हैं कि मुझे शक है कि मेरी लडकी मरियम को शकिल भगा के ले गया जो कि रहने वाला चुडी मार्केट बालरामपुर का रहने वाला है मरियम की उम्र लगभग 17 वर्ष है प्रार्थी की पुत्री को मरियम बानो को योजनाबद्ध तरीके से भगा दिया गया है जिसकी पूर्ण जानकारी बहन अफसाना और बहनोई इमरान उर्फ राहिवे को है।

समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का हुआ आयोजन

मंगलवार को बंथरा क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी गांव में स्थित एक निजी फार्म हाउस पर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर एक किसान पंचायत का आयोजन हुआ। किसान नेता रितेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई किसान पंचायत में किसानों की दो मुख्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित किसानों ने गहरू पावर हाउस से सप्लाई होने वाली सिंचाई हेतु विद्युत सप्लाई को 10 घंटे एवं क्षेत्र में जमीनों के सर्किल रेट 10 सालों से न बढ़ने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इन किसानों का कहना है कि मौजूदा सर्किल रेट का चार गुना होना चाहिए, वहीं फसलों की सिंचाई के लिए सप्लाई होने वाली विद्युत को 10 घंटे से बढ़कर 18 घंटे किया जाना चाहिए। किसान पंचायत में एकजुट हुए क्षेत्र के किसानों ने एक राय होकर इन मागों पर अपनी सहमति जताई है। किसान पंचायत में समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। किसान पंचायत में मुख्य रूप से किसान मजदूर संगठन के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रताप बहादुर, किसान नेता रामपाल रावत, गंगाराम भारती, बादे खेड़ा गांव से शिवबरन सिंह, नरपति सुमन, हिंदू खेड़ा से आनंद मोहन सिंह, ऐन गांव से सुनील सिंह, गोंदौली से नीरज साहू, अंधपुर से जयकरण लोधी, सराय शहजादी से राजेश सिंह के अलावा तमाम किसान मौजूद रहे।

बंथरा थाना क्षेत्र में बंद दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी

बंथरा थाना क्षेत्र में बंद पड़ी एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए का सामान उठा लें गए, इसकी जानकारी दुकानदार को दुकान खोलने पर हुई। दुकानदार ने चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।अरसान पुत्र कल्लन ग्राम सभा सादुल्लाह नगर बंथरा ने बताया कि मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान कुछ कारण वस नहीं खोल पा रहा था, लेकिन बीती 26 जनवरी को दिन में लगभग तीन बजे अपनी दुकान खोलकर देखा तो सारा सामान मौजूद था, परंतु मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलकर देखा तो दुकान का ताला टूटा पड़ा था और दुकान में रखा जनरेटर, धुलाई व हवा मशीन, स्टार्टर आदि सामान गायब था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *