LUCKNOW:एक माह से दर दर भटक रहे बुजुर्ग को पुलिस ने परिजनो से मिलाया,क्लिक करें और भी खबरें

-एक माह से दर दर भटक रहे बुजुर्ग को एसीपी की पहल पर मोहनलालगंज पुलिस ने परिजनो से मिलाया

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। परिवार से बिछड़कर एक माह से दर दर की ठोकरें खा रहे बुजुर्ग को एसीपी की पहल पर चंद घण्टों में अपनों का साथ मिल गया। परिजनों को सामने देखकर बुजुर्ग उनसे लिपटकर फफक पड़े। पुलिस टीम ने उन्हें किसी तरह संभाला और परिजनों के साथ हंसी खुशी घर भेज दिया।
लखनऊ के न्यू हैदराबाद निवासी बुजुर्ग प्रदीप त्रिवेदी की मनोदशा बहुत अच्छी नही है। तकरीबन एक माह पूर्व प्रदीप घर से भटक कर दूर चले आए और काफी कोशिशों के बाद भी दोबारा घर नही पहुंच सके। कड़ाके की ठंड में नंगे पैर इधर उधर भटक कर दर दर की ठोकरें खाते रहे। रविवार की शाम वह मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के धर्मावत खेड़ा तिराहे पर पहुंच गए। बुजुर्ग को परेशान देखकर गांव के विनोद सिंह ने उन्हें अपनी मार्केट में ठहरने का स्थान दिया। फिर खाने पीने का सामान देकर ठंड से बचाव के लिए कम्बल दिया। सोमवार की सुबह मार्केट के लोगों ने मामले की जानकारी मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा को दी। एसीपी रजनीश वर्मा ने फौरन खुझौली चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह को मौके पर भेजकर बुजुर्ग के परिवार का पता लगाने के निर्देश दिए। एसीपी ने बताया बुजुर्ग प्रदीप त्रिवेदी ने पुलिस टीम से बातचीत के दौरान न्यू हैदराबाद और एक स्कूल का जिक्र किया। एसआई अर्जुन सिंह ने फौरन महानगर पुलिस को सूचना देकर परिवार का पता लगाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस टीम ने न्यू हैदराबाद पहुंचकर स्कूल का पता लगाया और आसपास के लोगों को बुजुर्ग का फोटो दिखाकर उनके परिवार का पता लगाया। जिसके बाद उनके भतीजे मोहनलालगंज के खुजौली चौकी पहुंचकर बुजुर्ग प्रदीप त्रिवेदी को अपने साथ घर लेकर गयें।बुजुर्ग के परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

 दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने चोरी समेत रेप के अलग अलग दर्ज मुकदमो में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो वांरटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया 2009 में दर्ज चोरी के मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त धर्मेन्द्र रावत निवासी अतरौली थाना मोहनलालगंज व 2023में रेप समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त दिलीप उर्फ तेजकृष्ण निवासी रघुनाथखेड़ा थाना निगोहां को पुलिस टीमो ने मगंलवार को दोनो अभियुक्तो के घरो पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद दोनो अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

 किसान ने शातिर अपराधी पर जबरन जमीन कब्जाने करने का लगाया आरोप
-पीड़ित किसान की शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय पुलिस ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाला

नगराम थाना क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा गांव के एक किसान ने शातिर अपराधी पर जबरन जमीन कब्जाने समेत रोकने पर गाली-गालौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये नगराम पुलिस से बीते रविवार को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने पूरे मामले में कार्यवाही की बजाय पीड़ित को जांच की बात कहकर चलता कर दिया।पुलिस के इस रवैये से पीड़ित किसान व उसका परिवार दहशत में है ओर पुलिस के उच्चाधिकारियो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने की बात कही है।नगराम क्षेत्र के भौराखुर्द मजरा ईश्वरीखेड़ा निवासी किसान वीरेन्द्र ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया गांव में स्थित खलिहान की एक जमीन पर उसका चालीस सालो से कब्जा था ओर वो उसे जोत बो रहा था उक्त जमीन पर काफी समय से नजर गड़ाये शातिर अपराधी अरुण कुमार बर्फ टोपीलाल जो कि जिलाबदर भी रह चुके है अपने साथी अखिलेश कुमार के साथ मिलकर बीते रविवार को जबरन जमीन जोत कर कब्जा कर लिया ओर फोन कर गाली-गालौज करते हुये कहा अगर जमीन पर तुम लोग दिखे तो जान से मार दूंगा।किसान वीरेन्द्र कुमार ने बताया नगराम पुलिस ने शिकायत के तीन दिन बाद भी पूर्व शातिर अपराधी व उसके साथी पर कोई कार्यवाही नही की।पुलिस के इस रवैये से उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ हैं।पीड़ित किसान ने कहा वो पुलिस के उच्चाधिकारियो से शिकायत कर आरोपी शातिर अपराधी व उसके साथी पर कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा।एसीपी रजनीश वर्मा ने पीड़ित किसान की शिकायत को संज्ञान में लेकर नगराम पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें गये हैं।

युवक की पिटाई कर मोबाइल व पैसो भरा पर्स लूटने वाले बदमाशो पर मुकदमा दर्ज
-पीड़ित की शिकायत के पांच दिन बाद नगराम पुलिस ने अज्ञात बदमाशो पर दर्ज किया लूट का मुकदमा

नगराम था‌ना क्षेत्र के डोभिया गांव के पास पांच दिन पहले युवक की पिटाई कर मोबाइल व पैसो भरा पर्स लूटने वाले अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशो पर लूट का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।एसीपी ने बताया बदमाशो की गिरफ्तारी के लिये सर्विलांस समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है।नगराम के समेसी निवासी हरीश कुमार ने बताया 23जनवरी की देर रात अपनी बाइक से लखनऊ से खुजौली-नगराम मार्ग होते हुये घर जा रहा था जैसे ही वो नगराम के डोभिया गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी सफेद कलर की अपाचे बाइक से आये तीन अज्ञात बदमाशो ने उसे जबरन रोक लिया ओर जबरन हाथ पकड़कर सड़क पर गिरा कर लात घूसो से बुरी तरह पिटाई कर मोबाइल फोन व पैसे व एटीएम,आधारकार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस रखा पर्स छीनकर भाग निकले।जिसके बाद किसी तरह मौके से अपने परिजनो को सूचना दी जिसके बाद परिजनो के मौके पर पहुंचने पर घटना वाले ही दिन पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित युवक की शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशो पर लूट व मारपीट की धाराओ में नगराम थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।बदमाशो की तलाश व घटना के खुलासे के लिये सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है,जल्द ही लूट की घटना का सफल अनावरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *