ETAWAH:SSP JPSINGH पैदल गश्त पर शहर में निकले,अन्दर देखें और कई खबरें

आम लोगों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया

  • -अजय कुमार सिंह

इटावा।कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह नें सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किया गया पैदल गस्त।शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आबादी वाले क्षेत्रों,चौराहों,बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए आम लोगों से संवाद किया गया एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उपस्थित रहे।

डीएम ने दिये प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश

प्राकृतिक/जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए समस्त ग्रामों में एक-एक प्रोजेक्ट बनाये जाने,जैव विविधता का संरक्षण, वनरोपण,नदी घाट आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने,वर्षा ऋतु में जल का संरक्षण किये जाने,गंगा की सहायक नदियेां के किनारे बसे ग्रामों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नमामि गंगे के अर्न्तगत कार्यो की समीक्षा बैठक मे दिये।डीएम ने नमामि गंगे के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे ग्रामों में व्यापक साफ सफाई की व्यवस्था की जाये, नदियेां में जल संरक्षण,जल जीवों के संवर्द्धन,गांवो के विकास हेतु कार्य योजना बनाकर उपलब्ध करायी जाये। जनपद की सीमा के अर्न्तगत बहने वाली नदियों में तरल और ठोस अपशिष्ट लाने वाले नालों की पहचान की जाये। गंगा के अर्न्तगत नदियों के किनारे बसे गांव के किसानों जोड़कर वहां पर मेला लगाये जाने हेतु कार्य योजना बनाकर उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक/जैविक खेती को बढ़ावा को देने के लिए सभी ग्रामों में एक एक प्रोजेक्ट लगवायें जायें,जैव विविधता के संरक्षण हेतु नदियों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाने हेतु कार्य योजना बनायी जाये साथ ही नालों से निकल कर नदियों में जाने वाले पानी का शोधन करने के उपरान्त ही पानी को जमुना में डाला जाये, नदियों के घाटों का रख रखाव किये जाने हेतु योजना बनाई जाये और साफ-सफाई हेतु स्वच्छता पखवाडे़ का आयोजन किया जाये। कैच द रैन अभियान के अर्न्तगत मानसून अवधि के दौरान होने वाली बरसात के पानी का सरंक्षण किया जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला,डा0 राजीव चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 भव्यता से १६ को निकलेगी भगवान बुद्ध की शोभायात्रा

भगवान गौतम बुद्ध शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आज संपन्न हुई बैठक में बताया गया की कोरोना काल के बाद इस वर्ष 16 मई दिन सोमवार को शहर में धम्मम शरणम गच्छामि- बुद्धम शरणम गच्छामि की गूंज और दर्जनभर भव्य झांकियों के साथ शहर में धूमधाम से निकाली जाएगी बुद्ध शोभायात्रा।शोभा यात्रा आयोजन समिति के संयोजक पंकज कुशवाहा,सह संयोजक जितेंद्र शाक्य पूर्व प्रधान दतावली,डॉक्टर अनिल कुमार शाक्य प्रबंधक तथागत बुद्ध महिला महाविद्यालय,कोषाध्यक्ष बालकराम शाक्य व बदन सिंह बौद्ध,भारत सिंह शाक्य,नेत्रपाल शाक्य एलआईसी,किशुन लाल शाक्य,रामकरन शाक्य,नरेश शाक्य,दयाराम शाक्य,रवि कुशवाहा,विपिन शाक्य,बौद्ध आर्मी के अध्यक्ष विवेक शाक्य एवं युवा शाक्य संगठन के अध्यक्ष विवेक कुमार आदि ने आज यहां शान्ति मशीनरी स्टोर पर आयोजित बैठक में जानकारी देते हुये बताया की 16 मई सोमवार को सांयकाल 4:00 बजे से लाइन पार भरथना चौराहा के निकट शांति मशीनरी स्टोर से तथागत भगवान गौतम बुद्ध की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नुमाइश पंडाल के पास स्थित गौतम बुद्ध पार्क पर पहुंचेगी वहां बौद्ध बंदना,आरती व पूजन के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।उन्होंने बताया की शोभायात्रा में जिलेभर के समस्त बौद्ध अनुयायियों एवं समाज के सभी परिवारों को आमंत्रित किया गया है कि वह बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और भगवान बुद्ध के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में सहभागिता निभाएं।

फाइलेरिया उन्मूलन मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

जीवन के लिए बोझ का रूप लेने वाली फाइलेरिया जैसी बीमारी के उन्मूलन में मीडिया की अहम भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता,सभी से यह अपेक्षा है कि संचार माध्यमों के जरिये जन-जन तक फाइलेरिया उन्मूलन का संदेश पहुंचाएं।यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवन दास भिरोरिया ने कहीं। वह सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।सीएमओ ने स्वयं दवा का सेवन किया और सभी से अपील किया कि फाइलेरिया से बचने की दवा जरूर खाएं। उन्होंने कहा कि 12 मई से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की शुरुआत हो चुकी है जिसमें अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिला रहीं हैं । यह दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जा रही और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है। दवा खाली पेट नहीं खानी है और इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है। दवा खाने से जब शरीर में परजीवी मरते हैं तो कई बार सिरदर्द,बुखार,उलटी,बदन में चकत्ते और खुजली जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। इनसे घबराना नहीं है,आमतौर पर यह स्वतः ठीक हो जाते हैं। अगर किसी को ज्यादा दिक्कत होती है तो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ब्लॉक रिस्पांस टीम को सूचित कर सकता है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश चंद्रा ने कहा कि दवा खिलाने के लिए बनाई गई प्रत्येक टीम घर-घर जाकर दवा खिला रही है। उन्होंने बताया जिले में हाथीपांव के 148 मरीजों को मार्बिडिटी मैनेजमेंट किट बांटा जाना है जिसमें से 110 लोगों को किट बांटे जा चुके हैं। किट में बाल्टी, मग, तौलिया, साबुन और क्रीम शामिल हैं। किट देने के साथ-साथ लाभार्थी को यह बताया जा रहा है कि हाथीपांव के कारण हुए घाव या सूजन का रखरखाव करना बहुत आवश्यक है।पाथ संस्था के डॉ. शाश्वत ने पीपीटी के जरिये बताया कि जिले में 15,65,714 को अभियान के दौरान दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए 1471 टीम बनाई गई हैं जिनके कार्यों का पर्यवेक्षण 245 सुपरवाइजर करेंगे। यह दवा फाइलेरिया के परजीवियों को मार देती है और लोगों को हाथीपांव व हाइड्रोसील जैसी बीमारियों से बचाती है। दो वर्ष से अधिक व पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को 100 ग्राम की एक डीईएसी गोली और 400 ग्राम की एक एलबेंडाजोल गोली देनी है। पांच से पंद्रह वर्ष आयु वर्ग के लोगों को डीईसी की 100 ग्राम की दो गोली और एलबेंडाजोल की 400 ग्राम की एक गोली दी जाएगी। इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक आयु वग्र के लोगों को डीईसी की 100 ग्राम की तीन गोली और 400 ग्राम एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होता है।इसको हाथीपांव भी बोलते हैं। इसमें पैरों और हाथों में सूजन के अलावा अंडकोष में सूजन जैसी दिक्कत होती है। व्यक्ति में संक्रमण के बाद बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष लग जाते हैं।पीसीआई संस्था के जिला समन्वयक शिवम् रस्तोगी ने बीमारी की रोकथाम में सामुदायिक भूमिका पर बताया कि अभियान से कोटेदारों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक,स्वयं सहायता समूह समेत विभिन्न प्रेरक लोगों को पीसीआई की मदद से जोड़ा जा रहा है। सीफ़ार  की मण्डल प्रतिनिधि राशि गुप्ता  ने सभी का  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीफ़ार द्वारा स्वास्थ्य संचार के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों समेत विभाग के लोगों ने भी दवा का सेवन किया।इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश , जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, सीफ़ार जिला प्रतिनिधि प्रीति पांडे,रतीश द्विवेदी,अनुपम मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 च़ोरी की 8 मोटर साईकिल समेत 4 वाहन चोर गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को चोरी की 8 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस टीम व थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों पंकज कश्यप पुत्र रामदास निवासी मोहन की मडैया थाना जसवंतनगर,धीरज राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी अण्डावली थाना बलरई,सुखपाल सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी तमेरा थाना जसवंतनगर व भरतलाल पुत्र आदिराम निवासी आसफबाद थाना फिरोजाबाद साउथ जनपद फिरोजाबाद कोचोरी की 8 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित शुक्रवार को जसबन्तनगर क्षेत्र के सिरहौल बम्बा के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि इनका साथी राहुल पुत्र सुखराम निवासी नई गढी थाना व नगला खंगर जिला फिरोजाबाद बचकर भाग गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *