MOHANLALGANJ: UPCLDF के चेयरमैन ने किया विशाल भंडारे का शुभारम्भ,अन्दर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज कस्बे में नौ दिवसीय रामकथा के समापन व ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

  • -अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मगंल पर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शनो को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग में स्थित बाला जी महाराज मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के समापन व ज्येष्ठ माह के बड़े मगंल पर विशाल भडांरे का आयोजन किया गया,बाला जी महाराज को भोग के बाद कन्याओ को भोजन कराकर मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भंडारे का शुभारम्भ किया।इस मौके पर उन्होनें पूड़ी-सब्जी बूंदी का वितरण किया।भंडारे का आयोजन बाला जी सेवा समिति व पत्रकार एसोसिएशन मोहनलालगंज द्वारा किया गया।भंडारे में प्रमुख रूप से पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी व महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित,विजय जायसवाल,विधायक अमरेश कुमार रावत,एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव,एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिहं,एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी,इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी,वरिष्ठ समाजसेवी कृपा शंकर द्विवेदी,जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,वरिष्ठ समाजसेवी अतुल शर्मा,सासंद प्रतिनिधी प्रवीण अवस्थी,निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,समाजसेवी सत्य प्रकाश द्विवेदी,यूपीएल फैक्ट्री के महाप्रबंधक जी०एन०श्रीवास्तव,गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा,एडीओ(पंचायत)कमल किशोर शुक्ला,केजी मिश्रा, डा०सिद्वार्थ,डा०विवेक त्रिपाठी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,सर्वेश पांडे,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे,वरिष्ठ पत्रकार नीरज मिश्रा,हरि गोविंद मिश्रा, समेत काफी सख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोगो समेत हजारो की संख्या में राहगीरो ने प्रसाद ग्रहण किया।

निगोहां थाने के हनुमान मंदिर में‌ सुंदर कांड पाठ व भंडारे का आयोजन

ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मगंल पर निगोहां थाना प्रणांग में बने हनुमान मंदिर में सुंदर कांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं समेत पुलिसकर्मियों ने सुदरकांड पाठ के समापन पर हवन-पूजन के बाद आयोजित विशाल भंडारे में पुलिसकर्मियों ने पूड़ी-सब्जी बूंदी के प्रसाद का वितरण राहगीरो को किया।इस मौके पर बड़ी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।निगोहां कस्बे में स्थित सत्य नारायण तिवारी इंटर कालेज में भी ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मगंल पर माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर पूड़ी-सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया।
भंडारे में प्रधानाचार्या सरिता विश्वकर्मा,इकाई अध्यक्ष बिमलेश सिंह,महामंत्री सिद्धार्थ तिवारी,अभिनव शुक्ला,अनिल केशरवानी,रामकुमार,रजनीश शाही सहित सभी शिक्षको के सहयोग से संपन्न हुआ।

 व्यापारियों ने किया भंडारे का आयोजन…..

ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम चौराहे पर व्यापारियो ने भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आयोजित भंडारे में पूड़ी,सब्जी,बूंदी व छोला- चावल का वितरण किया।भंडारे का आयोजन कल्ली व्यापार मंडल के महामंत्री शिवा मिश्रा,अनुज त्रिवेदी, राजेश जयसवाल,विजय वर्मा,शिवम सोनी,शिवजीत,सूरज वर्मा,अवधपाल यादव,हिमांशु रावत,दीपू के सहयोग से हुआ।

 शराब पीने से मना करने पर सेल्समैन को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पूरब गांव में सोमवार की रात देशी शराब ठेके पर बैठकर शराब पी रहे दबंग व उसके साथियों को मना करना सेल्समैन को महंगा पड़ गया,नाराज दबंग ने गाली-गालौज करते हुये अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन पर कांच की बोतल से हमला कर घायल कर दिया।पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस आरोपी समेत उसके अज्ञात साथियों के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।उन्नाव जनपद के अजगैन थाना क्षेत्र के कोडरा निवासी मुरारी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज के कल्ली- पूरब गांव में स्थित देशी शराब ठेके में सेल्समैन है, सोमवार की रात दस बजे के करीब वो दुकान बंद कर रहे थे,तभी दुकान पर पहुंचे पिंटू कनौजिया निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई अपने दो अज्ञात साथियों संग शराब खरीदने के बाद दुकान के बाहर पीने लगे,जब उसने दुकान बंद करने की बात कही ये तो बात दबंग पिंटू व उसके साथियों को नागवार गुजरी,जिसके बाद उसने कांच की बोतल से सेल्समैन मुरारी पर हमला कर घायल कर दिया,चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे कैंटीन के सेल्समैन ने उसकी जान बचायी,जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *