MOHANLALGANJ NEWS:अधिवक्ता ने दारोगा पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,CM व DGP से शिकायत,क्लिक करें और भी खबरें

निगोहां थाने में तैनात दारोगा पर मुकदमे के वादी अधिवक्ता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप,आरोपियों से सुलह ना करने पर रेप के मुकदमें में फंसाने की धमकी,पीड़ित ने सीएम, डीजीपी समेत आईजी,एसपी को दारोगा पर कार्यवाही के लिये लिखा पत्र

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:निगोहां थाने में तैनात एक दारोगा पर मुकदमे के वादी अधिवक्ता ने न्याय देने की बजाय आरोपियों से समझौते के लिये दबाब बनाने का आरोप लगाया है,पीड़ित का आरोप है दारोगा घर आकर उसे व छोटी बहन को प्रताड़ित करने के साथ ही सुलह ना करने पर रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देता है।मानसिक रूप से परेशान अधिवक्ता ने सीएम,डीजीपी समेत आईजी व एसपी को पत्र लिखकर दारोगा पर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित ने पिता की सम्पत्ति हड़पने का षड़यंत्र रचने वाले आठ लोगो के विरूद्व सात साल पहले गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था।तत्कालीन थानाध्यक्ष ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। निगोहां के अहमदपुर खालसा गांव निवासी अधिवक्ता दुर्गेश कुमार ने बताया कि पिता उसके बचपन से ही लापता हो गए थे जिसके बाद वो अपनी माँ व दो बहनों के साथ रहता था विपक्षीजन संपत्ति हड़पने की नीयत से साजिश रचते हुए एक फर्जी व्यक्ति को पिता बना कर पेश करने की कोशिश की थी जिसमे षड्यंत्र रचने वाले आठ नामजद समेत अन्य लोगो पर धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में 7दिसम्बर2015 को निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था,तत्कालीन थानाध्यक्ष ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,वर्तमान में सभी आरोपी जमानत पर बाहर है।पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है निगोहां थाने में मौजूदा समय में तैनात दारोगा धर्मेन्द्र यादव से मिलकर आरोपी उसे मुकदमें में सुलह करने के लिये दबाव बनवाने के साथ प्रताड़ित कर रहे है।पीड़ित का आरोप है दारोगा धर्मेन्द्र यादव आये दिन घर आकर उसे व छोटी बहन को भद्दी-भद्दी गालिया देने के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ आरोपियों से सुलह ना करने पर रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देता है,यही नही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ असलहा दिखाकर धमकाया है,जब उसने निगोहां पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे चलता कर दिया।पीड़ित अधिवक्ता दुर्गेश ने बताया 16जून को सीएम,डीजीपी समेत आईजी व एसपी देहात को लिखे गये पत्र में दरोगा से मिलकर आरोपियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये दारोगा को तत्काल थाने से हटाने की मांग की है।

भागवत कथा के प्रभाव से ही राजा परीक्षित को हुआ था मोक्ष प्राप्त:कथा व्यास

निगोहां के सैदापुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सांतवे दिन समापन पर गुरूवार को वृंदावन धाम के कथा व्यास आचार्य पंडित शिव ओम कृष्ण जी महाराज ने श्री कृष्ण लीला का संक्षिप्त सार, सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित की मोक्ष का वर्णन किया जिसे समस्त भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से श्रवण किया।कथा के समापन पर पत्रकार एसोसिएशन सयुक्तमंत्री अनुपम मिश्रा ने आचार्य जी का माल्यार्पण के बाद अगंवस्त्र व राधा-कृष्ण का चित्र भेंट किया।कथा व्यास आचार्य ने बताया कि श्रृंगी ऋषि के श्राप कप पूरा करने के लिये तक्षक नामक सांप भेष बदलकर राजा परीक्षित के पास पहुंचकर उन्हे डस लेता है।जहर के प्रभाव से राजा का शरीर जल जाता है ओर उनकी मृत्यु हो जाती है लेकिन श्रीमद्भागवत कथा सुनने के प्रभाव दर राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त होता है‌।कथा व्यास ने कहा कि कथा के श्रवण करने से जन्म जन्मांतरो कर पापों का नाश होता है ओर विष्णु लोक की प्राप्ति होती है उन्होने कहा कि संसार में मनुष्य को सदा अच्छे कर्म करना चाहिए,तभी उसका कल्याण सम्भव है।कथा में अंतिम दिन सुदाम चरित्र की लीला का भावपूर्ण वर्णन किया गया।’अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो दर पे सुदामा गरीब आ गया है’के भजन पर श्रोता भाव विभोर हो उठे।प्रसंग सुनाते हुये कथा व्यास ने कहा कहा कि मित्रता जीवन का आधार है।सुदामा ओर कृष्ण की मित्रता आज भी प्रासंगिक है।सुदामा गरीब ब्राहम्ण थे अपने बच्चो का पेट भर सके उतने भी सुदामा के पास पैसे नही थे,पत्नी के बार बार कहने पर वो अपने मित्र कृष्ण के यहा पर गये ओर बगैर मांगे ही उन्हे वह सभी कुछ मिल गया।जिसकी इच्छा को मन में धारण करते हुए वह गए थे।इसी बात को आगे बढाते हुये कथा व्यास नर कहा कि कृष्ण ओर सुदामा का प्रेम यानी सच्चा मित्र प्रेम।इसीलिए आज इतने युगो के बाद भी दुनिया कृष्ण ओर सुदामा की दोस्ती को सच्चे मित्र प्रेम के प्रतीक के रूप में याद करती है।आयोजक प्रताप नारायण मिश्रा ने बताया सात दिवसीय भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को हवन पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर अश्वनी मिश्रा,अनुज मिश्रा,सोनू पांडे,उमेश मिश्रा,राकेश मिश्रा,बासु मिश्रा,अमित मिश्रा मौजूद रहे‌‌‌‌।

मोहनलालगंज में ठप्प हुयी विद्युत आपूर्ति 17घंटे बाद भी बहाल नही हो सकी

मोहनलालगंज क्षेत्र में तेज बारिश के चलते गुरुवार की सुबह चार बजे गुल हुयी बिजली 17 घंटे बाद भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई। बिजली गुल होने से उपभोक्ताओ को पीने के पानी से लेकर अन्य परेशानिया उठानी पड़ी। पीजीआई से मोहनलालगंज के नए और पुराने विद्युत उपकेन्द्रों तक आई 33 हजार लाइन में खराबी के चलते मोहनलालगंज इलाके की बिजली गुरूवार की सुबह चार बजे गुल हो गई।जिसे दुरुस्त करने में बिजली कर्मियों का पसीना छूट गया। करीब दस घंटे बाद पीजीआई से मोहनलालगंज आने वाली 33 हजार लाइन चालू हो सकी। दर्जनो गांवों को जाने वाली हाइटेंशन लाइनो का फाल्ट रात नौ बजे तक ठीक नही हो सका,जिसके चलते गांवो की विद्युत आपूर्ति देर रात तक बहाल नही हो सकी।अधिशासी अभियन्ता आर एन वर्मा ने बताया पीजीआई क्षेत्र से मोहनलालगंज आने वाली 33 हजार लाइन में लकड़ी की बल्ली गिर जाने के चलते आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की मदद लेनी पड़ी।तब जाकर लाइन ठीक कर मोहनलालगंज इलाके की आपूर्ति बहाल हो सकी,बारिश के चलते लाइनो में आयी खराबियों के चलते कुछ गांवो की आपूर्ति ठप्प है जिसे बहाल करने के प्रयास में जेई व कर्मचारी जुटे है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,छात्रो ने निकाली रैली

निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव’ को मनाने के लिये गुरूवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्रो ने प्रतियोगिता में देशभक्ति से जुड़े पोस्टर बनाये।कालेज के छात्रो ने रैली निकालकर भारत माता की जय व वंदेमातरम का जयघोष किया।वही राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए छात्रों ने असहाय बच्चो को धूप से बचाने के लिए चप्पले बांटी। पोस्टर प्रतियोगिता मे दिलीप कुमार  को प्रथम पुरस्कार,देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में अनुराधा,हिमांशु व गरिमा को प्रथम पुरुस्कार मिला।कॉलेज की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसे भारत सरकार ने 15 अगस्त 2023 तक मनाने का निर्णय किया है। जब देशभक्ति की बात आती है तब से बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज हमेशा तैयार रहता है । कॉलेज के निदेशक डॉ धीरेंद्र सिंह का मानना है कि  ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’, नागरिकों की भागीदारी पर आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो स्थानीय स्तर पर छोटे बदलाव लाकर बड़े पैमाने के राष्ट्रीय सुधारों को सुनिश्चित करता है।इस मौके पर  अनामिका मौर्य,सजंय श्रीवास्तव,अमित कुमार यादव समेत सभी छात्र-छात्राये मौजूद रही।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *