MOHANLALGANJ NEWS:सदिग्धं परिस्थितियों ‌में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव,क्लिक कर देखें और कई खबरें  

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गांव में शुक्रवार की शाम मायके आयी एक विवाहिता का सदिग्धं परिस्थितियों में बबलू के पेड़ की डाल में रूपट्टे के सहारे शव लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी राजाराम ने बताया उनकी बेटी आरती(25वर्ष) का विवाह आठ माह पहले कुंदनखेड़ा गांव निवासी कैलाश से हुआ था,बेटी मानसिक रूप से बीमार थी,उसका इलाज चल रहा था,जिसके चलते इलाज के लिये कुछ दिन पहले अपने मायके खुजौली आयी थी,शुक्रवार की शाम 4:30बजे के करीब विवाहिता आरती का गांव के बाहर स्थित एक बबूल के पेड़ की डाल में रूपट्टे के सहारे सदिग्धं परिस्थितियों में शव लटकता मिला ।ग्रामीणो ने आरती का शव बबूल के पेड़ में रूपट्टे के सहारे लटका देखा तो परिजनो व पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचानामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

आठ ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल

नगराम पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक तस्कर को समेसी गांव के पास से आठ ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।पुलिस ने तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर ने स्मैक की तस्करी की सूचना दी,जिसके बाद समेसी-भवानीखेड़ा मार्ग पर पुलिस टीम के साथ घेरबंदी की गयी एक सदिग्धं पुलिस को देख भगाने लगा,जिसे दौड़कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गयी तो एक डिब्बी में उसके पास से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुयी।पुछताछ में तस्कर ने अपना नाम सवरन पुत्र विशम्भर कोरी निवासी कंचनखेड़ा मजरा समेसी,नगराम बताया।जिसके बाद पकड़े गये तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

निगोहां के सैदापुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया‌।इस मौके पर ग्रामीणो ने कथा व्यास आचार्य को भावपूर्ण विदाई दी।निगोहां के सैदापुर गांव में विगत सात दिनो से आयोजित श्री मद् भागवत कथा का गुरूवार को समापन हुआ,शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य सतीश कुमार मिश्रा ने मुख्या यजमान प्रताप नारायण मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी रामजानकी व बेटो आलोक मिश्रा,अरूणेन्द्र मिश्रा के साथ हवन-पूजन किया,जिसके बाद कन्याओ व ब्राहम्णो को भोजन कराने के बाद आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो समेत आस-पास के गांवो के ग्रामीणो ने बड़ी सख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।कथा व्यास आचार्य पंडित शिव ओम कृष्ण जी महाराज को ग्रामीणो ने भावपूर्ण विदाई दी,जिसके बाद वो वृदावंन के लिये रवाना हुये।भंडारे में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत,नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान,मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला,पत्रकार  अशोक तिवारी,अधिवक्ता आशीष अवस्थी, पत्रकार अनुपम मिश्रा,  उमेश गुप्ता,अशोक सिहं,मनोज यादव, प्रमोद सोनी, निगोहां प्रधान अभय दीक्षित,अविचल शुक्ला, प्रशान्त त्रिवेदी,राकेश मिश्रा,पकंज मिश्रा,अमित मिश्रा,बासु मिश्रा,भुल्लन मिश्रा,शिव कुमार समेत बड़ी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

लापता मजदूर का तालाब में उतराता मिला शव

मोहनलालगंज कस्बे के भवानीखेड़ा गांव से बीते गुरूवार को सदिग्धं परिस्थितियों में लापता अधेड़ मजदूर का शुक्रवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित एक तालाब में शव उतराता मिला।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पीड़ित मां ने रजिंश में बेटे की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाया है।
मोहनलालगंज के भवानीखेड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र रावत ने बताया उसका बड़ा भाई दिलीप रावत(45वर्ष)गुरूवार की शाम चार बजे के करीब घर से साइकिल लेकर निकला था,लेकिन देर शाम तक वापस नही आया,लापता भाई का मोबाइल फोन भी घर पर रखा हुआ था, काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नही चला,शुक्रवार की सुबह घर से 500मीटर दूर तालाब में भाई दिलीप का शव उतराता देख आस-पास रहने वाले लोगो ने पुलिस व परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनो की मदद से मृतक का शव तालाब से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मृतक मजदूर के चेहरे पर चोट के निशान थे।वही शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर मृतक मजदूर की साइकिल पुलिस को खड़ी मिली है।पीड़ित मां रामपती ने पुरानी रंजिश में कुछ लोगो पर बेटे की हत्या कर शव को तालाब में फेके जाने का आरोप लगाया है।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में मजदूर के शराब के नशे में होने के चलते तालाब में डुबने की बात जांच में निकलकर सामने आयी है,पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

मां को खुद से तलाशने की बात कहकर पुलिस ने वापस लौटाया…….

पीड़िता मां रामपती ने बताया बीते गुरूवार की शाम से लापता बेटे दिलीप का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला तो वो शुक्रवार की सुबह मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर हाथ जोड़कर पुलिस से बेटे को तलाशने की गुहार लगायी,लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे खुद से बेटे को तलाशने की बात कहकर बिना कार्यवाही के बैरगं वापस लौटा दिया,जिसके कुछ घंटे बाद ही उसके लापता बेटे का तालाब में उतराता हुआ शव मिला।

सात साल पहले हत्या के आरोप में गया था जेल…..

जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप रावत ने अपने पिता राम किशुन व मां रामपती,भाई सुरेन्द्र व बहन गुड़िया के साथ मिलकर 26सितम्बर2016 की रात गांव के रामसेवक की पुरानी रंजिश में खेत में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी,उक्त घटना में पुलिस ने मृतक राम सेवक के भतीजे सन्तराम की तहरीर पर सभी के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।वही तब से दोनो परिवारो में रंजिश बढ गयी थी।

दस साल पहले छोड़कर चली गयी थी पत्नी…..

मृतक दिलीप रावत की पत्नी दस साल पहले उसे छोड़कर चली गयी थी,तब से वो अपने माता-पिता के साथ रहकर उनकी सेवा करता था।शुक्रवार को बुजुर्ग पिता रामकिशुन समेत भाई सुरेन्द्र व बहनो गुड़िया व संगीता को तालाब में दिलीप का शव मिलने का पता चला तो कोहराम मच गया,पुलिस ने तालाब से शव बाहर निकलवाया तो परिजन शव से लिपटकर रोने लगे।

लापता बेटे को पागलो की तरह तलाश रही थी बुजुर्ग मां….

मृतक दिलीप अपनी मां रामपती व पिता रामकिशुन का बहुत ख्याल रखता था,वो मजदूरी कर मिलने वाले पैसे अपनी मां को देता था ओर दोनो की बहुत सेवा करता था,गुरूवार की शाम को बेटे दिलीप के लापता होने के बाद से मां रामपती बेटे को पागलो की तरह हर जगह तलाश कर रही थी,हालाकि शव मिलने के बाद भी वो बेटे को पैदल तलाशने में जुटी रही,जब तक वो मौके पर पहुंचती उससे पहले पुलिस शव को बाहर निकालकर पीएम के लिये भेज चुकी थी।

 ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी स्कूटी,युवती घायल

मोहनलालगंज कस्बे में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित स्कूटी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी,दुर्घटना में युवती गम्भीर रुप से घायल हो गयी।जिसे राहगीरो ने पास के निजी अस्पताल में  भर्ती कराकर परिजनो को सूचना दी।जहां पहुंचे परिजन युवती को इलाज के लिये लखनऊ लेकर गये‌‌‌।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ के लालगंज अझार निवासी बड़े लाल की बेटी पूनम लखनऊ के बुद्वेश्वर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिगं करती थी,शुक्रवार की सुबह पूनम अपनी स्कूटी से प्रतापगढ स्थित घर से लखनऊ जा रही थी,वो जैसे ही मोहनलालगंज कस्बा पहुंची थी तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी,दुर्घटना में युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी,जिसे राहगीरो ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवती को इलाज के लिये लखनऊ के निजी अस्पताल लेकर गये।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *