मोहनलालगंज:लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण हुआ मतदान,63.30 प्रतिशत पड़े वोट

-मंडलायुक्त,डीसीपी दक्षिणी,एडीसीपी दक्षिणी समेत एसीपी ने मोहनलालगंज,निगोहां,नगराम,गोसाईगंज के मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

लखनऊ।लोकसभा चुनाव में सोमवार को मोहनलालगंज,निगोहां,नगराम गोसाईगंज में जमकर मतदान हुआ,सुबह सात बजे से शाम छ:बजे तक युवा,बुजुर्ग,महिलाओ ने कड़ी धूप के बाद भी घरो से निकलकर मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मोहनलालगंज के कुढा,रायभानखेड़ा,तमोरिया गढा,सलेमपुर अचाका के मतदान केन्द्रो में वोटरो की भारी भीड़ के चलते शाम सात बजे तक मतदान हुआ।मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज ,गौरा प्रथम मतदान समेसी,बहरौली के जवाहर इंटर कालेज,कनकहा,मस्तेमऊ मतदान केन्द्रो के कुछ एक बूथो पर ईवीएम खराबी के चलते दस मिनट से लेकर आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा,जिसके चलते वोटरो को दिक्कते भी हुयी. ईवीएम मशीने बदलने के बाद तेजी के साथ मतदान शुरू हो सका। मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा,इण्डिया गठबंधन व बसपा समेत अन्य प्रत्याशियो का भाग्य मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम में कैद हो गया।मोहनलालगंज विधानसभा में छ:बजे तक मतदान 66.30प्रतिशत मतदान हुआ।मोहनलालगंज,नगराम,निगोहां,गोसाईगंज में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

मंडलायुक्त रोशन जैकब सहित अन्य अफसरों ने लिया मतदान केंद्र का जायजा 

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज व निगोहां के सत्यनारायण इंटर कालेज व गौरा प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर मतदान में कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एडीएम (भू अध्याप्ति)धर्मेन्द्र सिंह व एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मतदानकेन्द्रो का निरीक्षण किया।डीसीपी दक्षिणी तेज सिहं,एडीसीपी शंशाक सिंह ने मोहनलालगंज,निगोहां,नगराम,गोसाईगंज,सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्रो में भ्रमणशील रहकर मतदान के‌न्द्रो का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पहली बार मतदाता बने युवाओ में दिखा जोश,डाले वोट…..

मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदाता बने युवा मधुर विश्वम सिंह,सौम्या द्विवेदी,तृप्ति द्विवेदी निवासी मोहनलालगंज,आराधना तिवारी निवासी अतरौली,अदिति स्वरूप,वंश विजय निवासी मऊ,राखी मिश्रा निवासी मोहनलालगंज,आकृति त्रिवेदी,आकांक्षा मिश्रा,अमन,आर्यन, वंश निवासी सैदापुर ने मतदानकेन्द्रो पर पहुंचकर अपने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया।

बुजुर्गो ने भी घरो से निकलकर डाले वोट…

तपती धूप में लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिये बुजुर्गो में भी उत्साह दिखा ओर घरो से अपने परिवार के सदस्यो के साथ मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर वोट डाले,ललूमर गांव की सबसे बुजुर्ग महिला जगरानी देवी(90) ने ट्राई साइकिल से अपनी बहू के साथ व परसपुर ग्राम के दिव्यांग रामपाल(85),मोहनलालगंज की बुजुर्ग महिला रामकुमारी(86),मऊ गांव में चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग बाबूराम गुप्ता ने ट्राई साइकिल से परिवार के लोगो के साथ मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *