मोहनलालगंज:हुलास खेड़ा में बिना रायल्टी कराये हो रहा धडल्ले से अवैध खनन,क्लिक करें और भी खबरें

  • -( आज नेशनल समाचार )

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में बैखोफ खनन माफिया ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर बीते सोमवार की देर रात किसान के खेत में जेसीबी मशीन व डम्फरो को लगाकर अवैध रूप से मिट्टी खनन किया।ग्रामीणो का आरोप है दबंग किस्म के खनन माफिया ने किसान से समझौता पत्र साइन कराकरा बिना सरकारी परमिशन कराये आधा दर्जन से अधिक डम्फरो व जेसीबी मशीन की मदद से अवैध खनन शुरू कर दिया।मगंलवार की सुबह बिना परमिशन अवैध खनन होने का सजग ग्रामीणो ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया तो आनन-फानन खनन करा रहे माफिया के गुर्गे जेसीबी व डम्फरो को लेकर मौके से भाग निकले।वही अवैध खनन के पूरे मामले में कार्यवाही की बजाय स्थानीय तहसील प्रशासन व पुलिस ने चुप्पी साध ली ओर अवैध खनन ना होने की बात कहकर पल्ला झांड लिया।जब कि ग्रामीणो की माने तो हुलासखेड़ा चौकी से महज दौ सौ मीटर दूरी पर स्थित किसान के खेत में बिना परमिशन अवैध खनन सोमवार की देर रात से लेकर मगंलवार की सुबह तक चलता रहा और पुलिस चौकी के सामने से मिट्टी लदे डम्फर गुजरते रहे, वो चुप्पी साधे बैठी रही।ग्रामीणो ने हुलासखेड़ा चौकी पुलिस व राजस्वकर्मी की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन किये जाने का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो से शिकायत किये जाने की बात कही हैं।हुलासखेड़ा गांव के ग्रामीणो ने बताया गांव में रहने वाले किसान लवकुश का हुलासखेड़ा चौकी से दौ सौ मीटर की दूरी पर खेत है,खनन का काम करने वाले मनोज यादव निवासी भवानीखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम ने खेत में मिट्टी खनन करने का समझौता पत्र साइन कराकर बिना रायल्टी कराये सोमवार की देर रात जेसीबी मशीन समेत आधा दर्जन के करीब डम्फरो को लगाकर अवैध रूप से मिट्टी खनन शुरू कर दिया ओर अवैध खनन की मिट्टी लदे डम्फर रात से लेकर सुबह तक चौकी के सामने से गुजरते रहे,सजग ग्रामीणो‌ ने खेत में अवैध रूप से जेसीबी मशीन व डम्फरो को लगाकर मिट्टी खनन का वीडियो बनाकर वायरल किया जिसकी भनक लगते ही खनन करा रहे लोग जेसीबी मशीन समेत डम्फरो को लेकर मौके से भाग निकले।वही पूरे मामले में इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बिना रायल्टी कराये किसान के खेत मिट्टी खनन किये जाने की जानकारी मिली है.कार्यवाही के लिये राजस्व व खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी।

किसान के खेत से मानको को दरकिनार कर नौ फिट मिट्टी खनन
-किसान ने निर्माण बिक्र फील्ड के मालिक व मुंशी पर लगाया खेत से मानक के विपरित नौ फिट मिट्टी खनन किये जाने का आरोप,सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग

मोहनलालगंज कस्बा निवासी ओम प्रकाश ने बताया उनकी कृषि योग्य भूमि जबरौली गांव में है,उनकी कृषि योग्य भूमि से तीन फिट मिट्टी खनन कराये जाने का निर्माण बिक्र फील्ड के प्रोपराइटर मनीष कुमार सिंह निवासी सेनानी बिहार,तेलीबाग थाना पीजीआई ने एग्रीमेंट कराया था लेकिन ईट भंट्ठे के मुंशी ने मानक विपरीत 9 फिट गहरा मिट्टी खनन खेत से जबरन कर लिया,नियमो को दरकिनार कर ईट भट्ठे के मुंशी ने खेत को खोदकर तालाब बना दिया जिससे बारिश में खेत में पानी भरने से तालाब का रूप ले लेगा ओर उसमें गिरने से दुर्घटना हो सकती हैं।पीड़ित किसान ओम प्रकाश ने एक सप्ताह पहले सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मानक के विपरीत खेत से मिट्टी खनन कराने वाले ईट भट्ठे के प्रोपराइटर व मुंशी पर मुकदमा दर्ज करने व जुर्माने की कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मानक के विपरीत किसान के खेत से तय सीमा से छ:फिट ज्यादा मिट्टी खनन किये जाने की शिकायत मिली है,जांच कर कार्यवाही के लिये राजस्व व खनन विभाग को रिपोट भेजी जायेगी।

निगोहां पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां पुलिस ने छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे एक वांरटी को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2014 में छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त राकेश कुमार निवासी जवाहरखेड़ा मजरा राती थाना निगोहां को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मगंलवार को उसके घर पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट-ANUPAM MISHRA

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *