छठा चरण: 14 लोकसभा सीट पर 162 प्रत्याशी अजमा रहे भाग्य, मतदान आज

-पुख्ता इंतजाम,वोटर आईडी के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक पहचान पत्र भी मान्य-सीईओ

-गैसड़ी विधानसभा सीट के उप निर्वाचन में भी आज पड़ेंगे वोट,प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा मतदान-रिणवा

लखनऊ 24 मई।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने कल छठे चरण में मतदान के लिए की गई तैयारियो की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से कराने के लिए निर्वाचन आयोग हर जरूरी कदम उठायेगा। मतदाताओं की सहूलियत के पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कल प्रातः सात बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।मीडिया से मुखातिब सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अम्बेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68-लालगंज(सु.), 69-आजमगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (अ0जा0), 78-भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी में 25 मई को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम 06 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
छठवें चरण के 14 लोकसभा क्षेत्र 15 जनपदों  सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी जनपद बलरामपुर में हैं। इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः डीएम सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर,बस्ती, सन्तकबीरनगर, मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़, जिलाधिकारी, आजमगढ, जौनपुर, मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर व डीएम भदोही, विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी के रिटर्निंग आफिसर उप जिला अधिकारी तुलसीपुर अधिसूचित हैं।छठवें चरण में  2,70,69,874 यानि 02 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता हैं, जिसमें 1,43,30,361 पुरूष यानि 01 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361 तथा 1,27,38,257 महिला यानि 01 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257 एवं 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर, सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 06 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठवें चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल पोलिंग बूथ हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17,113 मतदान केन्द्र हैं। 40-फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में 3,63,234 यानि 03 लाख 63 हजार 234 मतदाता हैं, जिसमें 1,93,822  यानि 01 लाख 93 हजार 822 पुरूष तथा 1,69,393 यानि 01 लाख 69 हजार 393 महिला एवं 19 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 413 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 76 क्रिटिकल तथा 252 मतदान केन्द्र हैं। कुल 07 प्रत्याशी हैं।38-सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,52,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,64,363 पुरूष, 8,88,178 महिला तथा 49 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1991 है।39-प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,33,312 मतदाता हैं, जिनमें 9,70,013 पुरूष, 8,63,294 महिला तथा 05 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1902 है।51-फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 20,67,043 मतदाता हैं, जिनमें 11,22,020 पुरूष, 9,44,827 महिला तथा 196 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2068 है।52-इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,25,730 मतदाता हैं, जिनमें 9,88,343 पुरूष, 8,37,149 महिला तथा 238 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1813 है।55-अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लोकसभा क्षेत्र में 19,11,297 मतदाता हैं, जिनमें 9,95,843 पुरूष, 9,15,421 महिला तथा 33 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1966 है।58-श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,80,381 मतदाता हैं, जिनमें 10,58,663 पुरूष, 9,21,664 महिला तथा 54 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2104 है।60-डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस क्षेत्र में 19,61,845 मतदाता हैं, जिनमें 10,45,086 पुरूष, 9,16,618 महिला तथा 141 थर्ड जेण्डर हैं।
मतदेय स्थलों की संख्या 2178 है।61-बस्ती लोकसभा सीट के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस क्षेत्र में 19,02,898 मतदाता हैं, जिनमें 10,11,878 पुरूष, 8,90,923 महिला तथा 97 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2151 है।62-संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 11प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, क्षेत्र में 20,71,964 मतदाता हैं, जिनमें 11,03,317 पुरूष, 9,68,603 महिला तथा 44 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2214 है।68-लालगंज (सु.) लोकसभा सीट के लिए 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,38,882 मतदाता हैं, जिनमें 9,61,857 पुरूष, 8,77,000 महिला तथा 25 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1886 है।69-आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस क्षेत्र में 18,68,165 मतदाता हैं, जिनमें 9,88,858 पुरूष, 8,79,264 महिला तथा 43 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1915 है।73-जौनपुर लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,77,237 मतदाता हैं, जिनमें 10,26,234 पुरूष, 9,50,912 महिला तथा 91 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1955 है।74-मछलीशहर (सु.) लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस क्षेत्र में 19,40,605 मतदाता हैं, जिनमें 10,16,490 पुरूष, 9,24,046 महिला तथा 69 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1944 है।78-भदोही लोकसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 20,37,925 मतदाता हैं, जिनमें 10,77,396 पुरूष, 9,60,358 महिला तथा 171 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2084 है।मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6952 भारी वाहन, 7560 हल्के वाहन तथा 121246 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 34145 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36986 बैलट यूनिट तथा 36385 वीवीपैट तैयार किये गये हैं।चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। छठवें चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों,पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 24 व 25 मई, 2024 को अयोध्या में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 25 मई, 2024 को प्रयागराज में रहेगी।
50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर 14 हजार 480 मतदेय स्थल लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 5,057 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। छठवें चरण में  293 आदर्श मतदेय स्थल एवं 86 महिला, 52 दिव्यांग तथा 63 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। छठवें चरण में  02 करोड़ 66 लाख 63 हजार 266 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। छठवें चरण के जनपदों में  34 लाख 46 हजार 737 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गयी है। छठवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 24 मई, 2024 तक  18 लाख 39 हजार 749 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों,डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र राज्य सरकार लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों विधायकों विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नं0- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी।

प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों ने बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब, नकदी 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 23 मई तक  49527.39 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9182.78 लाख रुपये नकद , 5542.28 लाख  की शराब, 23865.20 लाख की ड्रग, 2559.03 लाख  की बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रके मुफ्त उपहार एवं 2810.95 लाख की अन्य सामग्री जब्त की गयी।आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 23 मई को 207.24 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 16.87 लाख रुपये नकद धनराशि, 24.54 लाख रुपये कीमत की 9020.03 लीटर शराब, 18.34 लाख रुपये कीमत की 75397 ग्राम ड्रग, 147.44 लाख रुपये कीमत की 2006.01 ग्राम बहुमूल्य धातु एवं 0.04 लाख रुपये कीमत की 2 अन्य सामग्री जब्त की गयी।23 मई को प्रमुख जब्ती में वाराणसी की वाराणसी कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.47 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 2006.01 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी।

हटाये जा रहे पोस्टर,बैनर व  प्रचार सामग्री,148 एफआईआर 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से  1,77,32,939 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 1,09,55,307 तथा निजी स्थानों से 67,77,632 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 12,50,690, पोस्टर के 49,48,001, बैनर के 30,24,822 एवं अन्य 17,31,794 मामलों में कार्यवाही की गयी। निजी स्थानों में  वालराइटिंग के 9,69,486, पोस्टर के 31,45,596, बैनर के 17,15,763 एवं अन्य 9,46,787 मामलों में कार्यवाही हुई । वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 148 एफआईआर दर्ज, 09 एनसीआर सहित 157 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *