मोहनलालगंज:बाग में झाड़ियो के बीच पड़ा मिला नवजात शिशु का शव,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दौलतखेड़ा गांव के बाहर एक बाग में झाड़ियो के बीच पड़ा मिला नवजात शिशु का शव

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज के कनकहा मजरा दौलतखेड़ा गांव के बाहर स्थित एक बाग में शुक्रवार की सुबह झाड़ियो के बीच नग्न अवस्था में सांसे चलता हुआ जिंदा नवजात शिशु को पड़ा देख उधर से गुजरे राहगीरो ने कनकहा चौकी पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद चौकी इंचार्ज उमेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर आनन-फानन नवजात शिशु को पास के गांव से कपड़ा मंगवाकर उसमें लपेटकर इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गये,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृत नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है,आखिर किसने इतनी निर्दयीता दिखाते हुये शव को बाग में झाड़ियो के बीच फेक दिया इसकी जांच की जां रही है,घट‌ना स्थल के रूट समेत आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी जा रही है,वही निजी अस्पतालो में पुलिस की टीमो को भेजकर एक दो दिनो में हुयी डिलवरी की डिटेल जुटाई जायेगी।

गाधि तनय मन  चिंता व्यापी, हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी-

मोहनलालगंज कस्बे के कालेवीर बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही श्री रामकथा में छठे दिन शुक्रवार कथा व्यास मारुति नंदन जी महाराज ने महर्षि विश्वामित्र द्वारा अपने यज्ञ रक्षा हेतु श्री राम और लक्ष्मण को मांगे जाने, श्री राम और लक्ष्मण का यज्ञ रक्षा हेतु जाने, ताड़का बंध, सुबाहु वध, यज्ञ रक्षा, अहिल्या उद्धार, धनुष भंग और सीता राम विवाह की कथा का संगीतमय सुन्दर वर्णन किया।कथा व्यास मारुति नन्दन महाराज ने आज की कथा का शुभारंभ बाबा तुलसी की इस चौपाई से किया ” गाधि तनय मन  चिंता व्यापी, हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी। कथा व्यास ने कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यज्ञ की रक्षा हेतु महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ के दरबार में पहुंचते हैं। राजा दशरथ  विश्वामित्र  का स्वागत सत्कार करते हैं। महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ को बताया कि वह जब यज्ञ करते हैं तब राक्षस यज्ञ को नष्ट-भ्रष्ट कर देते हैं। राजा दशरथ से विश्वामित्र ने श्रीराम और लक्ष्मण को यज्ञ रक्षा हेतु साथ भेजने की जब बात कही तब महाराज दशरथ बेचैन हो गए और राम-लक्ष्मण को भेजने से मना कर दिया किन्तु गुरु वशिष्ठ के समझाने पर राजा दशरथ ने राम लक्ष्मण को महर्षि विश्वामित्र के साथ भेज दिया।श्री रामकथा में मुख्य यजमान हरि गोविन्द मिश्र व गोपाल शुक्ला,कोषाध्यक्ष विजय द्विवेदी, सदस्य देवी शंकर त्रिवेदी, अजय शुक्ला, शिक्षिका शालिनी तिवारी,राकेश मिश्रा, हरी शंकर शुक्ल,बसन्त मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,ललित दीक्षित समेत कथा व्यवस्थापक पं० कृष्णा नंद महाराज समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

अज्ञात महिला का रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पड़ा मिला

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी में एक निजी स्कूल के पीछे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।उधर से गुजरे राहगीरो ने रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा देख मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आस-पास गांव के लोगो को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही‌‌।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को शिनाख्त के लिये पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।पुलिस की माने तो देखने में मृतका की उम्र 34वर्ष के आस-पास लग रही थी उसने बहुत गंदे कपड़े पहन रखे थे,जिसको देखकर लग रहा था वो मानसिक मंदित होगी ओर आस-पास ही घूमती रही होगी ओर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी होगी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव की शिनाख्त ना होने पर पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया गया है।वही आस-पास के थानो में मृतका की फोटो व हुलिये के आधार पर सम्पर्क करने के साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *