मोहनलालगंज:आए ब्याहि रामु घर जब तें, बसइ अनंद अवध सब तब तें….

लखनऊ।मोहनलालगंज स्थित कालेवीर बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही श्री रामकथा मे सातवें दिन शनिवार को कथा व्यास मारुति नंदन जी महाराज ने श्री राम राज्याभिषेक की तैयारी, श्री सीता-राम संवाद, श्री राम वन गमन और केवट प्रेम की कथा को सुनाया। आज की कथा के मुख्य यजमान राकेश कुमार मिश्र सपत्नीक उपस्थित रहे तथा पूजन-अर्चन किया।कथा व्यास मारुति नन्दन महाराज ने ” आए ब्याहि रामु घर जब तें, बसइ अनंद अवध सब तब तें। प्रभु बिबाहं जस भयउ उछाहू, सकहिं न बरनि गिरा अहिनाहू। जब तें राम ब्याहि घर आए, नित नव मंगल मोद बधाए से आज की श्री राम कथा का शुभारम्भ किया तथा राम राज्याभिषेक की तैयारी और माता केकई द्वारा महाराज दशरथ से अपने दो वरदान मांगने प्रथम में भरत को राजगद्दी और दूसरे में भगवान श्री राम को 14 वर्ष के वनवास की कथा को भक्तों को सुनाया। कथा व्यास ने श्री राम-सीता और लक्ष्मण के वन गमन तथा केवट प्रेम और गंगा पार कराने की कथा का वर्णन करके भक्त जनों को भाव विभोर कर दिया। संगीतकार यज्ञ शरण मिश्रा, रितेश मिश्रा और हर्ष द्विवेदी ने विभिन्न भजनों को गाकर भक्त जनों को आनन्दित किया ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *