MOHANLALGANJ NEWS:अज्ञात वाहन की टक्कर से मानसिक विक्षिप्त युवक की मौत,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना टोल प्लाजा के पास मगंलवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मानसिक विक्षिप्त युवक की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रही,जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया थाना क्षेत्र के दखिना टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबे के बगल किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मगंलवार की सुबह सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को कुचल कर मौके से भाग गया,युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आस-पास गांवो के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन सफलता नही मिली,जिसके बाद पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिये शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है।मृतक की उम्र 35वर्ष के आस-पास है उसने ग्रे कलर की टीशर्ट व पैंट पहन रखी थी। लोगो ने बताया मृतक मानसिक विक्षिप्त था बीते कई दिनो से ढाबे के आस-पास ही घूम रहा था।

अधिवक्ता के घर से लाखो का माल बटोरने वाले फरार चोरो को तलाशने में नाकाम पुलिस

मोहनलालगंज के गौरा गांव में बीते रविवार को अधिवक्ता के घर सेध लगाकर लाखो का माल बटोरकर फरार हुये दो चोरो को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही।जब कि वारदात को अजांम देकर भाग रहे दो चोरो को ग्रामीणो ने कुछ माल सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।लेकिन पकड़े गये चोरो के दो साथी अधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से फरार हो गये थे।ज्ञात हो बीते रविवार की सुबह दो बजे के करीब मोहनलालगंज के गौरा गांव में अधिवक्ता धर्मेन्द्र प्रताप सिहं के घर बैखोफ चोरो ने धावा बोलकर छत के जीने की दीवार में सेध लगाकर घर में उतरकर कमरो में रखे बक्से,अटैची व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी बीस हजार की नगदी व चार लाख रूपये कीमत के जेवर चुराकर भाग रहे थे आहट पाकर जागे पालतू कुत्ते के भौकने पर अधिवक्ता समेत परिवार जाग गया ओर चिखाने चिल्लाने पर भाग रहे चोरो के दो साथियों को ग्रामीणो ने घेराबंदी कर पकड़ने के बाद पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था।जब कि पकड़े गये चोरो के दो साथी अधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से भाग निकले थे।पुलिस की पुछताछ में पकड़े गये चोरो देवेन्द्र सिहं उर्फ छोटकऊ निवासी गौरा व शिवकुमार निवासी पदमिनखेड़ा ने अपने फरार साथियों के नाम पते भी बताये लेकिन उसके बाद भी पुलिस फरार दो चोरो को तलाश में नाकाम रही‌।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया फरार दोनो चोरो की तलाश के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया है,जल्द ही माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

 निगोहां में सरकारी इंटर कालेज के समीप खुला देशी शराब ठेका,ग्रामीणो में आक्रोश

निगोहां कस्बे के एक सरकारी कालेज के बगल से गुजरे मार्ग पर कुछ दिन पहले देशी शराब की दुकान खुलवा दी।जब कि उक्त रास्ते से होकर दर्जनो गांवो के सैकड़ो की संख्या छात्र-छात्राये कालेज जाती है तो वही महिलाओ समेत ग्रामीण बाजार व मार्केट भी जाते है।ग्राम प्रधान अभय दीक्षित के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणो ने सोमवार को जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत कर जनहित में देशी शराब के ठेके की दुकान का संचालन बंद किये जाने की मांग की‌।जिलाधिकारी ने प्रधान समेत ग्रामीणो को जल्द ही शराब की दुकान हटवाये जाने का आश्वासन दिया।निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित ने बताया कस्बे में स्थित सरकारी इंटर कालेज के बगल से गांव जाने वाले मार्ग पर नियमो व कानून को ताक पर रखकर आबकारी विभाग के जिम्मेदारो ने देशी शराब की दुकान खुलवा दी,जब कि उक्त मार्ग से होकर ही दर्जनो गांवो के सैकड़ो की सख्या में छात्र व छात्राये कालेज में पढने जाती है ओर महिलाओ समेत ग्रामीण कस्बे की मुख्य बाजार व शहर को भी जाते है,देशी शराब का ठेका कालेज के समीप मार्ग पर खुलने से ग्रामीणो में भी आक्रोश व्याप्त है,ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो संचालक ने आबकारी विभाग द्वारा लाइसेंस देने की बात कहते हुये धमकाकर चुप करा दिया।जिसके बाद नाराज ग्रामीणो ने सोमवार को प्रधान अभय दीक्षित के नेतृत्व में लखनऊ जाकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत कर जनहित में कालेज के समीप मार्ग पर खुले देशी शराब के ठेके को तत्काल हटाये जा‌ने की मांग की।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने प्रधान व ग्रामीणो को शराब का ठेका हटाये जा‌‌ने के लिये आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर‌ने का आश्वासन दिया।

 25ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,पांच तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये रविवार की सुबह निगोहां इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने पुलिस टीमो के साथ अभियान चलाकर रंजीतखेड़ा व अहिनवार गांवो में छापेमारी 25ली० अवैध देशी कच्ची शराब के साथ पांच तस्करो को गिरफ्तार किया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया थाने लाकर पुछताछ में तस्करो ने अपने‌ नाम बिहारीलाल,रामविलास,रमेश कुमार,राजू निवासीगण रंजीतखेड़ा थाना निगोहां व  चेतराम यादव निवासी अहिनवार थाना निगोहां बताया।पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचे गये तस्करो के विरूद्व 60आबकारी अधि‌नियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

वांटरी को गिरफ्तार कर भेजा भेजा

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक वांरटी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया क्षेत्र के माधवखेड़ा गांव निवासी अनुराग लोधी के विरूद्व 2019 में एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था,न्यायालय में विचारधीन मुकदमें में आरोपी नोटिस जारी होने के बाद भी हाजिर नही हो रहा था,जिसके बाद न्यायालय ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये एनबीडब्ल्यू वांरट जारी किया था,सोमवार को अभियुक्त अनुराध लोधी के घर पर होने की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रेम जाल में किशोरी को फंसाकर किया रेप,बनाया वीडियों,आरोपी गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को प्रेमजाल में फसाकर युवक दो माह पहले बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर रेप करने के साथ ही वीडियों बना लिया।जिसके बाद युवक ने किशोरी को वीडियों वायरल करने की धमकी देकर दोबारा होटल में‌ बुलाने लगा,जिसके बाद किशोरी ने परिजनो को युवक की करतूतो के बारे में में बताया। पीड़ित किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर रेप व पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वालि किशोरी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसके गांव में पड़ोस के घर रिश्तेदारी में आने वाले युवक प्रभात कुमार निवासी बखारी थाना बीबीडी,लखनऊ ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद दो माह पहले बहला फुसलाकर गोसाईगंज के खुर्दही बाजार के एक होटल में ले जाकर विरोध के बाद भी जबरन रेप करने के साथ ही उसका अश्लील वीडियों बना लिया।पीड़िता ने आरोप लगाया आरोपी ने मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी,जिसके बाद वो चुप्पी साध गयी,लेकिन कुछ दिन युवक ने जबरन सम्बंध बनाने का दबाब बनाते हुये होटल में बुलाया ओर ना आने पर वीडियों वायरल करने की धमकी दी।जिसके बाद डरी सहमी पीड़ित किशोरी ने अपनी मां से युवक की काली करतूतो के बारे में बताया।जिसके बाद मां संग पीड़ित किशोरी ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के विरूद्व दुराचार,जान से मारने की धमकी,पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

पत्नी की हालत गम्भीर,पिता गिरफ्तार

राजधानी में एक बार फिर जमीन के टुकड़े के लिये खून के रिश्तो का कत्ल हो गया।नगराम के नवीनगर गांव में रविवार को बड़े भाई ने पिता व परिवार संग मिलकर फावड़े व लाठी डंडो से लैस होकर खेत में धान की फसल बुआई करा रहे छोटे भाई व उसकी पत्नी पर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला कर दिया।बड़े भाई ने परिजनो के साथ मिलकर फावड़े से कई वार कर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया,इस दौरान बचाव को आयी पत्नी की लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर उसे भी मरणासन्न कर मौके से भाग निकले।घटना के करीब एक घंटे बाद उधर से गुजरे किसानो ने दम्पत्ति को खेत में लहूलूहान हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर खून से लतपथ पड़े दम्पत्ति को सीएचसी लेकर गये।जहां डाक्टरो ने पति को मृत घोषित कर दिया ओर पत्नी की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये सिविल अस्पताल भेज दिया।मृतक के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता,बड़े भाई समेत पांच के विरूद्व हत्या,हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।डीसीपी दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगराम के नवीनगर गांव में सर्वेश कुमार(25वर्ष) अपनी पत्नी आरती व दो मासूम बच्चो के साथ रहता था,रविवार को 12:30बजे के करीब वो अपने खेत में धान की फसल बुआई के लिये खेत तैयार कर रहा था तभी उसके बड़े भाई देशराज उर्फ अवधेश,पिता रामेश्वर समेत अपनी पत्नी सुनीता व बेटो अमन व रमन के साथ मौके पर पहुंचकर मना करने के बाद भी जमीन पर फसल बोने का विरोध करते हुये लाठी-डंडो व फावड़े से छोटे भाई सर्वेश पर जानलेवा हमला कर सिर,पेट व शरीर में कई वार कर मौत के घाट उतार दिया,पति की चीख पुकार सुनकर बचाने आयी पत्नी आरती पर भी लाठी -डंडो से वार कर मरणासन्न कर दिया।पति-पत्नी को मारा समझ कर आरोपी मौके से भाग निकले।करीब एक घंटे बाद उधर से गुजरे अन्य किसानो ने बुरी तरह लहूलूहान व मरणासन्न हालत में दम्पत्ति को खेत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद आनन-फानन मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर मो०शमीम खान गम्भीर हालत में दम्पत्ति को सीएचसी नगराम लेकर गये।जहां मौजूद डाक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया।वही पत्नी की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रिफर कर दिया।डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान ने बताया मृतक के ससुर की तहरीर पर आरोपी पिता,बड़े भाई व उसकी पत्नी व दो बेटो के विरूद्व हत्या,हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है,बाकी फरार अन्य हत्यारोपियों की तलाश जारी है।

मृतक का शव रखकर किया प्रदर्शन,मुआवजे की मांग…..

सोमवार की दोपहर मृतक सर्वेश का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिजन व ग्रामीण नवीनगर मुख्य मार्ग पर शव रखकर कृषि दुर्घटना बीमा,परिवारिक योजना का लाभ समेत पत्नी को विधवा पेशन योजना का लाभ व बच्चो की शिक्षा के उचित प्रबंध समेत अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणो ने आरोप लगाया युवक की हत्या थाने के कुछ पुलिसकर्मियो की मिलीभगत से हुयी है इस लिए उन्हे तत्काल स्थान्तरित किया जाये,क्यो की उनके रहते निष्पक्ष विवेचना व अपराधियों की गिरफ्तारी सम्भव नही है।वही जिस जमीन के टुकड़े के लिये पिता व भाई ने परिवार सहित मिलकर हत्या की है उक्त भूमि के हस्तांतरण पर रोक लगाने के साथ मृतक के पक्ष में खतौनी पर आदेश दर्ज किया जाये।प्रदर्शन की सूचना के बाद एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,इंस्पेक्टर मो०शमीम‌ खान व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही सरकारी आर्थिक मदद दिलाये जाने सहित बच्चो की शिक्षा का जिम्मा उठाये जाने व जांच के बाद पुलिसकर्मियों की संलिप्ता पाये जाने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया,तब जाकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शांत हुये ओर प्रदर्शन समाप्त कर शव को अन्तिम संस्कार के लिये ले गये।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *