MOHANLALGANJ NEWS:डीएम व सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें,क्लिक कर देखें और भी कई खबरें

मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व सीडीओ ने पहुंचकर सुनी फरियादियो की शिकायतें

डीएम ने राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही पर जताई नाराजगी,कार्यप्रणाली में सुधार लाने के दिये निर्देश

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने करते हुये मुख्य विकास अधिकारी  रिया केजरीवाल व उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायते सुनकर अफसरो को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये‌।समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायते राजस्व विभाग से सम्बंधित दर्ज होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये राजस्व निरीक्षक व लेखपालो को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये।डीएम ने समाधान दिवस के समापन पर राजस्वकर्मियों की क्लास लेते हुये उन्हे राजस्व सहिंता के नियमो व कानून का पाठ पढाया।उन्होने राजस्वकर्मियों से कहा विवादित जमीनो की एसडीएम न्यायालय के आदेश के बिना कतई पैमाईश ना करे, नियम विरूद्व पैमाईश किये जाने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद सभी विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत फरियादियो को भूजल सप्ताह के मौके पर जल की बर्बादी ना करने के साथ ही वर्षा के जल संचयन की शपथ दिलाई।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से शिकायत करते हुये डाढा सिकंदरपुर की महिला प्रधान रूपरानी ने बताया उनके गांव का कोटेदार रामसुमिरन बहुत भ्रष्ट है वो सरकारी राशन लेने जाने वाले लोगो व महिलाओ से गाली-गालौज करता है,अत्योदय कार्ड धारको को मिट्टी का तेल व चना वितरित नही किया,शिकायत पर सरकारी राशन की दुकान निलंबित हो गयी थी,लेकिन अधिकारियों व सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत से दोबारा दुकान बहाल कराने के प्रयास किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सीडीओ व एसडीएम को पूरे मामले के जांच के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत मुन्नी देवी निवासी मदरसा वार्ड,अमेठी ने बताया 2020 में पति गुरूदीन की मौत हो गयी थी 18जून2022 को वरासत दर्ज कराने के लिये आनलाइन आवेदन किया लेकिन राजस्व निरीक्षक रिपोट नही लगा रहे जिससे वरासत नही हो पा रही है।डीएम ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को तत्काल वरासत कराये जा‌ने के निर्देश दिये।सीडीओ श्री मती रिया केजरीवाल से दिव्यागं निर्मला देवी निवासी डोभिया मजरा देवती ने शिकायत दर्ज कराते हुये बताया उसके माता-पिता की काफी समय पहले मौत हो गयी है,उसके पास जीविका का कोई साधन नही है,ना ही पेंशन मिल रही ओर ना ही राशन जिसके चलते उसे जीवन यापन में कठिनाई हो रही है।सीडीओ ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को दिव्याग को पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के साथ ही सप्लाई इंस्पेक्टर को राशन की पात्रता सूची में नाम शामिल करने के निर्देश दिये।वही भौदरी मजरा मरूई के दर्जनो ग्रामीणो ने बताया गांव के दिलीप यादव द्वारा ट्रेडर्स की दुकान खोलकर मौरंग गिट्टी डालकर अवैध रूप से गांव की बाजार में कब्जा कर लिया है,जिसके चलते दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाने को मजबूर है।सीडीओ ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर बाजार से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।समाधान दिवस में सीडीओ श्री मती रिया केजरीवाल, एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,बीडीओ निशान्त राय समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम के आदेश पर सड़क निर्माण में लापरवाही पर ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा…….

जिलाधिकारी से अधिवक्ता मनोज कुमार ने शिकायत करते हुये बताया अतरौली,हुलासखेड़ा-कुबहरा जाने वाला मार्ग बीते आठ महीने से जर्जर पड़ा है,जिसे बनाने की बजाय कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने सड़क पर गिट्टी डालकर कार्य बंद कर दिया,जिसके चलते उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले दर्जनो गांवो के हजारो लोगो को काफी दिक्कते होती है।जिलाधिकारी ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये लोनिवि के अधिकारी अरूण कुमार जयन्त को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुये सड़क का निर्माण ना पूरी करने वाले कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।जिसके बाद सहायक अभियन्ता ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के विरूद्व मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

डीएम से फरियादी ने रोते हुये बताई लेखपाल व कानूनगो की करतूत,लगायी कड़ी फटकार……

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से अपनी फरियाद बताते हुये नीरज नारायन निवासी कलूबीरनखेड़ा मजरा सेवई बिलख पड़ा,जिसे चुप कराते हुये डीएम ने उसकी शिकायत सुनी,नीरज ने बताया काफी समय पहले कृषि योग्य जमीन खरीदी थी,जिस पर वो काबिज भी है लेकिन रसूखदार विपक्षियो के कहने पर लेखपाल अवनीश वर्मा व राजस्व निरीक्षक अब्दुल मन्नान उसकी जमीन की पैमाईश करने पहुंच गये,जब उसने कानूनगो से सक्षम अधिकारी का आदेश दिखाने को कहा तो उन्होने उसके भाई राकेश को पीजीआई पुलिस बनाकर थाने में बंद करा दिया,जिसके चलते उसका भाई 18घंटे हवालात में बंद रहा ओर परिवार भूखे प्यासे बैठा रहा।नीरज की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी का पारा सातवे आसमान पर चढ गया उन्होने लेखपाल व कानूनगो को मौके पर बुलाकर फटकारते हुये जमीन की पैमाईश किसके आदेश पर करने के बारे में पुछा तो दोनो बगले झाॅकने लगे,जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को दूसरी टीम गठित कर फरियादी नीरज की जमीन की पैमाईश कराकर अलग कराने के निर्देश दिये।

अधिवक्ताओ की समस्याओ को लेकर डीएम से मिले बार एसोसिएशन पदाधिकारी,सौपा ज्ञापन

मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी सुर्यपाल गंगवार से तहसीलदार कार्यालय में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला महामंत्री राम लखन यादव ने वरिष्ठ अधिक्ताओ के साथ मिलकर अधिवक्ताओ को राजस्व न्यायालयो व उनसे सम्बंधित कार्यो में होने वाली दिक्कतो से अवगत कराते हुये 10सूत्रीय ज्ञापन सौपा।जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को उनकी सभी समस्याओ के निस्तारण का भरोसा दिया।मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला ने बताया जिलाधिकारी को सौपे गये पत्र में धारा-34 उ०प्र०राजस्व संहिता के मामलो में तहसीलदार व नायाब तहसीलदार,न्यायिक तहसीलदार के न्यायालयो में समय से वादो का निस्तारण नही हो रहा है,तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में वसीयत के आधार पर दर्ज धारा-34 के अविवादित मुकदमो मे साक्ष्य पूर्ण होने के बावजूद आदेश पारित ना करने,उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद दर्ज करने में देरी,धारा-24 में आदेश पारित हो जाने के बाद भी मेड़बंदी नही कराये जा‌ने,उपनिबंधक कार्यालय में अधिवक्ताओ व पक्षकारो की भीड़ को देखते हुये एक ओर प्रिंटर लगाये जाने व तहसील में 230 गांवो में केवल दो कानूनगो है जिसके चलते आख्या व कार्यवाहिया लम्बित पड़ी है इस लिए अन्य कानूनगो की तैनाती कि मांग समेत अन्य सभी समस्याओ का समाधान कराये की अपेक्षा की गयी है।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष केपी सिहं,श्रवण यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार,उपाध्यक्ष मध्य मुकेश कुमार वर्मा,अवधेश प्रताप सिहं, अधिवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिहं,शिव अटल सिहं समेत काफी सख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे‌।

 लुलु माल में सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे भाजपा नेता समेत 20 गिरफ्तार

लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में खुले लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गयी है,श‌निवार को भी मॉल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके‌ बावजूद भाजपा नेता आदित्य मिश्रा कार्यकर्ताओ संग हाथो में भगवा झंडे लेकर पुलिस बैरीकेटिगं के पास पहुंचकर मॉल के अंदर जाकर सुंदरकांड पाठ करने की जिद करते हुये सुंदकांड पढते हुये आगे बढने लगे,जिसके बाद मौके पर मौजूद डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने रोकने का प्रयास किया लेकिन मानने को तैयार नही हुये जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ भाजपा नेता आदित्य मिश्रा समेत कार्यकर्ताओ को हिरासत में लेकर 14दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।माल में सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे करणी सेना के कार्यकर्ताओ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।वही माल के अंदर ग्राहक बनकर पहुंचे राजेन्द्र गुप्ता निवासी बलरामपुर व अक्षय निवासी बलरामपुर परिसर में बैठकर सुंदरकांड पढने लगे,जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा। एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने कहा शांति व्यवस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।शनिवार को माल में सुंदरकांड पाठ करने पर अड़े करणी सेना व भाजपा नेता समेत 20लोगो को गिरफ्तार कर 14दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 दो पक्षो में‌ जमकर मारपीट,सात घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में शनिवार की सुबह विवाद के बाद दो पक्षो के दर्जनो लोग लाठी-डंडो व कुल्हाड़ी लेकर आमने -सामने आ गये जिसके बाद हुये खुनी सघंर्ष में दोनो पक्षो के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर छेड़छाड़,मारपीट,जा‌न से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव में शनिवार की सुबह सात बजे के करीब सुशील सिहं व गंगाराम कोरी के बीच गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में खुनी सघंर्ष में बदल गया जिसके बाद दोनो पक्षो के दर्जन भर लोग लाठी डंडे व कुल्हाड़ी,बेलचा लेकर आमने सामने आ गये ओर जमकर‌ मारपीट हुयी।जिसमें एक पक्ष से गंगाराम व उसकी पत्नी मंजू व बेटी समेत परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गये।वही दूसरे पक्ष से सुशील सिहं समेत एक महिला घायल हो गयी।ग्रामीणो की सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया दोनो पक्षो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर छेड़छाड़, मारपीट,जान से मारने की धमकी,एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *