भारतीय सड़क कांग्रेस का 81वां अधिवेशन रविवार को,होगा सड़को के निर्माण पर मंथन

सीएम करेंगे उद्घाटन,केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ। भारतीय सडक कांग्रेस ( आईआरसी ) का 81वां अधिवेशन का आयोजन कल से गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा।इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आगामी 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन को लेकर यूपी के लोनिवि विभाग ने विशेष प्रबंध किए है।इस अधिवेशन मे सड़क निर्माण से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के करीब ढाई हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।जिसमे यूपी के करीब दो सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे।इस अधिवेशन में मुख्यातिथि मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी होंगे।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।इसके समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया गया है।इस अधिवेशन में प्रदेश के करीब एक हजार से अधिक मार्ग विशेषज्ञ व वैज्ञानिक और कई प्रदेशों के शीर्षस्य अभियंता शामिल होगे।इसके अतिरिक्त इस अधिवेशन में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह समेत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व मंत्रीगण एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं प्रशासक भी मौजूद रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में 19 तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा।जिसमें देश – विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों व प्रदेश एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों व उपक्रमों के इंजीनियरों मार्ग व सेतु निर्माण से जुड़ी संस्थाओं व वैज्ञानिकों व सलाहकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति की जाएगी ।इस अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय डेलीगेट्स तकनीकी विषयों पर मन्थन कर नीतिगत निर्णय लेंगे ।इसके अलावा इस अधिवेशन में नवीन तकनीकी विशिष्टियों को मार्ग निर्माण के कार्यों पर लागू करने हेतु भी निर्णय किया जाएगा।इसके अलावा नवीनतम प्रणालियाँ व रोड रिसर्च पेपर सामान्य चर्चा व विशेषज्ञों से विचार – विमर्श एवं रिसर्च पेपर आदि पर प्रस्तुतीकरण होगा।इसके अलावा आईआरसी की कॉन्सिल मीटिंग महत्वपूर्ण कार्यो को लेकर प्रदेश के कई जिलो में फील्ड में जाकर सड़को का निरीक्षण कर नए प्रयोग भी करेगी ।कल शनिवार से आयोजित होने वाले अधिवेशन की तकनीकी प्रदर्शनी में कुल 180 तकनीकी  स्टाल लगेंगे । जिसके जरिये प्रदेश में स्टार्ट अप योजनाओं एवं उनमें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। लखनऊ में हो रहे इस अधिवेशन में टिकाऊ सड़को के निर्माण की नई-नई तकनीकें निकल कर सामने आएंगी।जिनके प्रयोग से अच्छी सड़को का प्रदेश ही नही देश मे निर्माण हो सकेगा।

अधिवेशन में होंगी 90 तकनीकी प्रस्तुतियां,19  सत्र निर्धारित 

कल से लखनऊ में शुरू हो रहे भारतीय सड़क कांग्रेस के सेक्रेटरी जनरल एवं मोर्थ के डायरेक्टर जनरल (रोड डेवलेपमेंट) एस के निर्मल ने  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इसमें  लोक निर्माण विभाग की विभागीय तकनीकी पत्रिका ” प्रज्ञता ” का विमोचन किया जाएगा ।इसमे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारतीय सड़क कांग्रेस के विभिन्न नवीन एवं संशोधित प्रकाशन जारी किए जाएंगे ।इसमे  19 तकनीकी सत्र निर्धारित हैं ।इस दौरान 90 तकनीकी प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।इसमे सड़क क्षेत्र में नवाचार पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय सड़क कांग्रेस की 223 वीं काउंसिल की बैठक एवं अखिल भारतीय सचिवों व प्रमुख अभियंता व मुख्य अभियंताओं की बैठक भी होगी । अधिवेशन के दौरान दो पैनल चर्चा सत्र में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा अपनी राय दी जाएगी । इस अधिवेशन के दौरान बिजनेस मीटिंग एवं 224 वें काउंसिल मीटिंग के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *