ETAWAH NEWS:जो धर्म की रक्षा करते हैं-धर्म उनकी रक्षा करता है:सत्येंद्र दास,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • -अजय कुमार सिंह-

इटावा।हिंदू सेवा समिति द्वारा शहर में निकाली गई विशाल हिंदू जागरण यात्रा के बाद शहर के पक्का तालाब के निकट आयोजित किए गए हिंदू धर्म सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अयोध्या श्रीराम मंदिर के मुख्य महंत सत्येंद्र दास जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि जो धर्म की रक्षा करते हैं धर्म की रक्षा करता है।उन्होंने हिंदुओं से आवाह्न किया कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अब एक हाथ में माला तो दूसरे हाथ में भाला रखना सीखो हमारा हिंदुत्व तभी मजबूत होगा। उन्होंने यह भी कहा अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है और उम्मीद की जाती है कि दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा,उसके बाद भगवान श्री राम के लोगों को दर्शन होना शुरू हो जाएंगे।उन्होंने कहा भय ही मृत्यु है इसलिए समस्त हिंदू समाज अपने अंदर से भय हटाए,कहा कि उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड के पास जो सबसे ज्यादा जमीनें हैं वह मंदिरों कीं हैं और सरकारी भूमि है इसका सर्वे कराया जा चुका है और अब वह जमीनें वापस लेने की कार्यवाही सरकार करेगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में हिंदुत्व का अनुभव हो रहा है,एक ओर यह सरकार राम के लिए काम कर रही है तो सीता के लिए महिला सशक्तिकरण की योजना चलाकर यह सरकार महिलाओं को भी जागरूक और मजबूत कर रही है,हमारा हिंदू समाज भय को त्यागकर एक दूसरे का सहयोग करे और एकजुट होकर दुष्टों का संहार करे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आतंकवाद का जो काल चला रहा है उस पर राजनीतिक स्तर से विचार होना चाहिए। महन्त ने कहा कि भगवान श्रीराम जब दशमी को अयोध्या लौटे थे तब उनकी विजय यात्रा निकाली गई थी और आज खुशी की बात है उसी दशमी के दिन इटावा में हिंदू सेवा समिति द्वारा श्रीराम विजय यात्रा निकालकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जो अयोध्या नगरी त्रेता युग में विश्व भर में प्रसिद्ध रही है उसका वही वैभव वापस लाने का काम यह सरकार कर रही है,सम्मेलन में पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर दोहरे ने कहा कि हम सबका लक्ष्य भारत को सशक्त बनाने का होना चाहिए और इसके लिए मोदी जी ने हम सभी को रास्ता दिखाया है।उन्होंने कहा पाकिस्तान हमारे लिए आज भी ब्रह्मव्रत और जम्मू कश्मीर जम्मू दीप की तरह है और हमारी आस्था का प्रतीक सनातन धर्म है।उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण और चेतना का काम यहां हिंदू सेवा समिति कर रही है जो सराहनीय है।हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक व भगवासेवक प्रदीप शर्मा ने कहा कि हिंदू सेवा समिति इटावा में उस विषम काल से हिंदुत्व को जागरूक और एकजुट करने के लिए यह यात्रा निकालने का काम कर रही है तब यहां लोग भगवा डालने से भी कतराते थे।उन्होंने कहा कि हम कहीं कमजोर नहीं है हमारी कमजोरी केवल एकजुटता का ना हो पाना है वही एकजुटता करने के लिए हमारी समिति काम कर रही है।उन्होंने कहा कि इतिहास में तब हिंदुओं की स्थिति क्या थी और आज क्या है इस पर हम सभी को मिलकर चिंतन करना चाहिए , कहा कि हिंदू समाज के परिवार महंगा मोबाइल तो खरीद सकते हैं परंतु अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए एक लाठी खरीद कर नहीं रख सकते यह चिंता का विषय यह लाठी हम अराजक होने के लिए नहीं बल्कि अपनी रक्षा करने के लिए खरीद कर रखें। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो बोला था वह कहीं गलत नहीं था, कहा कि यह टोपी वाले लोग किसी भी मसले पर पूरे विश्व में एकजुट हो जाते हैं उसी तरह हमारा हिंदू समाज वी एकजुट होने की आदत डाले तभी हम अपने धर्म की और अपनी रक्षा करने में सफल होंगे।इससे पूर्व शहर के टिक्सी मंदिर के निकट से प्रारंभ की गई इस हिंदू जागरण यात्रा की आरती पूजन करके सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने शुभारंभ किया उसके बाद यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पक्का तालाब के निकट पहुंची,यहां आयोजित किए गए हिंदू धर्म सम्मेलन का संचालन महेश तिवारी ने किया और समापन पर राजेश मिश्रा ने और सफल बनाने के लिये हिंदू सेवा समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति प्रदीप शर्मा ने साधुवाद देते हुए आभार जताया।

साइबर अपराध से बचने को पुलिस ने किया जागरुक

साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों, कोचिंग सेन्टरों,ग्रामपंचायतों पर छात्र-छात्राओं व आमजनमानस को साइबर अपराध एवं बचावों के संबंध में जागरुक किया गया।साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरुकता हेतु सभी विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायतीराज संस्थाओं,नगर निगमों इत्यादि में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।उक्त साइबर जागरुकता अभियान का सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर 06 अक्टूबर को “साइबर जागरुकता” दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपदीय साइबर सेल टीम एवं जनपद के समस्त क्षेत्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रातंर्गत स्कूल कॉलेजों,कोचिंग सेंटर इत्यादि में जाकर छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनकी रोकथाम के संबंध में जागरुक किया गया।

एसपी नगर व यातायात ने नगर कोतवाली क्षेत्र में किया पैदल मार्च

आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं जनपदीय कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किया पैदल गस्त।गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने एवं जनपद की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ आबादी क्षेत्रों,चौराहों,बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए आम लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

सरकार ने पैथोलॉजी सेन्टरों पर जांच की दर की तय

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री उ० प्र० सरकार लखनऊ के द्वारा पैथोलॉजी सेन्टर में जांच की दरें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त पैथोलॉजी संचालकों के साथ बैठक कर दरें निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया गया,जिसमें समस्त पैथोलॉजी संचालक व चिकित्सकों की आपसी संस्तुति के उपरान्त डेंगू की By Kit method की रू0 600 व By Elisa की रू0 1200 जांच दरें निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त संचालक व मालिक पंजीकृत निजी पैथोलॉजी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त दरों से अधिक धनराशि न लें,यदि अधिक धनराशि लेने की शिकायत कार्यालय में प्राप्त होती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व उनका ही होगा।

 दिव्यांगों के आधार आथेन्टीकेशन कराने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन) योजनान्तर्गत समस्त दिव्यांगजनों के आधार आथेन्टीकेशन कराये जाने के सम्बन्ध में लक्ष्य का निर्धारण करते हुए आधार आथेन्टीकेशन कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि पंचायत सहायक के माध्यम से समस्त दिव्यांगजनों को आधार आथेन्टीकेशन (दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन) 10 अक्टूबर, 2022 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कक्ष संख्या 37 विकास भवन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

अब सभी सीएचसी पर सर्पदंश का इलाज उपलब्ध- सीएमओ

बारिश के मौसम में अक्सर कई कीड़े मकोड़ों के साथ कई सर्प भी निकलते रहते हैं इसलिए सर्पदंश के उपचार के संदर्भ में जनजागरूकता होना बेहद आवश्यक है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने बताया कि सर्पदंश को राज्य सरकार द्वारा राज्य आपदा घोषित किया जा चुका है इसलिए इसके इलाज के प्रति स्वास्थ्य विभाग भी बेहद गंभीरता से काम भी कर रहा है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में 200 व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर एंटीवेनम की लगभग 25 से 30 वायल सदैव ही मौजूद रहती है। जिससे कभी कोई सर्पदंश का मरीज आए तो उसे तुरंत आकस्मिक इलाज दिया जा सके। उन्होंने बताया कि जनपद में सर्पदंश जागरूकता अभियान के तहत वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी सही उपचार के बारे में लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। जागरूकता अभियान के तहत लोग सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास में न पड़कर जिला अस्पताल में इलाज कराने आने लगे हैं।

बारिश की बजह 8 को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल

भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी तथा गैर सरकारी सभी स्कूलों को 8 अक्टूबर को (कल) बंद करने के जिलाधिकारी अवनीश राय ने जारी किए आदेश।सरकारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल भारी बरसात के कारण रहेंगे बंद।

जयंती पर मंदिरों में बाल्मीकि का पाठ करने व दीप जलाने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती 9 अक्टूबर को मंदिरों पर वाल्मीकि का पाठ और दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।उन्होंने सभी नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देश दिए कि वे मंदिरों में वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों- सामाजिक मूल्य में प्रचार प्रसार और जनमानस को इससे जोड़ने के लिए रामायण पाठ कराएंगे।शासन द्वारा बाल्मीकि जयंती रविवार 9 अक्टूबर को मनाई जाएगी ।उन्होंने सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले मंदिरों की साफ-सफाई ,साज-सज्जा कराते हुए दीप प्रज्वलन कराएंगे । इसके साथ – साथ 24 घंटे वाल्मीक रामायण पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।आयोजन में जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के स्थानीय कलाकारों को भी बुलाया जाएगा एवं सभी कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाए जाएंगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *