- REPORT BY:NITIN TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-उप निरीक्षक को सोनभद्र जिले में लगी गोली,बदमाशो के कई साथी लूट के माल सहित गिरफ्तार
लखनऊ।यूपी के सोनभद्र और फिरोजाबाद के अलग अलग स्थानों पर बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में एक उप निरीक्षक बदमाशो की गोली से जहां घायल हुआ वही पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए।पुलिस ने बदमाशो के तीन साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के लाखो के गहने और नकदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक सोनभद्र जिले के थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने खलियारी-रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर स्थित मरकरी पुलिया के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में एक उपनिरीक्षक घायल हो गया। उप निरीक्षक के घायल होते ही पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल कर एक साथ फायरिंग की तो बदमाश कुन्दन पुलिस की गोली से घायल हो गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मौके से भाग रहे उनके साथी लवकुश और नागेन्द्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से लूटे गये करीब पंद्रह लाख रूपये कीमत के सोने-चॉदी के आभूषण और 01 लाख 39 हजार रूपये नगद तथा एक रिवाल्बर और तीन तीन जीवित और खोखा कारतूस तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया।पुलिस ने एक पल्सर बाइक भी मौके से बरामद कर घायलों बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक थाना रॉबर्ट्सगंज इलाके में अज्ञात बदमाशों लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इसके अलावा फिरोजाबाद जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र में बीती रात्रि पुलिस ने नगला सूरज बम्बे के पास बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जब फायरिंग की तो बदमाश बंटू घायल हो गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और जीवित और खोखा कारतूस बरामद कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।
शाहजहांपुर:चेकिंग में पुलिस ने दबोचे दो लुटेरे
शाहजहॉपुर जिले के थाना कलान व क्राइम ब्रान्च की टीम ने ग्राम नौगवॉ मुवारिकपुर के पास चेकिंग के दौरान दो बदमाशो प्रमोद और विवेक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये सोने के आभूषण और 11 हजार पांच सौ रूपये नगद तथा एक मोबाइल फोन और वारदात में शामिल मोटर साइकिल तथा दो अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी प्रमोद के विरूद्ध शाहजहॉपुर जिले के विभिन्न थानों पर लूट और चोरी तथा हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के करीब आठ मुकदमें दर्ज हैं।