Breaking News

सरोजनी नगर:बंथरा में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने निकाली डीपीए यात्रा,क्लिक करें और भी खबरें

-कई जगहों पर भाजपा कार्यकताओं ने किया गया भव्य स्वागत

  • REPORT BY:A.K.SINGH || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ। रविवार को बंथरा क्षेत्र में मतदाता धन्यवाद यात्रा व दलित पिछड़ा अगडा अर्थात डीपीए की यात्रा व बीजेपी के सदस्यता अभियान यात्रा एवं आगामी 19 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली फुल नशा मुक्त मैराथन के संबंध में यात्रा का आयोजन घुरघुरी का तालाब से किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है ऐसे मतदाताओं को धन्यवाद देना है तथा दलितों पिछड़ों के अंदर एक जो भ्रम पैदा किया गया कि आरक्षण व संविधान को खत्म कर दिया जायेगा, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भाजपा व खिलाफ जो एक साजिश की गई है उसका पर्दाफाश करना भी इस यात्रा का मकसद है। इसके अलावा भाजपा के सदस्य बनने के लिए और फुल मैराथन जिसमें 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में जागरूकता पैदा करने और नशे से लोगों को बचाने का मकसद है। बंथरा के लतीफ नगर, जुनाबगंज चौराहे पर बंथरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत रावत की अगुवाई में सैकड़ो लोगों ने धन्यवाद यात्रा का स्वागत किया। इसके अलावा लतीफ नगर में विवेक राजपूत, ज्ञानेंद्र शास्त्री, सोनू द्विवेदी, वीरेंद्र रावत, ज्वेलर्स संदीप कुमार रावत, रज्जन लाल रावत, बच्चू लाल पासी, रोशन मिश्रा, सुखबीर रावत, शिवानी गौतम, कुंती रावत, सरवन रावत, रामखेलावनपुर प्रधान, विनोद सिंह, श्रीमती मधु चौरसिया, अजय शुक्ला, विपिन कुमार पीनू प्रधान, राजू शुक्ला, आशु शुक्ला, ज्ञान प्रकाश तिवारी, संजय शुक्ला, मेरी लाल रावत, रामलाल कुरील, गुरु रावत, चंद्रिका प्रसाद, रामेंद्र नाथ द्विवेदी, महेश्वरी देवी, कमला चौरसिया, सुनीता गौतम, निर्मल गौतम, विनोद सिंह, अनिल गौतम, उमेश गुप्ता, बाबा प्रवीण, हिमांशु शुक्ला, नरपत सुमन आदि लोग उपस्थित रहे।

 निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित

।रविवार को सैनिक स्कूल सरोजनी नगर में पद्मनाभ स्वामी सेवा फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ परामर्श व दवाई वितरण जांचें की गयी। सैनिक स्कूल के 400 से अधिक बच्चों ने इसका लाभ उठया बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धित और भी बचाव जानकारी दी गयी। कर्यक्रम मे संस्था के संस्थापक डॉ दीपक सिंह चौहान संरक्षक- सत्यनाम सिंह, रंगीता सिंह, डॉ लवी राय, डॉ विभा शुक्ला व सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी
सुनीता, उदय सिंह, उदयभान सिंह ओम प्रकाश शुक्ला वाले दिलीप मौजूद रहे।

अंश पीजी गेस्ट हाउस में अवध प्रेस क्लब के अध्यक्ष का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

अवध प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंह की अगुवाई में सरोजनीनगर के स्कूटर्स इंडिया दुर्गा नगर कालोनी स्थित”अंश पीजी गेस्ट हाउस” में एकत्रित होकर धूमधाम से जन्म दिन मनाया गया। एकत्रित पाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष का जन्मदिन का केक कटवाया और हर्षोल्लास के साथ अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, महामंत्री मोनू सिंह, प्रवक्ता प्रताप सिंह, मंत्री नितिन पटेल, प्रचार मंत्री ऋषिराज गुप्ता, मंत्री दीपराज सिंह, सुमित सिंह समेत अन्य साथी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर संरक्षक ई .योगेंद्र सचान और सह संरक्षक अविनेंद्र सिंह राठौर ने अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई देते वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने पर अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने संगठन के सभी साथियों का आभार जताया।

परवर पश्चिम के श्रद्धालुओं ने किया रामरथ से अयोध्या में दर्शन,आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर

रविवार को सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से प्रत्येक महीने में 2 दिन रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा फ्री बस सेवा का संचालन किया जाता है, जिसके माध्यम से हर बार अलग – अलग गावों के बुजुर्गों और महिलाओं को अयोध्या दर्शन कराया जाता है। यात्रा के दौरान उन्हें उनके गाँव से लाने ले जाने से लेकर रास्ते में नाश्ता, पानी तक की व्यवस्था विधायक कार्यालय के माध्यम से की जाती है। वापसी के समय श्रद्धालुओं को प्रसाद और श्रीमदभगवत गीता की प्रति देकर सम्मानित किया जाता है।
डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित अनोखी पहल है जिसके माध्यम से विधायक की टीम हर रविवार एक गाँव में लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य आवश्यक संसाधन लेकर पहुँचती है। इस दौरान विधायक की टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं जाती हैं और उनके समाधान के लिए सार्थक प्रयास किया जाता है। शिविर के दौरान ही गाँव के 4 मेधावियों को सम्मानित किया जाता है। निजामपुर मझिगांव में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने वृद्धावस्था पेंशन से सम्बंधित 11 विधवा पेंशन से सम्बंधित 7, किसान सम्मान निधि से सम्बंधित 5 सहित करीब 35 समस्याओं / सुझावों से अवगत कराया।गाँव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले निजामपुर मझिगांव गाँव के 2 मेधावियों आकांक्षा तिवारी (71%) एवं कृष्णा शर्मा (65.34%) तथा हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों शुभम रावत (89.4%) व रक्तिमा पाल (78.2%) को डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही बूथ अध्यक्ष निजामपुर, मझिगवां आशीष प्रताप एवं राज कुमार लोधी, हसनपुर खेवली के बूथ अध्यक्ष अनिल रावत, बरौना बूथ अध्यक्ष कंधई लाल, राज कुमारी, प्रेमावती, चेतराम, शंकर दास, खुशपाला, अशर्फी लाल, राज कुमारी, पुत्तीलाल, हनुमान शर्मा, राकेश रावत एवं सत्य नाम को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी ताराशक्ति रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिणी की हुई मासिक बैठक

रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में पुरानी चुंगी तिराहे के पास डॉ शहजाद आलम शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर सभी ने अपना विचार रखा।शहर अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद आलम ने सभी पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र की घोषणा की और सभी से अनुरोध किया कि अगले एक महीने में अपने वार्डों में वार्ड अध्यक्ष चयनित कर नियुक्ति कराने करें ।इस बैठक का संचालन संगठन प्रभारी रईस अहमद ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष बलदेव लाठी द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से महासचिव शब्बीर हाशमी डॉक्टर आशीष दीक्षित अजय वर्मा मोहम्मद नमन सैयद हसन अब्बास एडवोकेट मनीष जयसवाल जेपी पांडे अंकित सक्सेना रफीक गाजी मोहम्मद शकील एडवोकेट अतुल शुक्ला सुश्री अलीशा अन्नू त्रिपाठी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *