Breaking News

उन्नाव:सुल्तानपुर डकैती का आरोपी एक लाख के इनामिया बदमाश को एसटीएफ ने किया ढ़ेर,क्लिक करें और भी खबरें

-ज्वैलर्स दुकान की दुकान में हुई डकैती में था शामिल, सिर में लगी गोली ,दर्ज है कई मुकदमें,रायबरेली जाने की फिराक में था, कोल्हुआगाड़े में मारा गया

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS BUREAU || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
उन्नाव।यूपी के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट उस समय गूंज उठी जब बीते दिनों सुल्तानपुर जिले के भारत ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती में शामिल दो बदमाशों की रेकी कर रही लखनऊ एसटीएफ टीम की स्थानीय पुलिस के साथ भोर पहर में बदमाश से मुठभेड़ हो गई।जिसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया।जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। एसटीएफ ने घायल बदमाश को जीवित समझकर इलाज के लिए स्थानीय लोहचा स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकर पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकों के पैनल एवं वीडियोग्राफी से पीएम करने के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर में स्थित भारत ज्वैलर्स दुकान में बीते दिनों हुई डकैती में शामिल दो बदमाशों की एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र के कुल्हगाढ़ा मोड़ के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। खून से लथपथ घायल बदमाश की शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी गांव जनापुर थाना मोहनगंज अमेठी के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए एंबुलेंस से स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आगे की कार्रवाई के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम व अचलगंज थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तीन चिकित्सकों के पैनल एवं वीडियो से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।

बदमाश पर था एक लाख का ईनाम: कप्तान दीपक भूकर

सोमवार भोर पहर एसटीएफ की मुठभेड़ सुल्तानपुर लूट कांड के इनामिया बदमाश अनुज प्रताब को ढ़ेर कर दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मृत अभियुक्त अनुज प्रताप सिंह सुल्तानपुर में ज्वेलरी की दुकान में हुई सनसनी से घटना में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए शासन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। बताया कि अभियुक्त के कब्जे से पिस्टल एक बाइक एवं बैग बरामद हुआ है। बताया कि बैग से काफी मात्रा में चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई है। अचलगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मवेशी के हमले से वृद्धा घायल

आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्ना मवेशी के हमले से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में मियॉंगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुंशीगंज गांव निवासी सुबेदार यादव की 5 दिवस पूर्व मौत हो गई थी। पत्नी सियादुलारी उनकी तेरहवीं के लिए दरवाजे पर गेहूं धोकर सुखा रहीं थीं तभी अन्ना मवेशी आ गए और गेहूं खाने लगे। वृद्ध महिला मवेशियों को डन्डा लेकर भगाने लगी तभी गेहूं खा रहे मवेशी ने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दौड़कर महिला की जान बचाई तब तक महिला गंभीर रूप घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में मियॉंगंज सीएचसी में महिला को भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी दो वर्ष पूर्व बनी सड़क

तहसील हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग व कार्यदायी संस्था की आपसी लूट के चलते दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट।बतातें चलें कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हसनगंज रसूलाबाद मार्ग से सकतपुर गांव से होते हुए मीरपुर भभऊ गांव तक सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। यह सड़क 335.75 लाख की लागत से बनाई गई थी लेकिन लोकनिर्माण विभाग व कार्यदायी संस्था की आपसी लूट के चलते यह सड़क 2 साल के अंदर ही सकतपुर के अंदर आरसीसी मार्ग कई जगहों पर पूरी तरह से उखड़ने लगी है लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों की आपसी मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ये सड़क जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है 5 वर्ष पूर्व सड़क उखड़ने या धंसने पर ठेकेदारों के ऊपर सख्त कार्यवाही और जुर्माना होगा। 5 वर्ष की गारंटेड सड़क अब 2 वर्ष के अंदर ही उखड़ने लगी। इस हाल में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर हमारे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ क्या उचित कार्यवाही करेंगे। सूत्रों के माने इस सड़क पर ठेकेदारों और सड़क विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से सरकार के धन का जमकर बंदरबांट किया गया है। कहीं ना कहीं सकतपुर के अंदर इंटरलॉकिंग मार्ग एक डांसिंग मार्ग में तब्दील होने लगा है। भ्रष्टाचार के चलते ठेकेदार ने सकतपुर गांव के अंदर पूर्ण रूप से सड़क का कार्य भी नहीं किया है। सड़क के दोनों साइड इंटरलॉकिंग का कार्य अभी तक पूर्ण रूप से पूरा नहीं हुआ है 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक सड़क के दोनों पट्टियों पर इंटरलॉकिंग नहीं की गई है। कागज पर संपूर्ण मार्ग का निर्माण पूरा दिखा दिया गया है। इसी तरह से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत से सरकार का धन पूरी तरह से बंदरबांट कर लिया गया है। आक्रोशित ग्राम वासियों ने ठेकेदार के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।

पिकअप डाला में पीछे से भिड़ी तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत

हरियाणा से लखनऊ जा रही कार बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिकअप डाला में पीछे से भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। जिन्हे बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रांत के अंबाला कैंट निवासी 36 वर्षीय पारस पुत्र यशपाल राना अपने साथी शशिकांत पुत्र खुशीलाल 49 वर्ष  निवासी मोतीझील कालोनी एसबाग थाना खाला बाजार लखनऊ, अभिषेक पुत्र शशिकांत 25 वर्ष निवासी मोतीझील कालोनी ऐशबाग थाना खाला बाजार लखनऊ, अभिनव पुत्र गुलशन कुमार 35 वर्ष निवासी 251/जग्गी कालोनी थाना बल्देवनगर अंबाला हरियाणा व मयंक चोपड़ा पुत्र प्रवेश चोपड़ा 35 वर्ष निवासी शिवप्रताप नगर निकट दयाल बाजार थाना ब्लदेवनगर अंबाला हरियाणा उक्त पांचों लोग अंबाला हरियाणा से कार द्वारा लखनऊ जा रहे थे तभी सोमवार की अलसुबह लगभग 4 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के निकट उनकी कार आगे चल रहे एक पिकप लोडर में पीछे से भिड़ गई। इस हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा सभी कार सवार घायलों को बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने 36 वर्षीय पारस पुत्र यसपाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल हुए चार लोगो को रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर बांगरमऊ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

विधायक ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांगरमऊ में आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर 60 वर्ष की आयु पार कर चुके वृद्ध जनों की समस्त निशुल्क जांचे एवं इलाज के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने उद्घाटन किया।
क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा भाजपा सरकार जब से केन्द्र और प्रदेश में आई है तब से स्वास्थ्य विभाग में व्यापक परिवर्तन हुआ है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर भी मिलेंगे और दवाएं भी। इस अस्पताल में मैने विधायक निधि से एक आक्सीजन प्लांट लगवाया है अब ऑक्सीजन के लिए आप लोगो को किसी प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नही है। योगी सरकार ने प्रत्येक सीएचसी में हेल्थ एटीएम लगवाये हैं जिसमे एक बार में आप लोग निशुल्क 52 प्रकार की जांचे करा सकते हैं। भाजपा सरकार में गरीबो को निशुल्क और अच्छा इलाज मिल रहा है। इस अवसर पर प्रभारी डॉ मुकेश कुमार, अनितेश सिंह, प्रेम चंद्र, राजबहादुर, डॉ सागर सिंह, नीरज गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे विधायक

सोमवार विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जैतपुर में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने बाढ़ से प्रभावित करीब 190 लोगों को राहत सामग्री वितरित की एवं उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
श्रीकान्त कटियार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को बताया कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राहत बचाव कार्य व राहत सामग्री वितरित की जा रही है।जिला प्रशासन पूरी तरीके से आपकी मदद करने के लिए मुस्तैद है और मैं स्वयं प्रतिदिन बाढ़ से प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर रहा हूं। किसी भी जरूरत के लिए आप लोग मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं निश्चिन्त रहंे, आपकी त्वरित मदद की जायेगी।

जमीनी विवाद में एक गिरफ्तार

जमीनी मामले को लेकर भाइयो के बीच चले आ रहे विवाद के चलते हुई मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा के निरुद्ध कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम जियाखेड़ा में भाइयों के बीच काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। सोमवार को उक्त मामले को लेकर भौजाई राम जानकी व देवर पंचम लोधी पुत्र गया प्रसाद के मध्य कहा सुनी के बाद मार पीट हो गयी। पीड़िता राम जानकी की शिकायत पर पुलिस ने पंचम लोधी को शांतिभंग की धारा में निरुद्ध कर कानूनी कार्यवाही की है।

विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्मार्टफोन

बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए, ताकि वे अपनी पढ़ाई को डिजिटल रूप से और बेहतर बना सकें।
जानकारी के अनुसार तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को सुमेरपुर स्थित बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त कराने एवं पढ़ाई को डिजिटल रूप से बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन कर स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश सिंह बाबा ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं जहाँ उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़ेंगे। वहीं इन स्मार्टफोन के माध्यम से वह तकनीकी जानकारी हासिल कर सकेंगे, जो उनके भविष्य व सफलता में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर हिंदी के प्रवक्ता डॉ० लखन सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार की योजना छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा की ओर की ओर अग्रसर करना है। इसी उद्देश्य के चलते इन स्मार्टफोनो का वितरण किया जा रहा है। ताकि वह इन स्मार्टफोनो के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा हासिल कर सके और जीवन में आगे बढ़ सके, महाविद्यालय प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर 642 छात्र-छात्राओं जिन में 206 छात्राएं तथा 436 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ० शेर बहादुर सिंह, प्रबंधक नागेंद्र सिंह, बब्लू सिंह, हरिगोविंद शर्मा, अमित मिश्रा, डाॅ० स्वर्णिमा सिंह, रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नवीन गंगा पुल से युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

कानपुर कैंट के एक युवक ने सोमवार दोपहर को नवीन गंगा पुल पर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक, 35 वर्षीय राहुल यादव, जो फेथफुलगंज का निवासी है, सुबह करीब 11 बजे स्कूटी से पुल पर पहुंचा। उसने अपनी स्कूटी फुटपाथ के किनारे खड़ी की और अचानक पुल की रैलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। इस घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने तुरंत गंगाघाट कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। राहुल के परिजनों को भी सूचित किया गया, लेकिन वे इस कदम के पीछे के कारण को नहीं समझ सके। पुलिस ने बताया कि राहुल के परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर गंगा में उसकी तलाश करने की कोशिश की।

सड़क-नाली की गुहार लगा रहे वार्ड नं0 25 के निवासी

गंगाघाट नगरपालिका के वार्ड नंबर 25, भातू फार्म गायत्री नगर स्थानीय निवासी अमर श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड नंबर 25 में देवकी नंदन से नंद किशोर पटेल तक लगभग 150 मीटर, सरोज मिश्रा से अमरनाथ श्रीवास्तव तक 30 मीटर, और देवेन्द्र पटेल से पंकज श्रीवास्तव व राकेश शर्मा के घर तक लगभग 150 मीटर तक कोई सड़क या नाली नहीं है। इस वजह से घरों का पानी हमेशा जमा रहता है, जिससे कीचड़ बन जाती है और नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, आए दिन फिसलकर गिरते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगरपालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय और अधिशासी अधिकारी को मौखिक और लिखित शिकायतें दी हैं। इस समस्या को लेकर विधायक को भी अवगत कराया गया है, लेकिन हर बार यह बताया जाता है कि बजट नहीं है या बोर्ड बैठक में इसे देखा जाएगा। सोमवार को अमर श्रीवास्तव, अमित पटेल, पंकज श्रीवास्तव, राहुल, अनुज मिश्रा, प्रीती, राकेश शर्मा सहित अन्य निवासियों ने तीसरा ज्ञापन दिया है। स्थानीय लोग अब तत्काल समाधान की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उन्हें इस कठिनाई से राहत मिल सके।

विजलेंस टीम ने छापेमारी कर चलाया अभियान

शुक्लागंज क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बिजलेंस टीम ने एक विशेष अभियान चलाया। भोर पहर टीम ने राजधानी मार्ग, सुभाष नगर और चम्पापुरवा में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।छापेमारी के दौरान बिजलेंस टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर बिजली चोरी की गतिविधियों का पता लगाया। जेई विमलेश प्रजापति, मानवीर सिंह, महेंद्र सिंह, आशुतोष तिवारी, और एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद रोहित समेत अन्य सदस्यों ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान टीम ने कुछ व्यक्तियों को पकड़ा, जो अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बिजली चोरी को रोकने के लिए नियमित रूप से चलाया जाएगा। उनका कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से न केवल बिजली चोरी पर रोक लगेगी, बल्कि यह उपभोक्ताओं के लिए भी एक चेतावनी है।

बाढ़ में डूबा वृद्ध, मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव

हाजीपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर के मजरा बहरौला निवासी तेजपाल (62) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण रविवार सुबह घर पर खेतों में भिंडी तोड़ने की बात कह कर निकाला था। जिसके बाद देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा जिस पर भाई कल्लू उसे ढूंढने के लिए खेतों की ओर पहुंचा। जहां रास्ते में भरे बाढ़ के पानी के पास भिंडी से भारी गठरी बंधी मिली लेकिन तेजपाल लापता था। परिजनों ने बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका जाहिर करते हुए हाजीपुर पुलिस चैकी को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी खोजबीन शुरू कराई लेकिन रात तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। वही डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार सुबह पुलिस ने दोबारा गोताखोरों को बुलवाया और उसकी खोज भी शुरू कराई जहां घंटे मशक्कत के बाद शव बाढ़ के पानी से बाहर निकल गया शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शादी का झांसा देकर दुराचार करने का लगाया आरोप

नगर के एक मोहल्ला निवासिनी युवती के मुताबिक बीते 20 सितंबर की रात मोहल्ले का ही युवक विकास उसे बहला फुसला कर कस्बे से दूर जंगल में ले गया। जहाँ शादी का झांसा देकर पूरी रात उसके साथ दुराचार किया और अगले दिन आरोपी ने शादी करने से इंकार करते हुए भाग गया। पीड़िता ने घर पहुँचर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर पीड़िता के माता पिता पीडिता को लेकर आरोपी के परिजनो से शिकायत करने उसके घर गए। जहां घटना की शिकायत करने पर वहां मौजूद आरोपी के परिजनों ने पीड़िता की पिटाई भी की। कोतवाली प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्जकर लिया है।

अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली के दरोगा फूलचंद्र हमराही का संदीप कुमार व प्रदीप कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी मुखबिर की सूचना बाद नगर के मोहल्ला चंदीगढ़ी निवासी अभियुक्त राम प्रकाश यादव पुत्र स्व राम स्वरुप यादव को ग्राम मिहीखेड़ा के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त से एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया है। कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया है।

चोरों ने पार किया लाखों का माल

दही थाना क्षेत्र के दरोगा खेड़ा निवासी राम नारायण पत्नी के साथ घर के बाहर लेटे थे और बेटा दिलीप उर्फ कल्लू दूसरी मंजिल पर पत्नी और बच्चों के साथ लेटा था। रविवार देर रात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और घर में रखी 40 हजार नगदी 100 ग्राम सोने के बने तीन अंगूठी कंगन सहित वाले तोड़िया पायल सहित करीब आठ लाख की कीमत का सामान उठा ले गए जब सुबह बेटा दिलीप नीचे आया तो उसने सामान फैला देख अन्य लोगो को सूचना दी और चैकी पुलिस को सूचना दी है। दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *