सरोजनीनगर:सामान चुरा कर भाग रहे दो चोरों को PNC के सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा,क्लिक करें और भी खबरें

-किया पुलिस के हवाले,सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने दर्ज की रिपोर्टर,कर रही मामले की जाँच पड़ताल

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। शनिवार की देर रात लखनऊ-कानपुर ऐलीवेटेड रोड के निर्माण कर रही पीएनसी के सुरक्षा कर्मियों ने वैगनआर कार से कम्पनी का सामान चुरा कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कम्पनी के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। अमेठी जिले के अढ़नपुर थाना भाले सुल्तान निवासी चन्द्रदेव मिश्रा उर्फ राम जी कानपुर एलीवेटेड रोड का निर्माण कर रही पीएनसी में सुरक्षा अधिकारी पद पर तैनात है।रामजी के मुताबिक शनिवार की देर रात करीब 11:40 बजे बंथरा बाजार के पास स्थित रोड के पिलर संख्या 121के सामने वैगन आर कार सवार दो लोग रुके इसके बाद इन दोनों ने अपनी कार में लोहे का एक स्टूल व दो लोहे के चैनल लोड़ कर लिया और कानपुर की तरफ भाग खड़े हुए लेकिन घटना स्थल से कुछ दूरी पर तैनात कम्पनी के सुरक्षा गार्ड ने यह जानकारी जुनाब गंज तिराहे पर मौजूद अपने अन्य साथियों को दे दी l जुनाबगंज तिराहे के सुरक्षा गार्डो ने कार का पीछा कर उसे थोड़ी दूरी के बाद पकड़ लिया। कार में सवार चोरों की पहचान हर्षित सिंह व अंशुल के रुप में हुई है । सुरक्षा अधिकारी रामजी का यह कहना है कि यह चोर इससे पहले भी पिलर संख्या 51 के पास से लोहे की 15 प्लेटें व 4 स्टूल इसी कार से लेकर फरार हो चुके है, लेकिन तब भागने में सफल रहे थे।

शाहपुर मझिगवां में लगा 89वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर, 4 मेधावियों को दी साइकिल और घड़ी 

-सनातन धर्म के अनुसार कर्मों का पालन नैतिक जीवन की आदर्श संहिता हैं – डॉ. राजेश्वर सिंह

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई का आयोजन कर प्रति सप्ताह एक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाता है और उनसे मिलकर गाँव के विकास सम्बंधित सुझाव भी प्राप्त किये जाते हैं। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत मखदूमपुर कैंथी, मजरा शाहपुर मझिगवां में 89वें आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं गईं।
शिविर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पूरी टीम लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य संसाधन लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंची। इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम को ग्रामवासियों ने सड़क एवं नाली निर्माण, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, हैण्ड पंप, लाइट तथा प्रधानमंत्री आवास जैसी समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया, साथ ही ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले मखदूमपुर कैंथी, मजरा शाहपुर मझिगवां के 2 मेधावियों आयुष साहू (80.6%) तथा अनामिका (77.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों नित्या साहू (87.5%) व आदित्य (77.83%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शाहपुर मझिगवां गाँव के वरिष्ठ नागरिक हीरालाल, राजाराम भारती, ग्राम प्रधान मनोज कुमार लोधी, सेक्टर संयोजक नवनीत वर्मा, नन्द किशोर तिवारी, महावीर, मेडी लाल, सुन्दर लाल, गंगादेई, राजरानी, सरजूदेई, कमला, माधुरी एवं उर्मिला को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी ताराशक्ति रसोई के माध्यम से उपस्थित लोगों को ताजा, पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

विधायक ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, किया मेमू ट्रेनों के बढ़ाए जाने की मांग

डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर लखनऊ – कानपुर मार्ग पर मेमू ट्रेनों के फेरों की संख्या बढाए जाने की मांग की। रेल मंत्री को लिखे गए पत्र में डॉ सिंह ने उल्लेख किया कि कोरोना काल से पहले तक कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर 14 अप और 14 डाउन मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना काल के उपरान्त अब केवल 3 अप और 3 डाउन ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से विद्यार्थी, किसान मजदूर और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सर्वाधिक यात्रा करते हैं। ट्रेनों की कमी के कारण इन यात्रियों को असुविधा हो रही और उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है।

अराजकता और कोलाहल में खोई दुनिया के लिए सनातन धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण का शाश्वत प्रतीक- डॉ. राजेश्वर सिंह

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को ट्वीट कर दुनिया के लिए सनातन को धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण का शाश्वत प्रतीक बताया। डॉ. सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स ( ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा अराजकता और कोलाहल में खोई दुनिया में, सनातन धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण के शाश्वत प्रतीक के रूप में स्थापित है। सनातन धर्म को शांति का शाश्वत किला बताते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा विगत 5,000 से अधिक वर्षों से, सनातन धर्म ने मानवता के मूल स्वरूप को संरक्षित करते हुए अहिंसा और वसुधैव कुटुंबकम का समर्थन किया है। वैश्विक स्तर पर 120 करोड़ से अधिक धर्मावलम्बियों के साथ, सनातन धर्म शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का सन्देश देती सबसे प्रभावशाली शक्ति है।
विधायक ने आगे लिखा सनातन संस्कृति वर्तमान परिपेक्ष्य में धर्म की परिभाषाओं से परे जीवन जीने का एक कालातीत तरीका है। सनातन धर्म केवल आस्था नहीं है – यह एक व्यापक जीवन शैली है। 1500-500 ईसा पूर्व के बीच रचित वेद और उपनिषद विज्ञान, दर्शन और आध्यात्मिकता में गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। ऋग्वेद में प्रकाश की गति का उल्लेख उसकी बेजोड़ वैज्ञानिक दूरदर्शिता को सिद्ध करता है। सनातन के अनुष्ठान ऐसे हैं जहां विज्ञान का साक्षात्कार अध्यात्म से होता है, यज्ञ अनुष्ठान न केवल आत्मा को आलोकित करते हैं, बल्कि वे ग्रह को भी लाभान्वित करते हैं। सनातन धर्म में बतलाये गए कर्म नैतिक जीवन संहिता हैं। सम्पूर्ण विश्व के लिए सनातन का योगदान ज्ञान के पथप्रदर्शक के रूप में है, सनातन संस्कृति वह विरासत है जो समय से परे है,सनातन धर्म के त्यौहार अरबों लोगों को एकजुट करते हैं। प्रकृति की पूजा में गहराई से निहित सनातन का पर्यावरणीय ज्ञान, सहस्राब्दियों तक पृथ्वी की रक्षा का सन्देश देता रहेगा। संघर्ष और संकट के समय में दुनिया को आशा प्रदान करते सनातन मूल्य सत्य, अहिंसा और शांति सामंजस्यपूर्ण भविष्य की कुंजी हैं।

आमने-सामने भिड़ीं मोटरसाइकिलें एक मौत,दूसरा गंभीर

बंथरा के रामदासपुर गांव के पास रविवार शाम करीब 6 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेरांवा थाना मलिहाबाद प्रिंस यादव पुत्र नंदकिशोर यादव उम्र करीब 18 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी32 जेटी 8693 से अमेजॉन कंपनी में नौकरी के लिए आ रहा था। इसी बीच रामदासपुर गांव में सामने से आ रही मोटरसाइकिल संख्या यूपी32पीआर 3765 से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रिंस का शरीर बहुत जख्मी हो गया और ज्यादा खून निकलने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। अनुसार दूसरी मोटरसाइकिल रामदासपुर निवासी निखिल अवस्थी पुत्र भ्रगेष अवस्थी चला रहा था वो भी चोटिल हुआ जिसे परिजनों ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

सड़क बनाने के लिए पार्षद को लोगों ने दिया ज्ञापन,अगली बारिश से पहले लोगों को मिल जाएगा पक्का रास्ता-गीता

रविवार को सरोजनी नगर वार्ड प्रथम के अंतर्गत अनौरा में पेट्रोल पंप के पीछे का रास्ता कच्चा होने के करण कीचड़ में तब्दील सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसके चलते आवागमन बाधित हैं ।स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनो घर से निकलना मुश्किल हो रहा है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते सबसे ज्यादा दिक्कत गर्भवती महिलाएं तथा बीमार लोगों को होती है। इसके अलावा हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइप डालने के लिए को खोदी गई सड़क को मरम्मत नहीं कराया गया स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थनीय लोग काफी संख्या में सरोजनीनगर प्रथम वार्ड की पार्षद गीता देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनको सड़क बनाने का ज्ञापन दिया। इस पर पार्षद गीता देवी ने अगले साल की बारिश आने से पहले सड़क बनाने का दिया आश्वासन, इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधिमंडल लक्ष्मीकांत तिवारी प्रबंधक गोविंद यस इंटर कॉलेज गुजराती न्यू सर्विस के उत्तर प्रदेश राज प्रमुख एवं राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार अर्जुन द्विवेदी, क्षेत्रीय पत्रकार शैलेन्द्र कुमार प्रजापति, सुनील यादव ,मगनलाल यादव, मेवा लाल वर्मा, रविंद्र प्रसाद, धर्मराज यादव ,सुमित यादव, अमित यादव, रामनारायण यादव के आदर्श व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव सोमेश यादव समर सिंह ,ललिता प्रसाद गौतम ,संदीप यादव, संदीप झा, चंद्रभान मौर्य आदि मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *