- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित एक डिग्री कॉलेज से घर जा रही बीए कीं छात्रा के साथ निगोहां के मदाखेड़ा तिराहे के पास एक शोहदे ने छात्रा पर पब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के विरोध जताने पर शोहदे ने उसकी पिटाई कर दी।
छात्रा की चीख सुनकर लोगो को आता देख शोहदा मौके से भाग निकला पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस आरोपी शोहदे पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।निगोहां के एक गांव की रहने वाली छात्रा मोहनलालगंज स्तिथ एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है छात्रा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार दोपहर को वह कॉलेज में छुट्टी होने के बाद घर वापस जा रही थी जब वह मदाखेड़ा तिराहे के पास पहुची तभी गांव का ही आकाश उस पर पब्तियां कसने लगा जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आकाश ने उसका हाँथ पकड़कर छेडख़ानी करने लगा विरोध करने पर मनबढ़ आकाश ने छात्रा की पिटाई भी कर दी शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।
घर पहुची छात्रा ने परिवारीजनों को आपबीती बताई जिसके बाद देर शाम परिवारीजनों के साथ निगोहां थाने पहुचकर मामले की तहरीर दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित छात्रा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी शोहदे पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला,सगे भाई घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरिकशगढी गांव के पास लखनऊ से मोहनलालगंज की तरफ जा रही एक कार में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गयी।जिसके बाद अन्दर बैठे सगे भाई मनोज यादव व उसका भाई सनी निवासी भागूखेड़ा थाना मोहनलालगंज घबरा गये ओर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।किसी से तरह से दोनो भाईयो मनोज व सनी ने गेट खोलकर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।जिसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी।इस दौरान हाइवे की एक पटरी पर जाम लग गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीजीआई फायर स्टेशन पर सूचना दी।जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड वाहन लेकर पहुंचे कर्मियो ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।घायल दोनो भाईयो को पुलिस इलाज के लिये अस्पताल लेकर गयी।जहां भर्ती कर इलाज जारी है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कार सवार मनोज व उसका भाई सनी घायल हो गया था जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।