टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता ने फैंस के साथ शेयर किए खास पल,नीले समुद्र की खूबसूरती कैमरे में कैद

  • REPORT BY:MAHI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता ने फैंस के साथ मालदीव में छुट्टियों की पुरानी यादें शेयर की।शो उतरन में अपनी आकर्षक भूमिका के लिए मशहूर दिवा के इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी मालदीव की छुट्टियों की कई मनमोहक तस्वीरें शेयर की है। मालदीव की मनमोहक लोकेशन पर टीना सफेद को-ऑर्ड सेट में पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खास तरीके से स्टाइल किया है। तस्वीर में उन्हें अपनी मां के साथ खूबसूरती का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में अभिनेत्री ने अपनी मां मधुमिता दत्ता के साथ शांत नीले समुद्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है। साथ ही तस्वीरों में मालदीव के खूबसूरत नजारों को देखा जा सकता है।

अभिनेत्री टीना दत्ता ने बाल कलाकार के रूप में की फिल्मी शुरुआत

कोलकाता में जन्मी टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता ने पांच साल की उम्र में शो सिस्टर निवेदिता से अपनी शुरुआत की थी  ,वह  बंगाली फिल्म पिता माता संतान के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फिल्मी शुरुआत की।टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता ‘दस नंबर बारी’, ‘चिरोदिनी तुमी जे अमर’, ‘सागरकन्या’ जैसी बंगाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वह ऐश्वर्या राय के साथ रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘चोखेर बाली’ में भी नजर आईं। उन्होंने विद्या बालन और सैफ अली खान की फिल्म ‘परिणीता’ में युवा ललिता की भूमिका निभाई।टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता  ‘दुर्गा’,‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 7’, ‘डायन’ और हाल ही में ‘हम रहे ना रहे हम’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं। 32 वर्षीय टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का भी हिस्सा थीं, जिसमें एमसी स्टेन विजेता बनकर उभरे थे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *