MOHANLALGANJ_NEWS:किसान के खेत में लगे पिलर व तार तोड़े,दी जान से मारने की धमकी,क्लिक कर देखें और भी खबरें

किसान के खेतो में लगे पिलर व तार तोड़ने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्सामऊ के ललूमर गांव मे एक सप्ताह पहले किसान के खेतो मे लगे खंभे व तार उखाड़ कर फेकने के‌ साथ मारपीट की कोशिश व गाली गालौज करने वाले चार नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के सुल्सामऊ मजरा ललूमर गांव निवासी किसान कुलदीप ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसने दस साल पहले अपने खेतो की फसल की आवारा जानवरो से सुरक्षा के लिये पिलर व तारबंदी कराई थी,जिसे 26नवम्बर को छोटेलाल ने अपने बेटो नीरज व धीरज,दीपक समेत अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पिलर व तार गिराने के साथ तोड़ दिये,परिवार के लोगो ने विरोध किया तो मारपीट करने की कोशिश के साथ जान से मारने की धमकी दी थी।जिसके डर से पीड़ित ने शिकायत नही की तो बीते दो दिनो से आरोपी घर आकर धमका रहे है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी हैं।

आरती की शादी को अवध इंटरनेशनल फाउंडेशन ने तीस हजार की मदद

मोहनलालगंज के मऊ गांव में बड़ी बहन की धूमधाम से शादी की तैयारियों जुटे छोटे भाई की 11 दिन पहले अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी,मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था,जिसने शादी की सारी जिम्मेदारियां उठा रखी थी।अवध इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक अतुल शर्मा को जानकारी मिली तो शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलकर दु:ख की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिलाते हुये शादी के खर्च के लिये तीस हजार रूपये की चेक बहन आरती को सौपीं।ज्ञात हो मोहनलालगज के मऊ गांव निवासी राजेन्द्र द्विवेदी के बेटे सूरज द्विवेदी( 22वर्ष)की बीते 22नवम्बर को अचानक सीने में दर्द उठा तो परिवार लारी अस्पताल लेकर गये,जहां हार्ट अटैक से उसकी अचानक मौत हो गयी थी,सूरज कस्बे की एक फोटो स्टेट की दुकान में काम कर उससे होने वाली आमदनी से उनका पूरा परिवार चलता था,8 दिसम्बर को उसकी बड़ी बहन आरती की शादी थी,जिसकी तैयारियों में वह जोर शोर से जुटा था,लेकिन अचानक उसकी मौत से पिता राजेन्द्र द्विवेदी समेत पूरा परिवार सदमे में चला गया था,परिवार की आर्थिक स्थित ठीक ना होने की जानकारी पत्रकार अखिलेश द्विवेदी ने अवध इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक अतुल शर्मा को दी तो उन्होने बहन आरती की शादी में मदद का बीड़ा उठाते हुये शुक्रवार को मऊ गांव पहुंचकर पीड़ित पिता राजेन्द्र द्विवेदी से मिलकर दु:ख की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिलाये हुये विवाह में खर्च के लिये तीस हजार रुपये की चेक आरती को सौंपी।उन्होने आगे भी परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,राघवेन्द्र तिवारी मौजूद रहें।

बाबू सुंदर सिंह काॅलेज में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार को दो दिवसीय सेमिनार करंट ट्रेंड्स इन एकेडमिक लाइब्रेरीज का शुभारंभ किया गया। सेमिनार का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया राजा राम मोहन रॉय लाइब्रेरी फाउंडेशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ।सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. अजय प्रताप सिंह निदेशक जनरल राजा राम मोहन रॉय लाइब्रेरी फाउंडेशन व आईपीएस कविंद्र प्रताप सिंह ने कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह व उपाध्यक्ष रीना सिहं की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया।वक्ताओं ने लाइब्रेरी से जुड़े बदलावों के बारे मे अपनी बात रखी।सेमिनार में अमित कुमार यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक इंटरनल इंजन का विमोचन किया गया।सेमिनार में 300 लोगो ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई।सेमिनार का समापन आज किया जायेगा।इस मौके पर प्रयागराज हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अर्चना सिंह,प्रोफेसर बाल चंद्र यादव, प्रोफेसर बबीता जायसवाल,डॉ प्रवीश प्रकाश, डॉ के एल महावार, डॉ सुनील गोरिया , निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला, डॉ धीरेंद्र कुमार मौजूद रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *