LUCKNOW:सचिवालय संघ सचिव ने अतिशीघ्र चुनाव के लिए लिखा पत्र,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • -प्रेम शर्मा-

लखनऊ। लम्बे अंतराल से लम्बित उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर सचिव ओेकांर तिवारी ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र लिखकर अतिशीघ्र चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा है। सचिवालय संघ चुनाव को लेकर लगातर उठ रहे प्रश्नों के जबाब में सचिवालय संघ के सचिव ने अपर मुख्य सचिव को लिखित पत्र में कहा है कि अगर किसी तरह की असुविधा हो रही है तो इसके लिए संघ को अधिकृत कर दे ताकि चुनाव को लेकर उठ रहे प्रश्नों का जबाब दिया जा सकें।ओंकार तिवारी द्वार लिखेे गए पत्र में कहा गया है कि सचिवालय संघ कर्मचारी नियमावली के अनुकूल काम करने के लिए बाध्य है। संघ की कार्यकारिणी चुनाव के लिए संघ के नामित चुनाव अधिकारी की कार्रवाई को निरस्त करते हुए सचिवालय प्रशासन अनुभाग एक के समस्त मान्यता प्राप्त संघो की कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए सुरजन सिंह विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग सेवानिवृत्त को चुनाव अधिकारी नामित किया गया था। लेकिन नामित चुनाव अधिकारी द्वारा छह माह तक कतिपय कारणों से कोई कार्रवाई नही की गई। इसके उपरान्त राजीव कुमार विशेंष सचिव को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। गत वर्ष 2021 के उत्तरार्ध में चुनाव अधिकारी द्वारा समस्त संगठनों के सदस्यों की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है। लेकिन उसके पश्चात न तो अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया और न ही चुनाव की कार्रवाई की गई। उ.प्र. सचिवालय सेवा संगठन की समन्वय समिति द्वारा कई बार चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने का अनुरोध किया जा चुका है। श्री तिवारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में संघ की निष्ठा एवं कर्मचारी संघ सेवा नियमावली में सवाल उठाना लाजिमी है,ऐसी स्थिति में चुनाव प्रक्रिया अतिशीघ्र कराया जाना उचित होगा।

प्रबुद्ध सम्मेलन में महापौर संयुक्ता भाटिया ने रखा विगत 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड

प्रबुद्ध सम्मेलन में महापौर संयुक्ता भाटिया ने रखा विगत 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सभी लखनऊ के देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगी अपने लखनऊ ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में भारत के सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है यानी आप अपना लखनऊ नंबर एक बन गया जिस पर हमें डेढ़ करोड रुपए का पुरस्कार राशि भी प्राप्त हुई। यहां ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्य का ही परिणाम है। इसके लिए मैं माननीय मोदी जी, शेर ए हिंद माननीय राजनाथ सिंह जी, माननीय योगी जी, और हमारे मंत्रियों सहित लखनऊ के सभी विधायकों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं और आप सब का आभार जताती हूँ। वास्तव में आप सब ने देखा होगा कि लखनऊ में विगत 5 वर्षों में बहुत बदलाव आया है । स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ ने 5 वर्षाे में 269वें पायदान से लंबी छलांग लगाते हुए 17वें पायदान की रैंकिंग प्राप्त की है।स्वच्छ वायु रैंकिंग में देश में नंबर वन बने। पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को दस हज़ार रुपये का लोन देने के मामले में हम पूरे देश में नंबर वन पर है। मुंबई के प्रख्यात बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम का 200 करोड रुपए के बांड जारी कराकर हमने लखनऊ का डंका विश्व के आर्थिक जगत में बजाया है। इससे हमारी छवि वैश्विक स्तर पर सुधरी है। लखनऊ ने देश में होने वाले रैंकिंग में विगत 5 वर्षों से लगातार अवार्ड प्राप्त किए हैं यह हमारी सुधरती व्यवस्था को दिखाता है। जहां एक और भारत के रक्षा मंत्री और हमारे सांसद माननीय राजनाथ सिंह जी ने लखनऊ को बहुत सौगातें दी हैं उन्होंने लखनऊ को पुलों का शहर बना दिया है लखनऊ में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कई कार्य किए हैं वहीं नगर निगम द्वारा हम मूलभूत सुविधाओं के साथ ही लखनऊ का ष्इज ऑफ लिविंग स्टैंडर्डष् को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इज ऑफ लिविंग स्टैंडर्ड दिखाएगा लखनऊ रहने के लायक कितना अच्छा शहर है। विगत 5 वर्षों में नगर निगम लखनऊ ने विकास के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है। नगर निगम के द्वारा विगत 5 वर्षों से हमने 25 सौ करोड रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया है। दो हज़ार के आसपास अवैध दूध डेयरीयों को बाहर किया है। कई कल्याण मंडप और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण हुआ है साथ ही 740 में से 630 खुले कूड़ा घरों के समाप्त कर हमने वहां फुलवारी विकसित की है। दस हज़ार से अधिक खाली प्लांटों से कूड़े को हटवाया है शहर के प्रमुख बाजारों में नाइट स्लीपिंग कार्य भी हो रहा है और अत्याधुनिक मशीन द्वारा रोड की सफाई हो रही है। 600 से अधिक गाड़ियों से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है शहर के विभिन्न स्थानों पर 84 कॉम्पेक्टर लगाए गए हैं और 20 अंडरग्राउंड बिन भी लगाए गए।महापौर ने आगे कहा कि विगत 5 वर्षों में हमने जनता पर कोई भी नए कर का बोझ नहीं डाला है और नाही गृहकर को बढ़ाया है। ओटीएस योजना के माध्यम से हमने जनता के बकाए 48 करोड़ के ब्याज को माफ कर जनता को ब्याज के मकड़जाल से मुक्ति दिलाई है। स्वगृहकर प्रणाली को ऑनलाइन कर दिया है जिससे आप मात्र 10 मिनट में अपने घर का म्यूटेशन कर सकते हैं और आप खुद तय कर सकते हैं कि कितना आप पर कितना टैक्स बनता है। इससे आपको बेवजह नगर निगम को चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है। विगत 5 वर्षों में तीन नई गौशालाओं का निर्माण भी किया गया । अपना शहर ओडीएफ़ प्लस प्लस हो गया है। 12 हजार से अधिक व्यक्तिगत शौचालय, 400 से अधिक सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय, 96 एसी/डीलक्स शौचालय, 1,000 से अधिक यूरिनल, महिलाओं के लिए 74 पिंक टॉयलेट का निर्माण किया गया है। लखनऊ वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का उद्देश्य लखनऊ नगर निगम द्वारा लगभग 37 हज़ार नए घरों को पानी की पाइप लाइन से जोड़ा गया है शहर भर में 75 हज़ार मीटर की सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है 13 नए बड़े नलकूपों की स्थापना के साथ 42 नलकूपो को रिबोर किया गया है।महापौर ने आगे कहा कि विगत 5 वर्षों में 2 लाख से अधिक एलईडी लाइटें लगाई गयी है। 5 सौ हाइमास्ट और 4 हज़ार पोल लगाए गए। 5 हज़ार खम्बो पर एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाकर जगमग किया गया, जिससे आपको लखनऊ में लंदन जैसा अनुभव होता है। कोरोना काल मे हमने आठ कम्युनिटी किचन स्थापित करके लगभग अस्सी हजार भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरित किए हैं। 110 बड़े टैंकरों और 600 छोटी सैनिटीजेशन की मशीनों द्वारा हमने प्रत्येक घर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया। ऐसा कोई घर नहीं बचा जहां हमने सैनिटीजेशन का कार्य न कराए हो। महापौर ने आगे कहा कि विकास कार्य और किए गए कार्यों की सूची लंबी है और अभी बहुत से काम करना बाकी है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं देश, प्रदेश और लखनऊ में ट्रिपल इंजन की सरकार आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है। हम लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

वाणिज्य कर की छापामारी ने दूसरे दिन सात करोड़ का अधिग्रहण

प्रदेश स्तरीय दूसरे दिन की करापंवंचकों के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग की 248 टीमों द्वारा जांच की कार्यवाही कुल 75 जनपदों में से 4 चुनावी जनपदों इटावा मैनपुरी मुजफ्फरनगर रामपुर के अतिरिक्त सभी 71 जनपदों में जारी रही राज्य कर विभाग को लगातार मिल रहे इनपुट के अनुसार कई व्यापारियों द्वारा बगैर बिल के माल की बिक्री का काफी मात्रा में टैक्स चोरी करने के कारण यह कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है। कल की जांच से अभी तक संकलित आंकड़ों के अनुसार कुल रुपया 7 करोड़ से अधिक के मूल्य के माल का अधिग्रहण हुआ है। जबकि लगभग तीन करोड़ 19 लाख की धनराशि तत्काल मौके पर कर एवं अर्थदंड के रूप में जमा कराया गया है।सूत्रों के अनुसार करोड़ों का अघोषित एवं अपवंचित माल भी कार्यवाही में पकड़ में आया है जिसकी गणना की जा रही है इस बृहद अभियान में भारी पुलिस बल का सहयोग लिया गया है। राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी राजकीय हित में कर अपवंचन के विरुद्ध इस बड़ी कार्यवाही में  मिनिस्ट्री एस कमिश्नर राज्य कर के निर्देशानुसार अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर सुनील कुमार राय द्वारा समन्वय बनाकर विभाग के सभी संगठनों का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। राज्य के विकास के लिए करापवंचन रोकना  मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। इस अभियान से जहां टैक्स चोरी करने वाले लोगों में भय व्याप्त है।

अभियान के दौरान 28 पशु पकड़े गए

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार विभूति खंड जोन -4 अंतर्गत विनम्र खंड, वास्तु खंड, विराज खंड, चिनहट आदि क्षेत्रों में अवैध डेरी हटाने का अभियान पुलिस बल, प्रवर्तन दल तथा कैटल कैचिंग कर्मचारियों के सहयोग से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे मौके पर कुल 28 पशु जिसमे 3 भैंस,3 बछड़ा ,20गाय,2 बछिया को पकड़कर नगर निगम द्वारा संचालित इस्माइलगंज कांजी हाउस में निरुद्ध किया गया।कुछ पशुपालको द्वारा सर्वाजनिक पार्क में पशुओ को रखकर डेरी व्यवसाय किया जा रहा था जो की अनुमन्य नहीं है।उक्त क्षेत्रों से निरंतर गंदगी फैलाने और गोबर नाली में बहाने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही थी, तथा कई जनसूचना अधिकार, मुख्यमंत्री सन्दर्भ तथा शिकायतों के तहत कार्यवाही भी लंबित थी और चेतावनी तथा नोटिस देने के बाद भी डेरी संचालकों द्वारा डेरी नहीं हटाई गयी थी।माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार नगर निगम आवासीय क्षेत्रों में डेरी व्यवसाय की अनुमति नहीं। नगर निगम लखनऊ द्वारा अधिकतम दो गाय लाइसेंस के साथ पालने की अनुमति है द्यनगर निगम अधिनियम 1959 के अनुसार भैंस को अपदूषण कारक पशु माना गया है अतः नगर निगम लखनऊ द्वारा भैंस पालने की अनुमति नहीं दी जाती है।

आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वधान में आज पूरे प्रदेश में 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने प्रदेश के सभी जनपदों में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उसी क्रम में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक मंडल की तरफ से सभी विभागों के आरक्षण समर्थक संयोजको द्वारा बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर गोमती नगर नगर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर सुबह 8 बजे बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के प्रमुख संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने सभी आरक्षण समर्थक संयोजको को बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था को आगे बढाने के लिए अपना पूर्ण योगदान सदैव देने के लिए संकल्प दिलाया गया सभी आरक्षण समर्थक संयोजकों ने इस बात का भी संकल्प लिया कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम सबको सामाजिक समरसता को मजबूत करना है।आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ,डॉ राम शब्द जैसवारा ,आरपीकेन ,योगेश कुमार, अनिल कुमार, पीएम प्रभाकर, एसपी सिंह ,महेंद्र सिंह, अजय कुमार श्यामलाल, रीना रजक, रामबरन, बिंदा प्रसाद ,लेख राम ,मंजू वर्मा, अनीता ,सुधा गौतम , जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार ,बनी सिंह,  हरिशंकर, राजेंद्र कुमार, आरके राव, प्रेम चन्द्र, जगदीश ,अरविंद ,सुशील एवं एम के अहिरवार सहित अन्य लोगों ने इस अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत बाबा साहब को याद किया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए बाबा साहब किस संवैधानिक व्यवस्था को आगे बढाने में अपना पूर्ण योगदान देने  के लिए शपथ ली।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *